झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ने बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गायछंदा पंचायत के वार्ड नंबर 5, भवांटांड़ के सभी चापाकल ख़राब थे जिस कारण ग्रामीणों को पानी की बहुत समस्या हो रही थी। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत भी की थी परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर संवाददाता शिव नारायण द्वारा दिनांक 3 मार्च 2021 को बोकारो मोबाइल वाणी पर ख़बर चलाया गया और बीडीओ उज्वल सोरेन से व्यक्तिगत रूप में बात किया गया। जिसके बाद दिनांक 6 मार्च 2021 को भवांटांड़ के सभी ख़राब पड़े चापाकलों की मरम्मती करवा दिया गया। अब सभी चापाकलों से पानी अच्छे से आ रहा है इससे ग्रामीणों में खुशी है और मोबाइल वाणी और बीडीओ उज्वल सोरेन के प्रति आभार प्रकट किये है।