झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सुदाम कुमार सेन द्वारा दिनांक 30 जून 2023 को एक ख़बर प्रसारित कर बताया गया था कि कसमार के सीएचसी अस्पताल में मरीज़ों से इलाज के लिए पांच रूपए टोकन लिया जाता था। इस कारण से गरीब मरीज़ों को बहुत समस्या होती थी। कई गरीब लोगों ने इस समस्या को लेकर आवाज़ उठाई लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा था। ख़बर को प्रमुखता के साथ बोकारो मोबाइल वाणी में प्रसारित कर इसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,सरकारी अधिकारियों ,सरकारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीणों ,समाज सेवियों व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया। जिसका असर यह हुआ कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ख़बर को संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से पांच रूपए की टोकन समाप्त कर दिया गया । अब वहां मरीज़ों का इलाज निशुल्क हो रहा है। साथ ही अस्पताल के चिकित्सक कक्ष के बाहर कंप्यूटर जनित विज्ञापन लगा दिया गया जिसमे लिख दिया गया है कि संस्थान में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच किया जाता है और ओपीडी पर्ची के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।यह कार्य होने से ग्रामीणों में ख़ुशी है।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिवनारायण महतो ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 23 सितम्बर 2023 को बोकारो मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि गायछन्दा पंचायत के सरईटांड़ के पास सड़क की स्थिति ज़र्जर हो गयी थी। गायछन्दा पंचायत सचिवालय से जरीडीह प्रखंड मुख्यालय जाने वाली यह सड़क पर अक्सर आवागमन होता रहता है। हल्की बारिश होने पर यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इस सड़क से आवागमन होने पर भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं जा रहा था। समस्या हो देखते हुए यह ख़बर मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया और इस ख़बर को पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों सहित पदाधिकारियों के साथ साझा किया गया। जिसका यह असर देखने को मिला कि दिनांक 24 सितम्बर को गिट्टी ,छर्री डाल कर इस सड़क की मरम्मति करवा दी गई। जिससे अब लोग सुचारू रूप से आवागमन कर रहे है।

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो पंचायत से हरक लाल महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 29/06/2022 को उनके द्वारा बोकारो मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनको 2 माह से राशन नहीं मिल रहा है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता जे एम रंगीला ने इस खबर को सम्बंधित अधिकारी तक पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि हरक लाल महतो को 2 माह का राशन मिल गया है। समस्या का समाधान होने से हरक लाल महतो बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।     

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से देव नारायण मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने आज से कुछ दिन पहले एक खबर प्रसारित किया था। खबर में बताया गया था कि चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत गांव से नज़दीक कोयला खदान है जहा पर ट्रक से कोयला ले जाने का काम होता है। साथ ही बताया गया था कि कोयला खदान ट्रक और गाँव वालों के लिए एक ही सड़क था जिससे गांव वाले भी आवागमन करते थे। ट्रक के चलने से सड़क का इतना बत्तर स्थिति हो गया था कि गांव के लोगों को सड़क में चलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता देव नारायण ने मोबाइल वाणी पर चलाया तथा खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि सीसीएल द्वारा गांव के लोगों के लिए एक अलग से 10 फिट का सड़क बनाया गया है जिससे गाँववासियों को सुविधा हुआ है। खबर का असर होने के बाद लोग खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के चंद्रपुरा प्रखंड से देव नारायण ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने 11 मई 2021 को बोकारो मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत में 15 दिनों के अंतराल में ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत विभिन्न कारणों से हो गई है। फ़िलहाल 20 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित है। गाँव में सैनिटाइज़ेशन का कार्य नहीं करवाया जा रहा था। ख़बर प्रसारित करने के बाद वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि जुगनू महतो से बातचीत किया गया। जिसके बाद वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि द्वारा समस्या को ध्यान में रखते हुए गुरुवार(13 मई 2021 )से  गाँव में सैनिटाइजेशन का कार्य आरंभ करवाया। उन्होंने कहा कि पूरे गाँव में सैनिटाइज़ेशन का काम अच्छे से करवाया जाएगा तथा गाँव की कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सारी सूचनाएँ प्रखंड को भेज दी गई है। इसका ज़ल्द ही निदान करवाया जाएगा। 

बहुत से श्रोताओं को जानकारी होगी कि मोबाइलवाणी ने बीड़ी मजदूर और उनकी समस्याएं को लेकर एक मुहिम शुरू की थी. बहुत से श्रमिकों ने इस मुहिम के तहत श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन भी किया था. मोबाइलवाणी ने इन आवेदनों के बारे में श्रम कल्याण विभाग को पत्र लिखा था. जिसमें आयुक्त को सूचित किया गया कि श्रमिकों को बीड़ी मजदूर कार्ड बनवाने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अब उसी पत्र के जवाब में विभाग ने एक पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं. ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से जे एम् रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनहोंने दिनांक 22-09-2020 को एक खबर मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि मनरेगा योजना के तहत बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के चपरि पंचायत अंतर्गत गांव निवासी रोहित महतो को सरकार द्वारा एक बकरी शेड आवंटित किया गया था। साथ ही बता रहे है की उस बकरी शेड को सिर्फ आधा ही निर्माण कर के छोड़ दिया गया था।इस खबर को सामूहिक संवादाता जे एम् रंगीला ने मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया साथ ही व्हटसअप तथा फेसबुक के माध्यम से उच्च अधिकारीयों को समस्या समस्या से रूबरू करवाया। खबर चलने के चार दिन बाद ही असर कुछ इस प्रकार हुआ की अधूरा बकरी शेड का निरमर कार्य शुरू हो गया और आज की तारीख में यह बकरी शेड पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। गांव निवासी रोहित से बात करने पर उनहोंने कहा की उनका यह शेड आधा निर्माण करके छोड़ दिया गया था जिस कारण उन्हें दिकत्तों का सामना करना पड़ता था पर मोबाइल वाणी पर खबर प्रकाशित होने के बाद उनकी यह समस्या का समाधान हो चूका है और अब वो बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ने बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गायछंदा पंचायत के वार्ड नंबर 5, भवांटांड़ के सभी चापाकल ख़राब थे जिस कारण ग्रामीणों को पानी की बहुत समस्या हो रही थी। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत भी की थी परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर संवाददाता शिव नारायण द्वारा दिनांक 3 मार्च 2021 को बोकारो मोबाइल वाणी पर ख़बर चलाया गया और बीडीओ उज्वल सोरेन से व्यक्तिगत रूप में बात किया गया। जिसके बाद दिनांक 6 मार्च 2021 को भवांटांड़ के सभी ख़राब पड़े चापाकलों की मरम्मती करवा दिया गया। अब सभी चापाकलों से पानी अच्छे से आ रहा है इससे ग्रामीणों में खुशी है और मोबाइल वाणी और बीडीओ उज्वल सोरेन के प्रति आभार प्रकट किये है।

दोस्तों, कहते हैं कि अगर कर्म पूरी निष्ठा से किया जाए तो उसका फल जरूर मिलता है. हमें लग रहा है कि हमारी और आपकी कोशिशें रंग लाने लगी हैं. बीड़ी मजदूर और सुलगते सवाल अभियान ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मोबाइलवाणी की पहल के बाद जमुई जिले के भीतर बीड़ी मजदूर कार्ड बनने लगे हैं. इसके साथ ही दूसरा सकारात्मक असर ये हुआ है कि मजदूरों को आवास योजना के तहत राशि का भुगतान होने वाला है... इस सफलता की कहानी आप खुद सुनें बीड़ी मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष शंभू नाथ पांडेय की जुबानी