Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार  के मैदान में कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा की ओर से शनिवार को करम परब महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, संयुक्त बिहार के पूर्व वित्त मंत्री छत्रु राम महतो, पूर्व विधायक बबीता देवी, केबीसीए पेटरवार के अध्यक्ष अखिलेश्वर केशरिआर, कृष्णा महतो, महादेव डूंगरीआर, शंकर महतो सहित झूमर दल की ओर से पूजा पाठ व आखड़ा वंदना कर संयुक्त रूप से किया गया. इसके पूर्व सैकड़ों महिला-पुरुष ढोल मांदर, नगाड़ा के तर्ज पर करम गीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल से एक जुलुस निकला गया. जुलुस पेटरवार -बोकारो पथ पर प्रखंड कार्यालय के निकट तक पहुंच कर वापस कार्यक्रम स्थल पर आया. जहाँ पर झुमर दल सहित महिलाओं द्वारा जम का करम परब गीत, गहदम झूमर  व पांता नाच किया गया. इन गाँवों के झुमर दल :- पेटरवार प्रखंड के जाराडीह, ओसाम, चंद्रपुरा, झिरके, टकाहा, सदमाकला, अम्बाडीह, कसमार प्रखंड के दुर्गापुर, डुंडाडीह, परसा टांड, गोला प्रखंड के पतरातू, सारला, सावना जारा आदि झूमर दल व करमयती महिला दल की ओर से गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की सफलता में केबीसीए के सभी समाज कमिया लोगों का 

रोजी-रोजगार की तलाश में परदेश गए एक व्यक्ति की मौत दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से परदेश में हो गयी. घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति के मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.  बताया जाता है कि  पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के लेपो गांव निवासी स्व.परणू महतो का पुत्र नरेश महतो (52 वर्ष) रोजी- रोजगार की तलाश में मुंबई के भिवंडी में काम करने के लिए एक सितंबर को गया था. वहां पर ठीकेदार के अधीन आरसीसी फिटर के रूप में कार्य कर रहा था. इसके पूर्व भी वहाँ पर वह काम किया करता था. गत 10 सितंबर को कार्य करने के दौरान वह गिरकर गंभीररूप से घायल हो गया था. उसे सर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटे लगी थी. गंभीररूप से घायल होने के बाद उसे भिवंडी के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उसकी मौत 11 सितंबर को हो गयी. वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रूपये कमाने की बड़ी आशा के साथ घर से निकला था. परिवार को भी आशा बंधाया और यह कह कर निकला था कि कुछ रूपये कमाने के बाद जल्द ही घर वापस आ जाउंगा. जा कर काम ज्वायन भी कर लिया था पर नियति को यह पसंद नहीं था और काम के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और अंततः इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ कर स्वर्ग सिधार गया. बताया गया कि शव वहाँ से ठीकेदार ले कर आ रहा है. संभवत: रात में शव गाँव पहुंचेगा. इस क्षेत्र से रोजी रोज गार की तलाश में लोगों का पलायन करना विवशता है. कमाने की आशा ले कर बाहर जाते हैं और बाहर से रोजी-रोजगार की तलाश में परदेश गए एक व्यक्ति की मौत दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से परदेश में हो गयी. घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति के मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के लेपो गांव निवासी स्व.परणू महतो का पुत्र नरेश महतो (52 वर्ष) रोजी- रोजगार की तलाश में मुंबई के भिवंडी में काम करने के लिए एक सितंबर को गया था. वहां पर ठीकेदार के अधीन आरसीसी फिटर के रूप में कार्य कर रहा था. इसके पूर्व भी वहाँ पर वह काम किया करता था. गत 10 सितंबर को कार्य करने के दौरान वह गिरकर गंभीररूप से घायल हो गया था. उसे सर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटे लगी थी. गंभीररूप से घायल होने के बाद उसे भिवंडी के एक अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उसकी मौत 11 सितंबर को हो गयी. वह अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रूपये कमाने की बड़ी आशा के साथ घर से निकला था. परिवार को भी आशा बंधाया और यह कह कर निकला था कि कुछ रूपये कमाने के बाद जल्द ही घर वापस आ जाउंगा. जा कर काम ज्वायन भी कर लिया था पर नियति को यह पसंद नहीं था और काम के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया और अंततः इलाज के दौरान मौत हो गयी. परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ कर स्वर्ग सिधार गया. बताया गया कि शव वहाँ से ठीकेदार ले कर आ रहा है. संभवत: रात में शव गाँव पहुंचेगा. इस क्षेत्र से रोजी रोज गार की तलाश में लोगों का पलायन करना विवशता है. कमाने की आशा ले कर बाहर जाते हैं और बाहर से शव वापस आता है जिससे परिजनों की स्थिति और भी बदतर हो जाती है. शव वापस आता है जिससे परिजनों की स्थिति और भी बदतर हो जाती है. 

