झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से जे एम् रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनहोंने दिनांक 22-09-2020 को एक खबर मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि मनरेगा योजना के तहत बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के चपरि पंचायत अंतर्गत गांव निवासी रोहित महतो को सरकार द्वारा एक बकरी शेड आवंटित किया गया था। साथ ही बता रहे है की उस बकरी शेड को सिर्फ आधा ही निर्माण कर के छोड़ दिया गया था।इस खबर को सामूहिक संवादाता जे एम् रंगीला ने मोबाइल वाणी में प्रकाशित किया साथ ही व्हटसअप तथा फेसबुक के माध्यम से उच्च अधिकारीयों को समस्या समस्या से रूबरू करवाया। खबर चलने के चार दिन बाद ही असर कुछ इस प्रकार हुआ की अधूरा बकरी शेड का निरमर कार्य शुरू हो गया और आज की तारीख में यह बकरी शेड पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। गांव निवासी रोहित से बात करने पर उनहोंने कहा की उनका यह शेड आधा निर्माण करके छोड़ दिया गया था जिस कारण उन्हें दिकत्तों का सामना करना पड़ता था पर मोबाइल वाणी पर खबर प्रकाशित होने के बाद उनकी यह समस्या का समाधान हो चूका है और अब वो बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।