Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मेरी भी आवाज़ सुनो कार्यक्रम के अंतर्गत इस कड़ी में महिलाओं के लिए संपत्ति और भूमि पर अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।महिलाओं के लिए संपत्ति और भूमि पर अधिकार महिलाओं के अधिकार पर चर्चा की गयी है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

झारखण्ड राज्य के बोकारो से जे एम् रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से बात कर रहें हैं। सुरेश महतो कि, इन्होने ने काफी समस्या के बाद श्रम कार्ड बनवाया है लेकिन इन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इनका कहना है की सरकार श्रम कार्ड के नाम पर ठगने का काम की है

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से जे.एम. रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों के कल्याण हेतु ई-श्रम कार्ड योजना चलाई गई है लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। जितेद्र महतो गुंजरडीह नावाडीह बोकारो के रहने वाले है उनको अभी तक ई-श्रम कार्ड कोई लाभ नहीं मिला है।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला, कसमार से सुदाम मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, पंचायत सचिव गीता जी वाद सदस्यों से सहायता मांग रहीं हैं की उन्हें वार्ड सदस्य अपने अपने इलाक़ा के सभी विरधा का नाम और फ़ोन नंबर उप्लब्द्त करवाएं ताकि पेंशन धारकों को असुविधा नहीं हो.

झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला, कसमार से सुदाम कुमार सेन कि,चट्टी की रहने वाली राखीदेवी पति रंगलाल पाल का राशन कार्ड बन चूका है लेकिन फिर भी इन्हें राशन नहीं मिल रहा है। इनके परिवार में इनके अलावा इनके पति और दो छोटी बच्चियां हैं

झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला के कसमार से सुदाम कुमार सेन मोबाइल माध्यम से एक महिला से बात कर। आलोक देवी कसमार छाती से कह रहीं हैं की शौचालय योजना की सुविधा मिली है। गरीब हैं तथा कसमार की सहिया के पास जब भी कोई किसी फार्म में हस्ताक्चर के लिए जाता है तो बिना हज़ार रूपए लिए हस्ताक्चर नहीं करती है। इस पर सुदाम का कहना है की इस गरीब परिवार को शौचालय मिलना चाहिए और सहिया के खिलाफ भी करवाई होनी चाहिए

Transcript Unavailable.