झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारत देश में करीब 15 करोड़ आदिवासी हैं. जो अधिकांश आदिवासी हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि नहीं हैं. हम प्रकृति पूजक हैं. लेकिन अभी तक हमें स्वतंत्र धार्मिक मान्यता यानी सरना धर्म कोड नही मिला है. इसके लिए केंद्र की बीजेपी और कांग्रेस दोनों सरकारें जिम्मेदार हैं.
पेटरवार प्रखंड के दारिद पंचायत सचिवालय में दारीद पंचायत समन्वय समिति की एक बैठक मुखिया गोपाल मुंडा की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. बैठक में मात्र 21 लोग शामिल होने पर मुखिया की ओर से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि आगामी बैठक में संशोधित रिपोर्ट के साथ बैठक में निश्चित रूप से भाग ले अन्यथा इसकी शिकायत उपायुक्त बोकारो से की जाएगी. बैठक के दौरान कई प्रस्ताव लिए गए. लिए गए प्रस्तावों में शिक्षा विभाग के अंतर्गत पंचायत में चल रहे सभी विद्यालयों में शौचालय एवं किचन शेड की मरम्मति करने, एन पी एस जारा कमार टोला में शौचालय निर्माण व हैंडवाश यूनिट का निर्माण, एन पी एस चरक पखना, एन पी एस जारा कमार टोला, एन पी एस खुटाहारा, एन पी एस रजक टोला एवं एन पी एस कोजरम में शिक्षकों की कमी बताई गई. पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्वीकृत पद के अनुसार शिक्षकों का पद स्थापना करने की बात कही गयी. विद्यालयों के प्रधान को निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में मिड डे मील , बच्चों की उपस्थिति, टीएलएम, टीएलई, प्रयास कार्यक्रम आदि का रिपोर्ट ले कर आवें. मुखिया ने सभी विभागों के हेड को अगली बैठक में संबंधित रिपोर्ट लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया. बैठक में पंचायत सचिव, सेविका मालती देवी, गीता देवी, सहिया बसंती देवी, शिक्षक प्रवीण दास गुरु, मदन रजवार, चंद्रकांत करमाली, वकील महतो, संतोष कुमार हेम्ब्रम, बिशु करमाली, कृषक मित्र शंकर प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के सभागार में शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में कार्यरत सहियाओं के साथ समीक्षा बैठक चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ राज ने गत बैठक की समीक्षा किया.
पेटरवार बीडीओ के कार्यालय कक्ष में प्रखंड एमडीएम सह मोनेटरिंग कमिटी की एक बैठक बुधवार को कमिटी के अध्यक्ष सह बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने कमिटी को बताया कि चालु तिमाही के वर्तमान माह में चावल सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में है. द्वितीय तिमाही में एमडीएम कुकिंग कोस्ट हेतु प्राप्त राशि मात्र 44 दिनों का सभी विद्यालयों के सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के खाते में डाल दिया गया है जो पर्याप्त नही है. विद्यालय में बच्चों को मध्यान भोजन ग्रहण करने के लिए शेड निर्माण के लिए पूर्व में ही सूचना दी गयी थी किंतु अब तक एक भी विद्यालय को शेड प्राप्त नही हो सका है. विद्यालय के जिन बच्चों का अब तक जन्म व जाति प्रमाणपत्र नही बन पाया है. इस सन्दर्भ में संबंधित विद्यालय के प्रधान शिक्षक को प्रखंड कार्यालय से समन्वय स्थापित कर शीघ्र जन्म व जाति प्रमाणपत्र बनाने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि प्रखंड अंतर्गत 14 विद्यालयों को रसोई बर्तन हेतु राशि जिला कार्यालय से प्राप्त नही हुआ है. इन विद्यालयों में भी रसोई बर्तन के लिए राशि निर्गत करने के लिए जिला कार्यालय को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. कम्प्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश के कार्य प्रणाली पर एमडीएम मोनेटरिंग कमिटी ने संतोष व्यक्त किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका कुमारी चेतना, एसएमसी अध्यक्ष फिरोज आलम, अजय कुमार मुंडा, संयोजिका चिंतामणि रजवार, सुमन देवी व शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड झामुमो कमिटी की एक बैठक शनिवार को पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो ने की.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत की मुखिया सावित्री देवी के नेतृत्व में रविवार को पंचायत सचिवालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया दीदी, जल सहिया व अन्य लोगों ने पंचायत सचिवालय परिसर में जहां -तहां फैले कचड़े को झाड़ू लगाकर परिसर को साफ किया.
