गुरु गोष्ठी का आयोजन
विधायक ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति सूची में शामिल करने का उठाया मामला
भारत माला फेज टू वाराणसी से कोलकाता एक्सप्रेस वे के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के लिए शनिवार को कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पचांयत सचिवालय में रैयतों का एक शिविर लगाया गया. शिविर की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया अनीता देवी के प्रतिनिधि बैजनाथ महतो ने की. शिविर में कसमार अंचल के सीआई सह हल्का कर्मचारी जॉर्ज मालतो, एनएचएआई के अधिकारी राजकिशोर ने रैयतों को भूमि अधिग्रहण के नियम एवं रैयतों द्वारा की जाने वाली प्रक्रिया के विषय पर विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि बरईकला रवेन्यु गाँव के क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण किये जाने वाले रैयतों को भू अर्जन कार्यालय बोकारो की ओर से नोटिस पूर्व में ही दिया जा चूका है. उसके अनुसार रैयतों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए भूमि स्वामित्व का कागजात, सत्यापित वंशावली, शपथ पत्र, एलपीसी, बैंक पासबुक, पैन कार्ड की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सहम्मतिपत्र आदि कागजात संलग्न करते हुए भू -अर्जन पदाधिकारी बोकारो के नाम पर आवेदन जमा करना है. रैयतों ने अंचल निरीक्षक व एनएचएआई के अधिकारी के समक्ष कई समस्याएँ रखी जिसकी एक -एक कर जानकारी दी गयी. कुछ रैयतों ने दिए गए सुचना पत्र पर एवं भू अधिग्रहण एवज में दिए जाने वाले मुआवजा दर पर आपत्ति जताया और कहा कि जमीन की महत्ता को देखते हुए मुआवजा का दर बढ़ाया जाय. मौके पर पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो, साधु चरण सिन्हा, भुवने श्वर महतो, कन्हाई राम महतो, केदार नाथ महतो, तुलसी दास मुर्मू, सुमन कुमार महतो, धनेश्वर महतो, चंडीचरण महतो, जगेश्वर प्रसाद महतो, अनंत कुमार सिन्हा, विशेश्वर महतो, कमल महतो, एनएचएआई के अन्य अधिकारी सहित दर्जनों रैयत व ग्रामीण उपस्थित थे.
हाई कोर्ट के जस्टिस ने किया पौध रोपण पेटरवार. हाई कोर्ट ऑफ़ झारखण्ड के जस्टिस आर मुखोपाध्य ने रविवार को बोकारो से वापस रांची जाने के क्रम में पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में कुछ देर रुके. उन्होंने वन विभाग के विश्रामागार परिसर में महोगिनी पौधा का रोपण किया. मौके पर बेरमो अनुमण्डल के पुलिस उपाधीक्षक शतीश चंद्र झा, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विनय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
कुकिंग कोस्ट की राशि के अभाव में एमडीएम संचालन में हो रही है दिक्क़त प्रतिनिधि, पेटर वार पेटरवार. पेटरवार बीडीओ के कार्यालय कक्ष में प्रखंड एमडीएम सह मोनेटरिंग कमिटी की एक बैठक शुक्रवार को की गई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सह मोनेटरिंग कमिटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने की. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने एमडीएम मोनेटरिंग कमिटी की बैठक में बताया गया कि द्वितीय तिमाही में 1.275 क्विंटल चावल प्रााप्त हुुआ, जिसे 178 विद्यालयों के बीच वितरित कर दिया गया. वर्तमान में सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में चावल उपलब्ध है और नियमित रूप से एमडीएम का संचालन किया जा रहा है. प्रथम तिमाही में मात्र 26 दिनों का कुकिंग कोस्ट की राशि ही प्राप्त हुई थी. द्वितीय तिमाही में एक महीना बीत जाने के बाद भी कुकिंग कोस्ट की राशि प्राप्त नही हुई है. राशि के अभाव से माध्यहन भोजन संचालन करने में अध्यक्ष व संयोजिका को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. राशि उपलब्ध कराने के लिए जिला को प्रतिवेदित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि विद्यालय प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति को निर्देशित करने का निर्णय लिया गया कि आधार रहित बच्चों का यथाशीघ्र आधार, जाति प्रमाण पत्र रहित बच्चों को जाति प्रमाणपत्र तथा जन्म प्रमाण पत्र रहित बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनवाने हेतू कार्रवाई करेंगे. के कम्प्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश के कार्य प्रणाली पर एमडीएम मोनेटरिंग कमिटी ने संतोष व्यक्त किया मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, बाल विकास से सोनी गुप्ता, एसएमसी अध्यक्ष सुधीर राम घांसी, अजय कुमार मुंडा, संयोजिका चिंतामणि रजवार, सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी नारायण रजवार सहित अन्य उपस्थित थे.
