Transcript Unavailable.

प्रखंड प्रखंड अंतर्गत दारिद पंचायत के दारिद, भंगाट और नीचे कुल्ही कोजरम में 15 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाली चार बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना की आधारशिला बुधवार को पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा व पंचायत समिति सदस्य जोधन भुईयां ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर रखी. उक्त कूप का निर्माण दारिद के लाभुक मुन्ना तुरी, भंगाट के लाभुक शानू मांझी, गुही हेंब्रम और नीचे कुल्ही कोजरम के लाभुक रामचंद्र मांझी के जमीन पर किया जाएगा. एक कूप निर्माण की लागत राशि 3 लाख 80 हजार रूपये है. इस मौके पर वार्ड सदस्य बैजनाथ सोरेन, दिवाकर हेम्ब्रम, संदीप रजवार, बी एफ टी प्रेमचन्द बास्के,  सानू मांझी, गोही हेम्ब्रम, रामचंद्र मांझी, मुन्ना तुरी आदि मौजूद रहे.

Transcript Unavailable.

पेटरवार प्रखंड के पेटरवार पंचायत स्थित जामा बाड़ी में रविवार को वन अधिकार समिति का गठन करने को लेकर उप मुखिया मुक्ता कुमारी की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा के माध्यम से अबुआ वीर दिशोम अभियान 2023 के तहत पेटरवार पंचायत के बेचिरागी राजस्व ग्राम नावाडीह लिए वन अधिकार समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष गणेश महथा व सचिव रिम्पी देवी का चयन सर्वसम्मति से किया गया. जबकि वन अधिकार समिति में चांदनी देवी, संगीता देवी, मंती देवी, हीरामनी देवी, खुशबू देवी, सुनीता देवी, संजय कुमार प्रसाद, उदित कुमार सेठी, नीलेश कुमार सिंह, रवि शेखर प्रसाद एवं कार्तिक कुमार प्रसाद को सर्वसम्मति से सदस्य के रूप में चयनित किया गया. ग्राम सभा की हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत के बेचिरागी गांव नावाडीह में वन अधिकार से संबंधित कार्य किये जायेंगे.

Transcript Unavailable.

प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय में वन अधिकार समिति का गठन करने को लेकर मुखिया निहारिका सुकृति की अध्यक्षता में गुरुवार को एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया. यह ग्राम सभा बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 381 दिनांक 30 सितंबर एवं अंचल अधिकारी पेटरवार के पत्रांक 900 दिनांक 9 अक्तूबर 23 के आलोक में की गई. ग्राम सभा के माध्यम से अबुआ वीर दिशोम अभियान 2023 के तहत वन अधिकार समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष परमेश्वर महतो व सचिव गुड़िया देवी का चयन सर्वसम्मति से किया गया. जबकि इस समिति में अभय महतो, अरविंद कुमार, मो.बसीर , हीरालाल महतो, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, सबिता देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी व शारदा देवी को सदस्य बनाया गया.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.