पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत को मॉडल के रूप में विकसित करने को ले कर रविवार को सदमाकला सदमाकला पंचायत सचिवालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें केरल (किला ) से आये तीन सदस्यीय टीम के प्रतिनिधि सुमैना एसके, पंचायत राज विभाग के सलाह कार धीरज कुमार महतो व पंचायत सचिव लखी राम बेदिया ने बताया कि झारखण्ड राज्य के कुल 26 पंचायत जिसमें बोकारो जिला के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत (कुल तीन) पंचायत पेटरवार, बुंडू व सदमाकला पंचायत को आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए चयनित किया गया है. जिसके तहत इन पंचायतों को केरल के तर्ज पर मॉडल के रूप में विकसित कर आत्म निर्भर बनाया जायगा. केरला इंस्टिचयूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन (किला )झारखण्ड सरकार को तकनिकी सहायता मुहैया कराएगा. इसी क्रम में सदमाकला पंचायत अंतर्गत स्थित सभी विद्यालय, स्वास्थ्यकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकान, पंचायत भवन सहित सेवाओं से संबंधित अन्य संस्थानों की अद्यतन जानकारी ली गयी. मौके पर पंचायत की मुखिया सावित्री देवी, पंचायत समिति सदस्य आशा देवी, सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव सुदीप झा, जानज्योति संस्था के जीबराइल अंसारी व अनिल कुमार, सदमा कला पंचायत के स्कूल टीचर, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहित अन्य संस्थान के सदस्य उपस्थित थे. बाद में केरल की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्लॉक कॉलनी, गर्ल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण कर जानकारी हासिल की.
पेटरवार. पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ओबरा ग्राम के निकट सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे एक बाइक की टक्कर से ओबरा ग्राम निवासी स्व. बलु महतो का पुत्र शकुंद महतो (55 वर्ष ) की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. बताया जाता है कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के रंगामाटी ग्राम निवासी स्व. मुटर गंझु का पुत्र रुद्रनाथ भोगता (25 वर्ष )और मंटू गंझु के पुत्र रामचंद्र भोगता (40 वर्ष) दोनों चाचा -भतीजा एक बाइक में सवार हो कर पेटरवार से अपना घर रंगामाटी जा रहे थे कि ओबरा गांव के निकट पैदल सड़क पार कर रहे शकुंद महतो क़ो जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे गिर कर तीनों व्यक्ति घायल हो गए. शकुंद महतो क़ो ग्रामीणों ने बाइक पर बैठा कर आनन- फानन इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने जाँच कर मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों क़ो पीसीआर वेन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बाइक सवार रुद्रनाथ को माथा में गंभीर चोटे लगी. जिसे चिकित्सा प्रभारी ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया. जबकि रामचंद्र को मामूली चोट लगी है. मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. पेटरवार पुलिस पहुंच कर मृतक को पोस्ट मार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.
पेटरवार. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और सहयोगिनी बहादुरपुर की ओर से पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा गांव में मंगलवार वार को समूह की महिलाओं के साथ जिला को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सहयोगिनी की फील्ड मोबिलाइजर मंजू देवी ने कहा कि संस्था द्वारा बोकारो जिले के 150 गांवों को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही बाल यौन हिंसा और बाल श्रम के खिलाफ भी सरकार के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाल विवाह के कारण लड़कियां जल्द ही मां बन जाती हैं और मां व बच्चे दोनों को कुपोषण का शिकार होना पड़ता है. लड़कियाँ आगे पढ़ और बढ़ नहीं पा रही हैं. हमें मिलकर इसे रोकना होगा. विकसित भारत के लिए बाल विवाह एक अभिशाप है जो समाज को खोखला कर रही है. कहा कि बाल विवाह जैसे कुरीति को सभी के सहयोग से ही समाप्त किया जा सकता है. इसके लिए कानून भी बनाया गया है. बाल विवाह में शामिल होने वाले सभी लोग जेल जा सकते हैं और उस पर जुर्माना भी लग सकता है. लड़का का 21 वर्ष व लड़की का 18 वर्ष पूरा होने के बाद ही विवाह करने का कानून है. इसके लिए लोगों को संगठित होकर संकल्प लेने की आवश्यकता है. मौके पर महिला समूह की महिलाएं शीला देवी, किरण देवी,सोनी कुमारी,गीता देवी, अनिता देवी आदि उपस्थित थे.
गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक समारोह आयोजित कर आदिवासियों को सम्मानित किया गया. विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने अंग वस्त्र दे कर दर्जनों आदिवासियों को सम्मानित किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो, महेंद्र महतो, दुलाल मुंडा,विपिन मुंडा, दिलीप महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
पेटरवार.पेटरवार स्थित बालिका मध्य विद्यालय के प्रांगण में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता पेटरवार प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार टुडू तथा संचालन सेंगेल सरना धर्म मंडवा प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार मुर्मू ने किया. इसके पूर्व एक रैली भी निकाली गयी. सभा को सम्बोधित करते हुए आदिवासी सेंगेल अभियान के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस का अनुपालन 9 अगस्त 1994 से संयुक्त राष्ट्र ने प्रारंभ किया है. चूंकि 9 अगस्त 1982 को जिनेवा में सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र संघ ने आदिवासीयों के मानवीय अधिकारों पर चर्चा की थी. तत्पश्चात 13 सितंबर 2007 को यूएन ने आदिवासी अधिकार घोषणा- पत्र भी जारी किया है. दुनिया की लगभग 7000 भाषाओं में से 40% भाषाएं विलुप्ति की कगार पर खड़ी हैं. दुनिया भर के आदिवासी नशापान, अंधविश्वास, रूढ़िवादिता, राजनीतिक कुपोषण और आपसी समन्वय की कमी से टूटते, बिखरते, लड़ते- लड़ते मर रहे हैं. भारत देश में आदिवासी (एसटी) के आरक्षण कोटे से 47 लोकसभा आदिवासी सांसद और 553 आदिवासी विधायक हैं. मगर देश में कोई आदिवासी नेतृत्व और आदिवासी आवाज नहीं है. संविधान प्रदत्त अनेक अधिकार हैं. मगर किसी राजनीतिक दल और सरकारों ने अबतक इसे तवज्जो नहीं दिया है. अब तो देश की राष्ट्रपति और मणिपुर की राज्यपाल भी आदिवासी महिलाएं हैं. सही दिशा में एकजुट कदम बढ़ाने से आदिवासी समाज जरूर कामयाब होगा. अतः विश्व आदिवासी दिवस- 9 अगस्त 2023 को समग्रता की दिशा में एक निर्णायक पहल करने की जरूरत है. सभा को मांझी परगना मंडवा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मोहन मार्डी, बोकारो जोनल युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय टुडू, रामजीत बेसरा, बोकारो जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता सोरेन, भुनेश्वर हेम्ब्रम, उलेश्वारी हेम्ब्रम, विशेश्वर मुर्मू, रामप्रसाद सोरेन, संतोष मुर्मू परगना रामकुमार टुडू, सुशील कुमार मांझी ने भी संबोधित किया. सभा में आसपास के गांव से सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे. E
हजारों रुपये मूल्य के समानों की हुई चोरी पेटरवार. पेटरवार न्यू बस स्टैंड में स्थिति सूरज ऑटो इलेक्ट्रिक दुकान सांख्या 10 में मंगलवार की रात्रि में हजारों रुपैये मूल्य के सामानो की चोरी हो गयी. इस सन्दर्भ में दुकान संचालक ने पेटरवार थाने में लिखित आवेदन दिया है. दुकान संचालक पेटरवार थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा ग्राम निवासी नरेन्द्र महतो ने बताया कि मंगलवार की रात्रि साढ़े आठ बजे दुकान लगा कर घर चले गए. आज बुधवार को ज़ब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का दरवाजा का लॉक तोड़ा हुआ है अंदर देखने पर पता चला कि सेल्फ डायनेमो, बैटरी सहित अन्य समानों की चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर लिया गया है. बताया कि अज्ञात चोरो द्वारा 70 -80 हजार रुपैये मूल्य के सामानो की चोरी कर ली गयी. आस -पास में चोरी गए समानों की खोज बिन की परन्तु नहीं मिला.
पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में स्थानीय आदिवासी बालक छात्रावास की ओर से बुधवार को जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता हरिश्चंद्र मरांडी एवं मंच संचालन शिवचरण सोरेन ने किया. इसके पूर्व हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के महिला -पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हो कर एक रैली कार्यक्रम स्थल से निकाली गयी. रैली कार्यक्रम स्थल से निकल कर मुख्य चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय तक गयी और वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची. एक तीर एक कमान आदिवासी एक सामान आदि नारे लगाए गए. कार्यक्रम में बिरसा मुंडा, सिद्धू -कान्हू, तिलका मांझी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मौके पर जम कर रंगा -रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने वर्तमान में आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने, दशा व दिशा सुधारने, सशक्तिकरण, जल, जंगल, जमीन को बचाने आदि विन्दुओं पर चर्चा की गई. इस आयोजन में झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिप सदस्य अशोक मुर्मू, जिप सदस्य सुनीता टुडू, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राधा नाथ मुर्मू, निशा मुर्मू, समाज सेवी मनोहर मुर्मू, रतनलाल मांझी, अरविंद मुर्मू, अकील मरांडी, भगवान दास हेंब्रम, महानन्द मुर्मू, सुनील टुडू, देवप्रसाद मांझी, नामकिशोर मांझी, गुलाब चंद मांझी, मनोहर मुंडा, बिपिन मुंडा, दुलालमुंडा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीशचंद्र मरांडी, उपाध्यक्ष रमेश मुर्मू, रामु सोरेन, सुधीर बेसरा, बीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार टुडू सहित जाहेर सेवा ट्रस्ट बोकारो, आदिवासी छात्र संघ बोकारो आदि संगठनों का सराहनीय योगदान रहा.
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत के मुखिया टोला में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ मनषा की पूजा अर्चना धूम -धाम से मनाने से मनाया जायगा. माँ मनषा पूजा समिति मुखिया टोला के पदाधिकारी व सदस्यों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया है. समिति की ओर से बताया गया कि श्री श्री सार्वजानिक माँ मनषा पूजा महोत्सव के उपलक्ष में आगामी 16 अगस्त बुधवार की रात्रि भव्य माता जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं विशिष्ठ अतिथि पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश गुप्ता होंगे. जबकि 17 अगस्त को उपवास एवं रात्रि में माँ मनषा की पूजा-अर्चना की जाएगी.
पेटरवार. झारखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन सोमवार को रांची से दुमका यात्रा के क्रम में कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए. जहां बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, डीडीसी कीर्तीश्री ने बुके दे कर स्वागत किया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सर्जेन्ट मेजर अजित कुमार झा के नेतृत्व में महिला सशस्त्र बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत की मुखिया निहारीका सुकृति के द्वारा गुरुवार को अपने क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पहुंचकर सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत साड़ी, धोती व लूंगी का वितरण लाभुकों के बीच किया. मौके पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सुहागवती देवी, नागेश प्रसाद, विजय साव, कल्याणी देवी वास्ते बबली साव सहित सोमेश प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, गिरधारी प्रसाद, लाल बाबू प्रसाद, अवध किशोर प्रसाद व लाभुक उपस्थित थे.
