पेटरवार. पेटरवार महावीर हॉस्पिटल की ओर से मंगलवार को स्थानीय मठ टोला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में एक फ्री आई कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें 25 नेत्र रोगियों की निःशुल्क जाँच की गयी. मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार सिंन्हा, चिकित्सक डॉ नारायण दत्त गुप्ता, डॉ प्रदीप गुप्ता, टेक्निशियन सलमा खातून, सुभाश्री राय, आफताब अंसारी, गणेश रजवार, सोमेश कुमार प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा.
पेटरवार. पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित विशेश्वर धाम मंदिर में चंद्रयान 3 की सफलताको ले कर बुधवार को पूजा- अर्चना की गई. इस अवसर पर विशेश्वर धाम मंदिर समिति के अध्यक्ष अजीत लोहानी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता पूरे विश्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभरेगा. सचिव पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि आज पूरा देश खुशी से झूम उठा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा. चंद्रयान 3 को चांद में तिरंगा लहराएगा। इसी को लेकर बुधवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई. मौके पर विवेक कुमार सिन्हा, अंकित कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, सुमित श्रीवास्तव, विकास कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
पेटरवार के खत्री मुहल्ला में आगामी 19 सितंबर से शुरू होने वाली पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री गणेश पूजनोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल को मूर्तरूप देने के लिए अभी से ही कारीगर अपने कार्य में लग गए है. पांच दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान 19 सितंबर को पूजा आरंभ, 20 को झांकी की प्रस्तुति, 21 को नृत्य का आयोजन, 22 को भक्ति जागरण की प्रस्तुति व 23 को नगर भ्रमण व मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. पूजनोत्सव का सफल आयोजन के लिए एक कमिटी का गढ़न किया गया है जिसमे अध्यक्ष अनूप कुमार सेठी, उपाध्यक्ष काजू कुमार, सचिव रूपक राज सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष सचिन कुमार सेठी व रेशव विश्वकर्मा के अलावे कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया है. पेटरवार के खत्री मुहल्ला में आगामी 19 सितंबर से शुरू होने वाली पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री गणेश पूजनोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल को मूर्तरूप देने के लिए अभी से ही कारीगर अपने कार्य में लग गए है. पांच दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान 19 सितंबर को पूजा आरंभ, 20 को झांकी की प्रस्तुति, 21 को नृत्य का आयोजन, 22 को भक्ति जागरण की प्रस्तुति व 23 को नगर भ्रमण व मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. पूजनोत्सव का सफल आयोजन के लिए एक कमिटी का गढ़न किया गया है जिसमे अध्यक्ष अनूप कुमार सेठी, उपाध्यक्ष काजू कुमार, सचिव रूपक राज सिंह, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष सचिन कुमार सेठी व रेशव विश्वकर्मा के अलावे कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया है.
लूट, झूठ,भ्रष्टाचार और विज्ञापन पर सवार हेमंत सरकार को अब गद्दी छोड़ देना चाहिए क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार के खिलाफ जो जमीन खरीद- बिक्री की डीड के मामले को मीडिया के समक्ष सार्वजनिक किया है वह बिल्कुल एक अपराधिक मामले की पुष्टि करता है -उक्त बातें आदिवासी सेंगल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने शनिवार शाम को पेटरवार मेन रोड स्थित प्रभात होटल एंड रेस्टुरेंट में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा. कहा उसमें सोरेन परिवार ने अपना नाम, पिता का नाम और स्थान आदि का नाम बदलकर दर्जनों डिड बनाए हैं. ऐसी स्थिति में एक भ्रष्ट और फ्रॉड करने वाले परिवार द्वारा संचालित सरकार यदि जनता और जनतंत्र पर जबरन काबिज रहती है तो यह बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण और राष्ट्रहित के खिलाफ होगा. आदिवासी सेंगेल अभियान इसका विरोध करती है और मांग करती है कि इस मामले पर जांच व अविलंब कार्रवाई हो अन्यथा आदिवासी सेंगेल अभियान जनहित में एक जनहित याचिका दायर करने के लिए बाध्य हो सकती है. मौके पर केंद्रीय संयोजक सुमित्रा मुर्मू, प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू, रामकुमार मुर्मू, ललिता सोरेन, उलेश्वरी हेमब्रम, संतोष मुर्मू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सड़क हादसा में मृत पेटरवार थाना अंतर्गत चरगी गांव निवासी स्व राजेश महतो के पुत्र धनंजय कुमार महतो (22 वर्ष) का शव रामगढ से पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को जैसे ही गांव में पहुंचा. वैसे ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. एकलौता कमाऊ पुत्र का शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. चरगी गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया. अपने एकलौते कमाऊ पुत्र की लाश को देखकर विधवा मां कुंती देवी और पत्नी आरती देवी बार- बार बेहोश हो जा रही थी. बताया जाता है कि युवक शुक्रवार की रात्रि में एक बाइक पर सवार होकर हजारीबाग जिला के तापिन से अपना घर चरगी आ रहा था कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर के पास रात्रि साढ़े 8 बजे एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी. मृतक का अंतिम संस्कार चरगी ग्राम स्थित अम्बागढ़ा श्मशान घाट पर शनिवार को कर दिया गया.
