विद्या भारती विद्यालयों के धनबाद विभाग स्तरीय वैदिक गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार के बच्चों ने बाल वर्ग में द्वितीय स्थान एवं शिशु वर्ग के बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता धनबाद विभाग के सिनीडीह सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई. धनबाद विभाग जिसमें दो जिले आते हैं,उसमें से 43 चयनित विद्यालयों के बच्चों ने इसमें भाग लिया था. बताते चले कि यह प्रतियोगिता संकुल स्तर पर सम्पन्न हुई थी,उसमें से चयनित बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लिये थे. उक्त जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक ने देते हुए कहा कि इसकी आगे की प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता 16 एवं17 अक्टूबर 2023 को सरस्वती विद्या मंदिर बोकारो जनवृत 3/C में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड प्रान्त से 233 विद्यालयों से विभाग स्तर पर चयनित बच्चे भाग लेंगे. प्रधानाचार्य ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा प्रान्त स्तरीय प्रायियोगिता के लिये और सुनियोजित ठंग से तैयारी करने की सलाह दी. विद्यालय प्रबंधकारिणी के सचिव संजय कुमार सिन्हा ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुये आगे की सफलता के लिये बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
जल जमाव से लोग परेशान -: इधर बारिश होने पर पेटरवार की कई सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. जहां-तहां सड़कों पर पानी जमने से आने -जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मार्केट कॉम्पलेक्स में दुकानदारों सहित ग्राहकों को हुए जल जमाव से जूझना पड़ रहा है. एन एच 23 पेटरवार -बोकारो पथ से मार्केट कॉम्पलेक्स घुसने वाले पथ पर जल जमाव से लोगों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. यह समस्या क्रॉनिक बन गया है. ज़ब भी बारिश होगी जल जमाव से लोगों को जूझना तय है. इस जल जमाव के निदान के लिए जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी अक्षम साबित हो रहे है. पेटरवार फोटो - जल जमाव से मार्केट कॉम्पलेक्स के सड़क की स्थिति
एन एच संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पर स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय के निकट गुरुवार को साढ़े तीन बजे अपराह्न एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जिसमें एक युवक की स्थिति चिंताजनक बताया जाता है. घटना के तुरंत बाद झामुमो कार्यकर्ता सत्यम प्रसाद ने इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस बुलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता ने घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया और गंभीररूप से घायल युवक राहुल कुमार को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के टुपकाडीह गांव निवासी कारू सिंह के पुत्र राहुल कुमार (19 वर्ष) और जितेंद्र सिंह के पुत्र कामदेव सिंह (17 वर्ष) अपने भैया के शाला को रजरप्पा पहुंचा कर वापस अपना घर टुपकाडीह आ रहे थे कि पेटरवार स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय के पास विपरीत दिशा से जा रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में राहुल के सर पर गंभीर चोट लगी है.
पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पेटरवार व आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे 18 ग्रामीणों का स्वाब सैम्पल रेपिड एंटीजन किट के माध्यम से लैब टेक्नीशियन की ओर से लिया गया. सभी सैम्पल की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. लैब टेक्निशियन मनोज कुमार ने बताया कि सभी की कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया.
प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा संजीवनी कुमारी 16 वर्ष (नाम बदला हुआ) शनिवार को दिन के करीब 11 बजे बेहोश होकर क्लास रूम में गिर पड़ी. विद्यालय परिवार की ओर से तुरंत बेहोश छात्रा को पेटरवार तेनुचौक स्थित श्रीवास्तव मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया गया. बताया गया कि उक्त छात्रा का इलाज रांची से चल रहा है. आज इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी फिलहाल उक्त छात्रा को ऑक्सीजन व सलाईन चढ़ाया गया.
