राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में खजरी में विभिन्न प्रतियोगितायें संपन्न विद्यार्थियों ने विज्ञान की विभिन्न विधाओं में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा ==================================================== भारत सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग और मध्यप्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी में आज दैनिक जीवन में विज्ञान और मेरे प्रिय वैज्ञानिक विषयों पर निबंध प्रतियोगिता, विज्ञान आधारित कविता पाठ प्रतियोगिता, रंगोली और विज्ञान प्रश्न मंच के कार्यक्रम संपन्न हुये। कार्यक्रम में कक्षा आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अभिलाषा भांगरे ने बताया कि डॉ.सी.वी.रमन सहित अन्य भारतीय वैज्ञानिकों के व्यक्तित्व और कृतित्व को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने बखूबी जाना। प्रश्न मंच का संचालन श्रीमती निशा सक्सेना, श्रीमती विसालम मसीह, श्रीमती सुशीला गुलवास्कर व श्री दुबे द्वारा किया गया। संस्था प्रमुख श्रीमती अंजलि गद्रे द्वारा इस तरह के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक साइंस के मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया है जिसमें संस्था की ओर से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई है ।