पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के भेलवाटांड निवासी सह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रमेश घांसी (54 वर्ष) का आसामयिक निधन गुरुवार को निवास स्थान पर हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. निधन की खबर पाकर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो मृतक के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. मृतक का अंतिम संस्कार चरगी स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार को कर दिया गया.
पेटरवार. बोकारो के उप विकास आयुक्त कृतिश्री के निर्देश पर जिला नॉडल पदाधिकारी पंकज दुबे व अभिषेक कुमार की टीम ने प्रखंड के पेटरवार, बुंडू, सदमाकला व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण सोमवार को किया. उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियों से पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास करने की आवश्यकता पर जरूरी जानकारी प्राप्त की. सदमाकला पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा ने उन्हें बताया कि पंचायत भवन के एन एच 23 के किनारे बने चहारदीवारी के बगल में दुकान बनाया जाय, पंचायत भवन रोड से प्रखंड कार्यालय तक पीसीसी रोड और पुस्तकालय की मांग रखी. कहा कि चहारदीवारी के पास दुकान का निर्माण होने से पंचायत में राजस्व की वृद्धि होगी और पंचायत का विकास होगा. जिला नॉडल पदाधिकारी ने पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र में एक्स-रे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन की नितांत जरूरी है अगर ये दोनों मशीन उपलब्ध कराया जाता है तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी सुविधा मिल पाएगी. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बड़ा बाबू अतुल घांसी, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर विजय कुमार, पंचायत सेवक राजू डे, सुदीप झा, अजय दास, रोजगार सेवक अनूप कुमार, सुनील दास गुरु
राष्ट्रीय ध्वज पहरा कर दी गयी सलामी पेटरवार. पेटरवार के सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालय, सामाजिक व अन्य संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मंगलवार को मनाया गया. सभी कार्यालय व संस्थानों में अलग -अलग समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी गयी. मौके पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख शारदा देवी, स्वतंत्रता सेनानी पार्क में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ कुंदन राज, कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, जिला परिषद व्यापार परिसर में जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बालिका मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक भागीरथ बक्शी, थाना में थाना प्रभारी विनय कुमार, उर्दू मदरसा, पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व भाजपा कार्यालय (तीनों जगह) में पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ घनश्याम साहू, मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी, प्लस टू उच्च विद्यालय, आजसू के प्रधान कार्यालय व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय (तीनों जगहों ) में विधायक डॉ लंबोदर महतो, वन क्षेत्र कार्यालय में प्रभारी वनपाल विजय कुमार, सामाजिक वानिकी में प्रभारी वनपाल मनोज कुमार, अमृत सरोवर में समाज सेवी लालदेव महतो, पेटरवार पंचायत भवन में मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, बुंडू पंचायत भवन में मुखिया निहारिका सुकृति, सदमाकला पंचायत भवन में मुखिया सावित्री देवी, झामुमो कार्यालय में पूर्व विधायक बबीता देवी, छोटानागपुर मोटर यूनियन में भाकपा नेता पंचानन महतो, भाकपा कार्यालय में अंचल सचिव महेन्द्र मुंडा, सक्सेस कंप्यूटर एंड स्टडी सेंटर में सांसद प्रतिनिधि सुधीर कुमार सिन्हा, लीला जानकी कम्पलेक्स महावीर अस्पताल में पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा ने झंडो तोलन कर तिरंगा ध्वज को सलामी दी.
चुनाव के मद्दे नजर पेटरवार में चेक नाका बना कर वाहनों की जाँच शुरू बोकारो जिला अंतर्गत डुमरी विधानसभा क्षेत्र संख्या 33 में आगामी 5 सितंबर को होने वाले उप चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के पेटरवार में विभिन्न प्रकार के वाहनों की जांच के लिए वन विभाग के पास चेकनाका बना कर वाहनों की जांच शुरू कर दिया गया है. इस दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की ओर से सभी छोटे- बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की भी सघन जाँच की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर गोमिया के सहायक निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व बेरमो के सहायक निर्वाचक निबंधन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने वन विभाग पेटरवार के निकट चेकनाका का निर्माण कर बोकारो जिले में प्रवेश करने वाली हर छोटी- बड़ी वाहनों का जांच करना शुरू कर दिया है. जांच के दौरान पेटरवार के थाना प्रभारी विनय कुमार अपने पुलिस बल के जवानों के साथ चेकनाका पर सक्रिय देखा गया. जांच के दौरान किसी भी वाहन में आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने की सूचना नही है. इस मौके पर प्रखंड और अंचल के कर्मी उपस्थित थे.