प्रखंड एमडीएम सह मोनेटरिंग कमिटी की एक बैठक शनिवार को बीडीओ सह मोनेटरिंग कमिटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने एमडीएम मोनेटरिंग कमिटी को बताया कि एमडीएम भोजन के लिए बर्तन खरीदने की राशि जिला से निर्गत कर दी गयी है. पर 178 विद्यालयों में से 14 विद्यालयों को रसोई बर्तन हेतु राशि जिला कार्यालय से प्राप्त नही हुआ है. इन विद्यालयों में भी रसोई बर्तन के लिए राशि निर्गत करने के लिए जिला कार्यालय को प्रतिवेदित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि चालू तिमाही के वर्तमान माह में सभी विद्यालयों में पर्याप्त चावल उपलब्ध है. प्रथम तिमाही में मात्र 26 दिनों का कुकिंग कॉस्ट प्राप्त हुआ है. द्वितीय तिमाही माह अगस्त बीत जाने पर अब तक किसी प्रकार का कुकिंग कॉस्ट की राशि प्रखंड कार्यालय को अप्राप्त है. विभिन्न विद्यालयों के अध्यक्ष व संयोजिका के द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि राशि के अभाव में दुकानदार की ओर से एमडीएम सामानों की आपूर्ति में आनाकानी की जा रही है. जिस कारण एमडीएम बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिन बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अब तक नही बन पाया है उन बच्चों का जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया. कम्प्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश के कार्य प्रणाली पर एमडीएम मोनेटरिंग कमिटी ने संतोष व्यक्त किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज, सहायक गोदाम प्रबंधक के सी दोराई बुरू, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका रानी, एसएमसी अध्यक्ष फिरोज आलम, सुधीर राम घांसी व अजय कुमार मुंडा, संयोजिका चिंतामणि रजवार, सुमन देवी, सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी नारायण रजवार व शिक्षक प्रतिनिधि मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के रोहर गाँव स्थित किसान पाठशाला में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एवं लीडस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के किसानों को जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में राँची के कृषि प्रशिक्षक रंजीत भेंगरा ने कहा कि रासायनिक खाद के प्रयोग से उपजे अनाज का प्रयोग करने से लोगों के स्वास्थ्य में नकारात्मक परिणाम देखे जा रहे हैं. इसके लिए आवश्यक है हम सभी अपने पुराने खेती पद्धति से खेती पुनः करना शुरू करें ताकि मिट्टी के स्वास्थ्य के साथ मनुष्य का भी स्वास्थ्य बना रहे. गोबर के प्रयोग के विषय पर बताया गया. प्रशिक्षण में किसानों को रबी और खरीफ फसल को जैविक विधि से उपजाने हेतु बीज़ उपचार, मिट्टी की तैयारी, रोपाई की विधि, सिंचाई प्रबंधन, कीट एवं रोग से बचाव, सब्जी के तुड़ाई पर क्रमवार जानकारी प्रदान किया गया. उपस्थित किसानों को जैविक दवा घन जीवामृत का विधि बताया गया. प्रशिक्षण में संस्था के शिक्षा विशेषज्ञ अभय कुमार प्रजापति, पशुधन विशेषज्ञ रबीन्द्रनाथ प्रामाणिक, अजित मुर्मू, अनीता देवी, अभिषेक राहुल आदि उपस्थित थे.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की एक टीम ने सोमवार को पेटरवार स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया. इस टीम में शामिल झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के कार्यक्रम पदाधिकारी अरूणा लता एक्का और बोकारो की एडीपीओ ज्योति खलको शामिल थीं. टीम ने पेटरवार के दोनों विद्यालयों में एमडीएम की मात्रा, गुणवत्ता, साफ -सफाई, एमडीएम तैयार करने वाले बर्तन, पेय जल, पाठ्य पुस्तक, बच्चों का बैंक खाता सहित अन्यान्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया. प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साइंस लेब का भी औचक निरीक्षण किया. टीम ने स्मार्ट क्लास में हो रहे पठन- पाठन के विषय पर जानकारी प्राप्त की. पेटरवार फोटो -विद्यालय प्रधान से टीम द्वारा जानकारी लेते हुए
गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो के पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में आजसू कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता विधायक डॉ महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने की. बैठक में आगामी 23 सितंबर को पूर्व सांसद स्व. बिनोद बिहारी महतो की जयंती सह करम महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी तथा कार्यकर्ताओं को जबाबदेही दी गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रतन महतो, धनुलाल महतो, चन्दन सिन्हा, चुन्नू महतो, कृष्ण कुमार महतो, अखिलेश्वर महतो, संतोष कुमार महतो, बैजनाथ महतो, सुमित कुमार महतो, बच्चन घांसी आदि उपस्थित थे.
पोषण माह एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाये जा रहे पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम भारती महिला संघ व जेएसएलपीएस पेटरवार की ओर से रोजगार भारतीय महिला संघ बुंडू द्वारा संचालित उपेल ग्राम संगठन पोड़दाग में चलाया गया. जिसमें हर परिवार के हर सदस्य को अपने भोजन में हरी साग सब्जी, फल, दाल, दूध, अंडा सहित पोषक तत्वों से युक्त सामग्रीयों को शामिल करने के लिए जागरूक किया गया. बताया गया कि विटामिन -प्रोटीन युक्त भोजन से समुचित शारीरिक विकास के साथ -साथ प्रतिरोधी क्षमता का विकास होता है और महिलाएं रक्ताल्पता (एनीमिया) बीमारी से बच सकती है. इस अवसर पर दाल, चावल व हरी साग- सब्जी तीन रंग का रंगोली सजा कर महिला दीदियों को समझाते हुए जागरूक किया गया. मौके पर भारती महिला संघ के प्रखंड समन्वयक सुजीत मुंडा, प्रखंड आजीविका समन्वयक रंजीत कुमार महतो, क्षेत्रीय समन्वयक गुड़िया कुमारी, सेतु दीदी देवंती कुमारी एवं उपेल ग्राम संगठन से जुड़े सभी दीदी उपस्थित थी.