सावन मास की अंतिम सोमवारी पर पेटरवार के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया. ब्लॉक कॉलोनी स्थित विशेश्वर धाम मंदिर, खत्री मुहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर, थाना के निकट गंगेश्वर महादेव मंदिर, मेलाटांड के निकट बुढ़वा महादेव मंदिर, टाकाहा शिवमंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. वही दूसरी ओर सावन माह की अंतिम सोमवारी पर पेटरवार प्रखंड के विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं की ओर से कलश यात्रा में रजरप्पा से जल उठाकर आने के क्रम में पूर्व विधायक बबीता देवी ने पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय के निकट सैंकड़ों श्रद्धालुओं के बीच फल, शरबत एवं बिस्किट आदि का वितरण किया. उन्होंने सभी को अनुष्ठान की शुभकामनाएं दी. बबीता देवी ने कहा कि सावन माह में अंतिम सोमवारी का खास महत्व होता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में शामिल होने एवं श्रद्धालुओं की सेवा से मन को असीम शांति व आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है. इसी कड़ी में नवयुवक कांवरियां संघ उतासारा की ओर से एक कांवड़ यात्रा निकाली गई जो रजरप्पा से जल लेकर पैदल उतासारा पहुंचे और जलाभिषेक किया गया.
भारतीय उपग्रह अनुसंधान संस्थान (इसरो) के वरिष्ठ तकनिकी सहायक शिवशंकर बेसरा का पेटरवार में आदिवासी समाज की ओर से मंगलवार को पुष्पगुच्छ व चंद्रयान 3 का प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. वे बेंगलोर से चल कर बोकारो जिला अंतर्गत जरीडीह प्रखंड के बेलडीह स्थित भूटकाटांड जाने के क्रम में कुछ देर के लिये पेटरवार तेनु चौक में रुके थे. जहाँ पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया गया. इसरो के तकनिकी सहायक श्री बेसरा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र से बहुत सारे लोग भागीदारी लेंगे तो आनंद और गौरव की अनुभूति होगी. कहा कि अपने काम को निरंतर तब तक करते रहें जबतक सफलता नहीं मिल जाती है. इन्होने कहा कि चंद्रयान 3 के पूर्व भी 1 और 2 में भी काम किया था. आज जो सफलता मिली है यह एक अथक प्रयास का फल है. कोई भी व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए. सफलता किसी भी क्षण मिल सकती है, आवश्यकता है कि सही रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते रहें. यह सफलता पुरे देश की सफलता है. यह गौरव का क्षण भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, महानन्द मुर्मू, महेश्वर मुर्मू, हरिनारायण बेसरा, रमेश मुर्मू, बीरेंद्र किस्कू, राजू मुंडा संतोष हांसदा, अनिल मुर्मू, वकील मुर्मू, सुधीर बेसरा, राजेश किस्कू, विशेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे.
ओम स्पोर्टिंग क्लब खुटा बाबा की ओर से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मैच में तेनुघाट फुटबॉल क्लब ने बरकीटांड फुटबॉल क्लब को 2- 0 से पराजित कर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया. इसके पूर्व दोनों टीमो के बीच प्रखंड के ओरदाना पंचायत के खुटा बाबा के निकट खेल मैदान में आयोजित इस फाइनल टूर्नामेंट का आरम्भ मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मार कर किया. इस टूर्नामेंट में विजेता तेनुघाट क्लब को प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार रुपये, उप विजेता टीम बरकीटांड को पांच हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहे खुटा बाबा टीम को तीन हजार रुपये का नगद पुरस्कार देकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाबचंद मांझी ने सम्मानित किया. टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष संतोष सोरेन ने बताया कि यहां आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्र के कुल 12 टीमों ने भाग लिया. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, उप मुखिया युगल किशोर भोक्ता, कमिटी के अध्यक्ष संतोष सोरेन, सचिव विराम हेंब्रम, कोषाध्यक्ष दिलीप मुर्मू, सदस्य सहदेव हेंब्रम, गंगाधर महतो, राजेश महतो सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व राष्ट्रीय भाजपा के उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पेटरवार में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 5 सितंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए नावाडीह प्रखंड के कंजकिरो गांव जा रहे थे. इसी क्रम में कुछ देर के लिए पेटरवार तेनुचौक स्थित समाधान कार्यालय में रुके थे. जहां पर पेटरवार एवं कसमार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर दोनों पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, शांतिलाल जैन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी, अनिल स्वर्णकार, अर्जुन हेम्ब्रम, मनसा मरांडी, राजेश पांडेय, अकील मरांडी, राजेश प्रसाद, अजय प्रजापति सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
