विधायक डॉ लंबोदर महतो के निर्देश पर बीडीओ ने 273 पेंशन योजना के आवेदनों को स्वीकृति प्रदान किया. सैकड़ों की संख्या में पड़े सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के आवेदनों के निष्पादन को ले कर गोमिया विधायक डॉ  महतो ने सामाजिक पेंशन योजना के प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिया था. विधायक ने इसके निष्पादन के लिए बीडीओ को भी निर्देश दिया था.  क्या था मामला - बता दे कि गत 11 अक्तूबर को विधायक डॉ महतो अंचल कार्यालय में आपदा प्रबंधन के तहत सात लोगों को मुआवजा राशि का स्वीकृति पत्र आश्रितों को प्रदान कर रहे थे. उसी दौरान उलगड्डा पंचायत के उप मुखिया राजू महतो ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा था कि 2 सौ से ज्यादा पेंशन योजना का आवेदन सामाजिक पेंशन योजना प्रभारी पदाधिकारी के कार्यालय में पड़ा हुआ है. विधायक डॉ लंबोदर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक पेंशन योजना के प्रभारी पदाधिकारी को बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए नव पद स्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो को निर्देश दिया था कि सर्वजन पेंशन योजना का जितना भी आवेदन पड़ा हुआ है उसे एक सप्ताह के अंदर डिस्पोजल करें. बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड कार्यालय में लंबित पड़े 273 लोगों का पेंशन स्वीकृत कर दिया.