पेटरवार. सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस आगमन पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक व डीएफओ रजनीश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह को पुलिस के सशस्त्र बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बता दें कि बोकारो दौरा के दौरान कुछ देर के लिए वन विभाग के अतिथिशाला में रुके थे. मुख्य अतिथि के साथ मुख्य न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय-सह- संरक्षक-प्रमुख न्यायिक अकादमी झारखंड न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष झालसा न्यायमूर्ति एस. चन्द्रशेखर, न्यायाधीश झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रभारी न्यायाधीश न्यायिक अकादमी, झारखंड न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद सहित अन्य न्यायाधीश साथ चल रहे थे. सभी ने पेटरवार वन परिसर में मोहोगिनी पौधों का रोपण किया. मौके पर उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, यातायात डीएसपी पूनम मिंज, नव पदस्थापित बेरमो के एसडीएम शैलेश कुमार, एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सहित न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
पेटरवार. यह राज्य सरकार चुनाव में जनता को गुमराह व लोक लुभावन वादा किये कि हमारी सरकार बनाइये हम खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करेंगे. काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती है- उक्त बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने रांची से मधुबन जाने के क्रम में पेटरवार तेनुचौक पर स्थित समाधान कार्यालय में पत्रकारों से बातचित के क्रम में शनिवार को कही. पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि हमारी सरकार ने स्थानीय नीति को प्राथमिकता देते हुए तृतीय व चतुर्थ वर्ग के नौकरियों में विभिन्न पदों पर बहाली किया. वर्तमान सरकार ने जो नीति बनायी उससे यहां के युवक-युवतियों के हक मारने का काम कर रही है. इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर भाजपा नेता लक्ष्मण नायक, सुधीर कुमार सिन्हा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, शांतिलाल जैन, धीरज साहू, संतोष साहू, प्रदीप नायक, अमित महतो सहित दर्जनों भाजपा कार्य कर्ता उपस्थित थे.
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को जिला कृषि विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कोह पंचायत के मुखिया राजेन्द्र रजवार ने की. कार्यशाला में कोह पंचायत के महिला व पुरुष किसानों ने भाग लिया. इस मौके पर प्रखंड कृषि तकनीकी पदाधिकारी लुटवरण महतो ने कृषकों को खरीफ फसल के लिए वैज्ञानिक पद्धति से मडुआ की खेती करने पर बल दिया. कृषि विभाग के अधिकारी ने कृषकों को मडुआ की खेती करने के कई उपाय भी सुझाये. कहा कि मडुआ एक औषधीय फसल है जिसमे डायबिटीज और हर्ट डिजिज के लिए विशेष लाभदायक है. यह भी कहा कि मडुआ की खेती महज 20 सेंटीमीटर बारिश में भी संभव है और इसका बाजार समर्थन मूल्य 38 रुपये किलो है जो किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा. कार्यशाला के दौरान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना और बागवानी योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया. कार्यशाला के दौरान जिप सदस्य प्रहलाद महतो, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, कृषक मित्र सुगन चंद महतो सहित अन्य लोगो ने खरीफ कार्यशाला पर विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, एटीएम रवि कुमार, पैक्स अध्यक्ष, कृषक मित्र व किसान उपस्थित थे.
पेटरवार. लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम, पेटरवार के प्रांगण में प्रार्थना सभा के समय इस क्षेत्र में शिक्षा प्रदीप्त करने वाले इस विद्यालय के संस्थापक, पूर्व चेयरमैन तथा महान समाजसेवी स्व. रघुनाथ प्रसाद बक्शी की 13 वीं पुण्य तिथि श्रध्दा भाव से मनायी गयी. इस अवसर पर स्व. बक्शीजी के सुपौत्र तथा विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने अपने दादा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि समर्पित की. साथ ही इन्होंने कहा कि हमें इनके सपनों को साकार करना है तथा शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय को सर्वोत्कृष्ट बनाना हमारा लक्ष्य है. यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर प्राचार्य अमर प्रसाद, सुनील दास गुरू, कृष्ण कुमार प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, अनंत कुमार सिन्हा, शिव शंकर शर्मा, अभिषेक खन्ना, अभिषेक गुप्ता, रुपेश कुमार, नितेश कुमार, रुकेश, आकाश, उज्जवल चक्रवर्ती, अनिता प्रसाद, नीरा सहगल, कृतिका, कुंती, मोमिता, रानी, संगीता, भानुप्रिया, सुनीता सहित अन्य सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ तथा छात्र-छात्राओं ने उनके तस्वीर पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
पेटरवार स्थित झामुमो गोमिया विधानसभा के प्रधान कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी एवं पार्टी के संस्थापक सदस्य शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सह पार्टी के केंद्रीय सचिव योगेंद्र प्रसाद महतो ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद निर्मल महतो अमर रहें के नारे लगाए गए. दर्जा प्राप्त मंत्री श्री महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो माटी के वीर सपूत थे. झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे. जुल्म, अन्याय और समाज में फैली कुरुतियों के खिलाफ मजबूत आवाज उठाते थे. मौके पर पेटरवार प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश महतो, जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष पेटरवार कृष्णा महतो, राकेश सेठी, मिथिलेश जायसवाल, महानंद मुर्मू, अशोक यादव, बैनी महतो, मिथुन महतो, मनोज यादव, कपिल महतो, लियाकत हुसैन, वकील अंसारी, यदुनाथ महतो, महसनुल अंसारी, मिथिलेश महतो, अशोक नायक, नसीम अंसारी, मनोवर अंसारी, जगदीश यादव, मधुसूदन साव, सरफराज अंसारी, वर्षा टुडू आदि उपस्थित थे.
