प्रखंड प्रखंड अंतर्गत दारिद पंचायत के दारिद, भंगाट और नीचे कुल्ही कोजरम में 15 लाख 20 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाली चार बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना की आधारशिला बुधवार को पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा व पंचायत समिति सदस्य जोधन भुईयां ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर रखी. उक्त कूप का निर्माण दारिद के लाभुक मुन्ना तुरी, भंगाट के लाभुक शानू मांझी, गुही हेंब्रम और नीचे कुल्ही कोजरम के लाभुक रामचंद्र मांझी के जमीन पर किया जाएगा. एक कूप निर्माण की लागत राशि 3 लाख 80 हजार रूपये है. इस मौके पर वार्ड सदस्य बैजनाथ सोरेन, दिवाकर हेम्ब्रम, संदीप रजवार, बी एफ टी प्रेमचन्द बास्के,  सानू मांझी, गोही हेम्ब्रम, रामचंद्र मांझी, मुन्ना तुरी आदि मौजूद रहे.