पक्ष विपक्ष की कड़ी संख्या 14 जातीय जनगणना से मिलेंगे वंचितों को अधिकार -एक अभियान मोबाइल वाणी में चलाया जा रहा है. इस सन्दर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार में जातीय जन गणना करवा कर ऐतिहासिक कार्य करते हुए एक लकीर खिंच दिया है जो पुरे भारत ही नहीं विश्व में मील का पत्थर साबित होगा. लोक तंत्र में समान भागीदारी व बराबर अधिकार देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. भारत में पहली बार अंग्रेजी सरकार ने 1931ई. में जातिगत जनगणना करायी थी. जिसमें ओबीसी बड़ा जाति समूह था. अब तक के सरकार जाति गत जनगणना से बचते रहे हैं. झारखण्ड राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार अपने पुरे आबादी का जातिगत जन संख्या की अद्यतन जानकारी से बेखबर है. जिससे यह बात तय है कि आबादी के आधार पर अधिकार व प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है. घिसी पीटी पुरानी आधारों पर आधारित आरक्षण का लाभ जैसे तैसे मिल रहा है. जो संतुलित व न्यायोचित प्रतीत नहीं हो रहा है. मैं जातिगत जनगणना का पक्ष धर हूँ. शीघ्र जाति गत जन गणना होना चाहिए. आरक्षण का रोस्टर तय हो एवं प्रतिनिधित्व का अवसर लोगों को मिले.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को एक समारोह आयोजित कर निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया का विदाई दी गयी. वही पर दूसरी ओर नए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो का स्वागत किया गया. नये बी डी ओ ने पदभार संभाला.
पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत सचिवालय के सभागार में गुरुवार को मोटिया मजदूरों की एक बैठक पंचानन महतो की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 50 किलो वजन का बोरा का लोडिंग -अनलोडिंग चार्ज 3 के जगह 15 रुपये का भुगतान करना होगा. उल्लेखनीय है कि 3 रुपये का जो दर पंद्रह -बीस साल पुराना है इस बीच में महंगाई की जो बढ़ोतरी हुई है उसके अनुरूप सरकार द्वारा बोरा की लोडिंग अनलोडिंग का नया रेट निर्धारित किया गया. कम से कम 3 रुपये की जगह पर 15 रुपये होना आवश्यक है. उपयुक्त निर्णय मोटिया मजदूरों ने सर्वसम्मति लिया और दुर्गा पूजा के बाद मोटिया मजदूर इस नए रेट को लागू करने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे. बैठक को संबोधित करते हुए झारखण्ड आंदोलन कारी इफ़्तेख़ार महमूद, पंचानन महतो आदि ने मजदूरों के हक़ अधिकार की प्राप्ति के लिये संगठित हो कर संघर्ष करने पर बल दिया. बैठक में पेटरवार चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, बुंडू मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिन्हा, महेन्द्र मुंडा, चूमन महतो, उमचरण रजवार सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.
गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गुरुवार को पेटरवार मार्केट कॉम्पलेक्स में एक जेवर दुकान वैष्णवी ज्वेलरी एंड जेम्स का उद्घाटन फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता. बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, धनंजय स्वर्णकार, मुमताज अंसारी, श्रीधर महतो, ओमप्रकाश सहगल, संटू सिंह, लालदेव महतो, रितेश सिन्हा, चंदन सिन्हा, देवनाथ महतो, भोला प्रसाद,पिंटू महतो सहित अन्य आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गोमिया के पूर्व विधायक बबिता देवी ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड़ा पंचायत के लिपिंग टोला में 63 केवीए विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया. जिसके बाद ग्रामीणों के घरों में बाधित बिजली आपूर्ती शुरू हो गई. बिजली आपूर्ति शुरू हते ही ग्रामीणों ने भारी प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर झामुमो कार्य कर्ता सहित ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे.
जंगली हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए बालेश्वर साव के आश्रित को गुरुवार की देर संध्या 6 बजे गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया. मुआवजा राशि के रूप में मृतक के पुत्र ज्योति लाल स्वर्णकार को 3 लाख 75 हजार रूपये का चेक वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराया गया. विदित हो कि विगत 28 अप्रैल 2023 को प्रखंड के गागा जंगल में पशुओं के लिए चारा लाने गए गागा निवासी बालेश्वर साव को एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला था. घटना के समय ही वन विभाग की ओर से मृतक का अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार रूपये प्रदान किया गया था. इस अवसर पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता. बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, मुमताज अंसारी, श्रीधर महतो, ओमप्रकाश सहगल, संटू सिंह, लालदेव महतो, रितेश सिन्हा, चंदन सिन्हा, धनंजय स्वर्णकार, देवनाथ महतो, भोला प्रसाद, पिंटू महतो सहित अन्य आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झारखंड जल छाजन योजना के अंतर्गत समर्पण चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रखंड के कोह पंचायत अंतर्गत काटम कुलही गांव में दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर बुधवार को शुभारंभ किया गया. इस कृषि प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के प्रायोजक कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की ओर से काटम कुल्ही में वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार और वैज्ञानिक डॉ आदर्श श्रीवास्तव ने कृषि विषय पर महिला- पुरुष किसानों को प्रशिक्षण दिया. दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन किसानों को कृषि कार्य करने की वैज्ञानिक विधि बताई गई. कृषि कार्य में रासायनिक खाद के बदले घर में तैयार किया गया केंचुआ खाद का उपयोग करने की सलाह दी गई. वैज्ञानिकों ने केंचुआ खाद बनाने की विधि भी किसानों को बताया और कहा कि केंचुआ खाद बनाने में न्यूनतम लागत व शारीरिक मेहनत लगती है. प्रशिक्षण शिविर के दौरान वैज्ञानिक डॉ नंदना कुमारी, डॉ रूपा रानी व डॉ रश्मि कंडुलना सहित महिला पुरुष किसान उपस्थित थे.
पेटरवार मठटोला के नवयुवक संघ एवं पूजा समिति की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर आगामी 21 अक्टुबर से 24 अक्टूबर तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित पूजा अर्चना का कार्यक्रम किया जायगा.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय पंचायत विकास सूचकांक विषय पर कार्यशाला का आयोजन बीडीओ संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में गुरुवार को किया गया. कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत सचिव और प्रज्ञा केंद्र के बीएलई सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक के रूप में प्रवीण कुमार ने पंचायतों का समग्र विकास एवं पंचायत विकास सूचकांक के विषय पर विस्तार से बताया. बीडीओ श्री महतो ने कार्यशाला में मौजूद सभी विभागों के अधिकारी, पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव आपस में समन्वय स्थापित कर पंचायतों का सतत विकास करने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायतों के सर्वांगीण विकास में ही प्रखंड व देश का समुचित विकास निहित है. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी भरत लाल साव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी दामोदर स्वरूप सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया, विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत सचिव उपस्थित थे.
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पेटरवार के चंद्रपुरा स्थित अपने आवासीय कार्यालय में जनता दरबार लगा कर जनता की समस्याएं सुनी. विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार, कसमार व गोमिया प्रखंड़ों के विभिन्न गाँवों से पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली, पीसीसी पथ निर्माण, कूप मरम्मती, आवास आदि से संबंधित कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की.