पेटरवार. पेटरवार पुलिस ने प्रखंड के सदमाकला पंचायत अंतर्गत चंद्रपुरा जंगल से पेड़ से लटकती हुई करीब 23 वर्षीया युवती का शव सोमवार को बरामद की. शव का शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया है. जंगल में शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन किसी ने इसकी शिनाख्त नही की. पुलिस ने कहा कि शव को बीजीएच के शीत गृह में शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पेटरवार. दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से उनके पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में कुड़मालि भाखि-चारि आखड़ा के एक प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की. प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र दर्जा प्राप्त मंत्री श्री महतो को सौपा. सौपे गए मांगपत्र में कुड़मालि भाषा को संविधान की 8वीं सूची में शामिल करने की मांग की गई. मांगपत्र में कहा गया कि कुड़मालि आदिकाल से कुड़मि जनजाति द्वारा सृजित एवं व्यवहृत की जाने वाली प्राचीन मातृभाषा है. यह भाषा आदिकाल से ही वाचिक स्वरूप में अत्यंत समृद्ध है तथा लिखित स्वरूप में 17 वीं शताब्दी से साहित्य के रूप में भी विद्यमान है और वर्तमान में कुड़मालि भाषा पर 1962 से लेकर अभी तक सैकड़ों शोधपत्र प्रकाशित हुए है तथा झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के सात विश्वविद्यालयो में कुड़मालि की स्नातकोत्तर स्तर तक पठन- पाठन की जा रही है. कुड़मि के पारंपरिक प्रथागत व शासन व्यवस्था के अंतर्गत बाइसी प्रगनैत व्यवस्था के अधीन संचालित है. कहा कि इस समुदाय पर हिन्दू विवाह अधिनियम तथा हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम लागू नही होता है. 12 मासेक 13 परब तथा जनम मरण के संस्कार कुड़मालि नेगा चारि से होता है. कुड़मी की संख्या एक करोड़ से अधिक है. जागरूकता के अभाव में पुरखैनी मातृभाषा कुड़माली को जनगणना डाटा में भी समुचित रूप से दर्ज नहीं किया जा सका है. कुड़माली को द्वितीय राजभाषा के रूप में मान्यता दिए जाने के बाद भी पल्ल्वीत पुष्पीत होने का समुचित अवसर प्राप्त नहीं हो पाया है. कुड़माली के सर्वागीन विकास के लिए इसे संविधान की 8वीं सूची में शामिल करने की मांग की है. इस मौके पर दीपक पुनरिआर, अखिलेश्वर केशरियार, अनंत कँहाड़आर, जगरनाथ महतो, माथुर महतो, जगेश्वर महतो, तालेश्वर महतो, मणिलाल बसरियार, गंगाधर महतो, दुर्गाचरण कडुआर, रामु महतो, कृष्णा महतो, मिथुन कुमार महतो, प्रहलाद महतो, रूपलाल महतो सहित रांची, रामगढ, बोकारो के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
पेटरवार. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पेटरवार तेनुचौक स्थित समाधान कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 5 सितंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए डुमरी जा रहे थे. इसी क्रम में कुछ देर के लिए पेटरवार में रुके थे. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान व स्वागत किया. इस मौके पर अविभाजित बिहार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री सह गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, डॉ सुरेंद्र राज, लक्ष्मण कुमार नायक, शांतिलाल जैन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी, अनिल स्वर्णकार, संजय सिन्हा, अर्जुन हेम्ब्रम, सेवा गंझू, मनसा मरांडी, देव नारायण प्रजापति, रितेश सिन्हा, यदुनंदन जायसवाल, राजेश पांडेय, मुकेश ओझा, अकील मरांडी, प्रदीप कुमार नायक, राजेश नायक, पिंटू महतो, पंकज कुमार सिन्हा, रौशन खन्ना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पेटरवार. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला अपर समाहर्ता सादात अनवर की ओर से प्रतिनियुक्ति विजुअल एनालिसिस सुभाष कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर सूर्य भूषण कुमार की ओर से गोमिया विधानसभा के मतदान केंद्रों भ्रमण कर मतदाता सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 240, 254 और 255 डोर टू डोर जाकर पन्ना वैरिफिकेशन कार्यो की जांच- पड़ताल की. प्रतिनियुक्त कर्मियों ने बीएलओ से नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता सूची से नाम हटाने व नाम सुधार कार्य आदि की जानकारी प्राप्त किया. निरीक्षण के दौरान बीएलओ की ओर से किये जा रहे कार्यो को देखते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर बीएलओ मंजू देवी , पेटरवार के कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार सहित अन्य शामिल थे.
पेटरवार. प्रखंड के पतकी पंचायत अंतर्गत ढेकी टांड में मंगलवार को वन अधिकार कानून 2006 के तहत ग्राम सभा की गई. जिसकी अध्यक्षता सरोधर मांझी ने की. ग्राम सभा के दौरान गांव के वन क्षेत्र के सिमाना में ग्राम सभा के द्वारा अधिसूचना का साइन बोर्ड सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में गाड़ा गया. प्रखंड प्रभारी आशा हांसदा ने कहा कि ग्राम सभा के अनुमति के वगैर इस जंगल में आग लगाना, पेड़ काटना, वन्य जीवों व जैव विविधता को नुकसान पहुंचाना सख्त मना है. कहा कि अगर ऐसा करते हुए लोग पकड़ें जाएंगे तो ग्राम सभा की ओर से उसे दंडित किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर काफी संख्या में वन क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीण शामिल थे.
पेटरवार. करम परब जडुआहि पेटरवार में आयोजित करने को ले कर अखिलेश्वर केशरिआर के पेटरवार स्थित आवास में कुड़मालि भखिचारि आखड़ा की एक बैठक शुक्रवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता भुनेश्वर हिन्दइआर ने की. मंच का संचालन कृष्णा टिडूआर ने किया. बैठक का आरंभ वंदना कर किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 सितम्बर को पेटरवार स्थित प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में केबीसीए की ओर से करम जडुवाही कार्यक्रम का आयोजन वृहद रूप से किया जायगा. कार्यक्रम की रूप रेखा के लिए वक्ताओं ने अपना -अपना प्रस्ताव दिए. तैयारी समिति का गठन किया गया. उसके बाद मुख्य रूप से उपस्थित कुड़माली के इतिहासवेता दीपक पुनरिआर ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए युवकों को कार्य भार देते हुए जवाब देही सौंपा. मौके पर अखिलेश्वर केशरिआर, प्रहलाद हिन्दइआर, दुर्गा चरण काडूआर, अखिलेश्वर महतो, बेनीलाल, रामु, राजू कुमार, उमेश, नन्दलाल, ठाकुरदास, अरबिंद, मिथलेश, देव कुमार, पिंटू कुमार, गोपाल, अर्जुन, रंजीत कुमार, मनसु, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
