झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के चंद्रपुरा प्रखंड से देव नारायण ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने 11 मई 2021 को बोकारो मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत में 15 दिनों के अंतराल में ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत विभिन्न कारणों से हो गई है। फ़िलहाल 20 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित है। गाँव में सैनिटाइज़ेशन का कार्य नहीं करवाया जा रहा था। ख़बर प्रसारित करने के बाद वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि जुगनू महतो से बातचीत किया गया। जिसके बाद वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि द्वारा समस्या को ध्यान में रखते हुए गुरुवार(13 मई 2021 )से  गाँव में सैनिटाइजेशन का कार्य आरंभ करवाया। उन्होंने कहा कि पूरे गाँव में सैनिटाइज़ेशन का काम अच्छे से करवाया जाएगा तथा गाँव की कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सारी सूचनाएँ प्रखंड को भेज दी गई है। इसका ज़ल्द ही निदान करवाया जाएगा।