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 बोकारो -रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंडू जंगल के पास साइकिल एवं बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए. घटना के दौरान गुजर रहे आर्मी की एक वाहन ने सभी घायलों को अपनी वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया.
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी के बैनर तले बोकारो में चल रहे अभियान बाल विवाह मुक्त भारत को गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत भवन में डिजिटल एंपावरमैंट फाउंडेशन के तत्वावधान में रिलायंस फाऊंडेशन, यूएसएड के सौजन्य से डिजिटल टूल्स वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, विशिष्ट अतिथि सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया निहारिका सुकृति, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता मुमताज अंसारी ने सेंटर संचालकों के बीच पांच मोबाइल व प्रिंटर का वितरण संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विधायक डॉ महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि डीईफ विगत कई वर्षों से सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओ के आर्थिक स्थिति में सुदृढ़ करते हुए आत्मनिर्भर बनाने कार्य कर रही हैं. इतना ही नहीं स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को जो सेवाएं उपलब्ध कराए जा रही वह बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय पहल है. इस तरह के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सेंटर संचालक कारगर साबित होंगे. इस तरह से डिजिटल ऑनलाईन सभी प्रकार के फॉर्म भरने, पेंशन धारियों को पेंशन लेने के लिए कोसों दूर दूरी तय कर बैंक नहीं जाना पडेगा. जिला समन्वयक सुरेश राम व अंजर रजा ने कहा कि झारखंड में डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन 2014 ई से कई जिलों में डिजिटल सेवाएं एवं लिटरेसी की सेवाएं ग्रामीण स्तरों पर स्थानीय लोगों को सुविधा उपलब्ध कर डिजिटल साउंड लिट्रेट कर रही है. बोकारो जिला के पांच महिलाओं को डिजिटल टूल्स दिया गया. जिसमें चास प्रखंड की सुमित्रा बाला देवी, जारीडीह की बबीता सिंह पेटरवार की निराली बारा एवम रूमा कुमारी आदि शामिल है. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रलाद महतो , मुखिया निहारिका सुकृति, पेटर वार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता साधुचरण गोप, मुमताज अंसारी, निशा कुमारी आदि ने संबोधित किया. मौके पर संटू सिंह. रितेश सिन्हा, चन्दन सिन्हा, सतेन्द्र कुमार, सुदामा महतो , बसंत बिहारी महतो, शैरून निशा पुनम कुमारी, शुशीला देवी , सबिता , माधुरी देवी , रूपा देवी , ऊमा देवी ,सहित कई उपस्थित थे.
विधायक डॉ लंबोदर महतो के निर्देश पर बीडीओ ने 273 पेंशन योजना के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान किया. सैकड़ों की संख्या में पड़े सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के आवेदनों के निष्पादन को ले कर गोमिया विधायक डॉ महतो ने सामाजिक पेंशन योजना के प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिया था. विधायक ने इसके निष्पादन के लिए बीडीओ को भी निर्देश दिया था. क्या था मामला - बता दे कि गत 11 अक्तूबर को विधायक डॉ महतो अंचल कार्यालय में आपदा प्रबंधन के तहत सात लोगों को मुआवजा राशि का स्वीकृति पत्र आश्रितों को प्रदान कर रहे थे. उसी दौरान उलगड्डा पंचायत के उप मुखिया राजू महतो ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा था कि 2 सौ से ज्यादा पेंशन योजना का आवेदन सामाजिक पेंशन योजना प्रभारी पदाधिकारी के कार्यालय में पड़ा हुआ है. विधायक डॉ लंबोदर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक पेंशन योजना के प्रभारी पदाधिकारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए नव पद स्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो को निर्देश दिया था कि सर्वजन पेंशन योजना का जितना भी आवेदन पड़ा हुआ है उसे एक सप्ताह के अंदर डिस्पोजल करें. बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड कार्यालय में लंबित पड़े 273 लोगों का पेंशन स्वीकृत कर दिया.
