शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर प्रयोगशाला शिक्षक निलंबित ===================================================== जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने, पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम भुम्मा के शासकीय हाई स्कूल के प्रयोगशाला शिक्षक श्री सागर कड़वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रयोगशाला शिक्षक श्री कड़वे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पांढुर्णा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही मोहगांव हवेली के शासकीय डी.के.एम.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संकुल प्राचार्य व अन्य शिक्षकों के साथ प्रयोगशाला शिक्षक श्री कड़वे द्वारा अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच करने और नगर के वरिष्ठ नागरिकों के समझाने के बाद भी अभद्र व्यवहार करते रहने एवं थाना प्रभारी मोहगांव द्वारा शासकीय अस्पताल सौंसर में कराये गये मुलाहजा रिपोर्ट में एल्कोहल होना पाये जाने पर की गई है ।