पेटरवार चौक में स्थित पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार को गोमिया के पूर्व विधायक सह मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो एवं कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने संयुक्त रूप से शुद्ध पेयजल एव मैंगो जूस प्लांट का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध पेयजल का उपयोग जरुरी है. मौके पर विशेश्वर इंटरप्राइजेज के संचालक विशेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, जीप सदस्य प्रह्लाद महतो, भाजपा नेता शांतिलाल जैन, संजय स्वर्णकार, निर्मल स्वर्णकार, पूषन महतो, राकेश सेठी, धनेश्वर महतो, शोमा देवी, सनातन महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा से मायापुर पथ की जर्जर स्थिति से यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत दारिद गांव में ग्रामीणों ने करीब सात फीट का एक अजगर सांप पकड़ा. ग्राम पंचायत सदस्य बैजनाथ सोरेन ने इसकी सूचना पेटरवार वन विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने पकड़े गए अजगर सांप को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग के पेटरवार स्थित कार्यालय में ले आये. बाद में वनरक्षी भगवान दास हेम्ब्रम ने बताया कि पकड़े गए अजगर का वजन करीब 20 किलोग्राम था जिसे चरगी घाटी स्थित जंगल में छोड़ दिया गया है.

भाई- बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार पेटरवार एवं आस- पास के क्षेत्रों में गुरुवार को हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया. रक्षाबन्धन का त्योहार प्रत्येक वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस अवसर पर राखी और मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ देखा गया. इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर सिंदूर का टीका लगाकर व मिठाई खिलाकर राखी बांधती है और भाई की स्वास्थ्य -समृद्धि की कामनायें करती है भाई बहन को उपहार के साथ सुरक्षा का संकल्प लेता है.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पेटरवार से महेंद्र मुंडा, अजीत महतो ओर चुंबन महतो के नेतृत्व में 15 कार्यकर्ताओं का एक जत्था एक सितंबर को डुमरी के लिए प्रस्थान करेगा। इस आशय का निर्णय चुंबन महतो की अध्यक्षता में पार्टी के पेटरवार अंचल कमेटी की गुरुवार को संपन्न हुई बैठक में लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो ने धर्म के नाम पर देश के नागरिकों को बांटने का भाजपा पर आरोप लगाया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने देश ओर राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए डुमरी विधानसभा उपचुनाव को महत्वपूर्ण बताया। बैठक को पेटरवार अंचल के पार्टी सचिव महेंद्र मुंडा ने भी संबोधित किया। बैठक में उमाचरण रजवार, दीनू रजवार, मुख्तार अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, सुखलाल माझी,  फेकन महतो, गोविंद मांझी, खुर्शीद आलम, राजेश करमाली, राधेश्याम राम, बेनीलाल महतो एवं अजीत कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को गोमिया व बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक व कर्मियों के साथ एक बैठक की गई. बैठक के दौरान गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के सहायक निर्वाचक निबंधन सह अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव व बेरमो विधानसभा क्षेत्र संख्या 35 के सहायक निर्वाचक निबंधन सह बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के ऑफ लाइन सर्वे का सभागार में बैठकर ऑन लाइन इंट्री कराया गया. बीएलओ की ओर से ऑन लाइन इंट्री का कार्य काफी मंद गति से किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की.इसके पूर्व ही  ऑन लाइन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था. निर्देश देने के बावजूद कार्य में तेजी नही लाने पर शुक्रवार को दोनों विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को सभागार में बैठाकर ऑन लाइन इंट्री कराया गया.  गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के तहत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के 13 पंचायतों के 65 मतदान केंद्र और बेरमो विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के 10 पंचायतों के 54 मतदान केंद्रों के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक व कर्मी की उपस्थिति में ऑन लाइन कार्य कराया गया. इस कार्य को संपादित कराने में पंचायती राज पदाधिकारी भरत लाल साव, सांख्यिकी पदाधिकारी दामोदर स्वरूप, सभी पंचायत सचिव, जन सेवक, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे.

पेटरवार प्रखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को अलग-अलग समारोह आयोजित कर शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया. मौके पर शिक्षकों को उपहार दे कर छात्र -छात्राओं की ओर से सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने डॉ राधा कृष्णन की जीवनी व कृति पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए गुरु -शिष्य के आदर्श व्यवहार को बरकरार रखने का सन्देश दिया. छात्र -छात्राओं ने भी गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला.

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को विधान सभा क्षेत्र के जनता की समस्याएं सुनी. मौके पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कसमार, पेटरवार व  गोमिया प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी- अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखते हुए समाधान करने की मांग की. कई ग्रामीणों ने पेयजल, पीसीसी पथ, बिजली, शेड निर्माण, सिंचाई कूप, कूप मरम्मती सहित अन्य समस्याओं को विधायक के समक्ष रखते हुए समाधान करने की मांग की. विधायक डॉ महतो ने संबंधित कई विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए कुछ  समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट किया. विधायक ने  कई ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं का निदान किया जाएगा.   

पेटरवार सहित आस-पास के विभिन्न गाँवों में दो दिन लगातार हुई बारिश से खेतों में लगी धान की फसलों में जान आयी एवं लोगों को भारी गर्मी से राहत मिल गयी. यों तो पेटरवार प्रखंड में मात्र करीब 10 प्रतिशत धान रोपनी हुई है जो रोपने के बाद इधर 15 दिनों के अंतराल में आज वर्षा हुई है. इस बीच में धान के पौधो में तो ग्रोथ नहीं हुआ जो आज बारिश हुई जिसमें पौधों की जान बच गयी है जिससे किसानों की थोड़ी आशा जगी है पर किसान गत वर्ष के सुखाड़ की मार से उबर नहीं पाए थे कि इस वर्ष भी सुखाड़ होने की पूरी आशंका से किसान काफी चिंतित और बेहाल हैं. इस वर्ष भी बड़ी आशा के साथ ऊँची दर पर धान सहित अन्य खरीफ फसलों का बीज खरीद कर खेतों में डाला था. ट्रैक्टर में जुताई भी किया. पर संतोषजनक धान की रोपनी नहीं कर पाए. जिससे उत्पादन का कोई आसार नहीं बनता है.

लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार में मंगलवार को शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर लीला जानकी सेवा सदन की  अध्यक्ष नीलम बक्शी, स्कूल के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्य अमर प्रसाद, सुनील दास गुरु, कृष्ण कुमार प्रसाद , नीरा सहगल, अनीता प्रसाद सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. निदेशक श्री सिन्हा ने राधाकृष्णन जी को महान दार्शनिक, शिक्षाविद् वह राजनेता बताते हुए उनकी जीवनी एवं कृति पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. गुरु की महिमा को सर्वोपरि बताया.  इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं को सुसज्जित करते हुए सभी गुरुजनों को प्रणाम करते हुए उपहार दे कर सम्मानित भी किया.  मौके पर शिक्षक-शिक्षिका, छात्र - छात्रायें सहित शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.