संसाधन केंद्र पेटरवार की ओर से बुधवार को पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2023- 24 प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रखंड के 187 विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इन प्रतिभागियों के बीच दौड़, हाई जम्प, लौंग जम्प, त्रिपाल जम्प, शॉर्टपुट, डिस्क थ्रो, रिलेरेस, बॉलीबॉल, कब्बडी, खो- खो, तीरंदाजी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 ओर अंडर 19 के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। खेलों झारखंड 2023- 24 में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. आयोजित खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों की ओर से सम्मानित किया गया. खेलो झारखंड 2023- 24 को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू सहित 187 विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

मोहर्रम के चालीसवाँ के शुभ अवसर पर प्रखंड के सदमाकला गांव में गुरुवार को शानदार लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मगनपुर, पिरि, जुलसरा, जांगी, पेटरवार सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकरk खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरष्ट्रीय मानव अधिकार संघटन  प्रदेश अध्यक्ष सलीम रजा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी प्रेम व भाईचारगी को बल मिलता है.  इस सफल आयोजन के लिए कमिटी के सदस्य बधाई के पात्र है. मौके पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विजेता टीम को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.  मौके पर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, समीर आलम, सदमाकला मुखिया सावित्री देवी, लालदेव महतो, मो.शाहिद, मो.सादिर, ताहिर, सोनू, शमशेर सहित हुसैनी सेना के सदस्य उपस्थित थे.

लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार के प्रांगण में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री दोनों महापुरुषों की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा ने इन दोनों महापुरुषों की जीवनी एवं कृति पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्वच्छता पर दृष्टिपात करते हुए कहा कि आज हमें महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के नक्शे कदम पर चलने की आवश्यकता है. इस अवसर पर लीला जानकी सेवा सदन  की अध्यक्षा नीलम बक्शी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर प्रसाद  शिक्षक अभिषेक कुमार खन्ना, सुनील दास गुरु, अनीता प्रसाद नायक, नीरा सहगल, मुकेश कुमार, उज्जवल चक्रवर्ती, प्रिया जायसवाल, विकास प्रसाद, शिवचरण महतो, अभिषेक कुमार गुप्ता, आदि उपस्थित थे.

पेड़ गिरने से होटल शिवानी क्षतिग्रस्त, लाखों की हुई क्षति पेटरवार. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ पथ पर थाना क्षेत्र के लेपो गांव के पास स्थित होटल शिवानी के ऊपर बरगद पेड़ का मोटा हिस्सा टूट कर गिर जाने के कारण होटल मालिक और दो कर्मियों को मामूली चोट लगी है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बाल-बाल बच गए. इधर हो रही लगातार हल्की बारिश के कारण बरगद का पेड़ भारी हो गया जो हवा के झोंके से बरगद पेड़ का एक मोटा भाग टूट कर होटल के ऊपर गिर गया. जिसके कारण होटल पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया. जबकि दर्जन से अधिक लोग बाल-बाल बच गए. होटल पर बरगद का पेड़ गिरने के कारण होटल संचालक  बरतु महतो ने बताया कि करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बर्बाद हो गयी. भुक्तभोगी होटल संचालक ने बताया कि मैं दुकान के काउंटर में बैठा था और होटल मिस्त्री खाना बना रहा था जबकि कई कर्मचारी होटल के पीछे साइड में बैठे हुए थे और बरगद पेड़ का एक मोटा भाग होटल के ऊपर गिर गया. कहा कि होटल के ऊपर पेड़ गिरने के कारण होटल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मैं काउंटर से हट कर अपनी जान बचया. हल्की चोट लगी. जबकि होटल कर्मियों को मामूली चोट लगी.

Transcript Unavailable.