मानसिक रूप से विक्षिप्त एक अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गयी. यह घटना शुक्रवार की देर रात्रि की है. शनिवार को पेटरवार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया है. बताया जाता है कि पेटरवार बाजार के सड़क किनारे पड़े मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात व्यक्ति को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की देर संध्या साढ़े सात बजे भर्ती कराया गया था. भर्ती के पश्चात उसका प्राथमिक उपचार करते हुए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया था पर उसे सदर अस्पताल नही पहुंचाया जा सका और उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर अज्ञात विक्षित व्यक्ति का शव बीजीएच के शीत गृह में पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा.
पेटरवार- रामगढ पथ पर थाना क्षेत्र के मंझली सिरी के निकट बाइक से अनियंत्रित होकर गिर जाने से एक युवक घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस की पीसीआर वैन ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. यह घटना शुक्रवार की रात्रि साढ़े दस बजे की बतायी जाती है. बताया जाता है कि पेटरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के जगुडीह गांव निवासी छोटू मांझी का पुत्र बीरेंद्र कुमार बास्के (30 वर्ष) शुक्रवार की रात्रि में बाइक पर सवार होकर पेटरवार से अपने घर जगुडीह लौट रहा था कि मंझली सिरी के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. सड़क पर गिरने के कारण शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट लगी है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
प्रखंड संसाधन केंद्र पेटरवार की ओर से मंगलवार को पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2023- 24 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि खेल -कूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. स्पर्धा का भाव जगता है. इसीलिए किताबी ज्ञान के साथ- साथ खेलकूद भी आवश्यक है. उन्होंने छात्र- छात्राओं से कहा कि किताबी शिक्षा के साथ- साथ खेलकूद को भी अपने दैनचर्या में शामिल करें. विधायक ने कहा कि प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान को एक स्टेडियम और एथलेटिक्स कॉर्नर के रूप में तब्दील किया जाएगा. ताकि गांव देहात के बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने में परेशानियों का सामना नही करना पड़े. कहा कि इस खेल मैदान को बहुत ही जल्द स्टेडियम का रूप दिया जाएगा इसके लिए हम लगे हुए हैं. यहां आयोजित प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में प्रखंड के 187 विद्यालयों के छात्र- छात्राएं भाग ले रहे हैं इन प्रतिभागियों के बीच दौड़, हाई जम्प, लौंग जम्प, त्रिपाल जम्प, शॉर्टपुट, डिस्क थ्रो, रिलेरेस, बॉलीबॉल, कब्बडी, खो- खो, तीरंदाजी आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इन प्रतियोगिता में अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 के छात्र- छात्राएं भाग ले रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी, प्रतिनियुक्त शिक्षक- शिक्षिकाएं लगे हुए हैं
पेटरवार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोरदाग में मंगलवार को सहयोगिनी संस्था द्वारा गर्ल्स चाइल्ड ट्रैफिकिंग की रोकथाम कों लेकर सुरक्षित गांव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित बालक, बालिका एवं शिक्षको को बाल तस्करी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गईं. सहयोगिनी के समन्वयक रवि कुमार राय ने बताया कि बाल तस्करी एक गंभीर मुद्दा है. जिसको रोकने के लिए संस्था द्वारा बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. मंजू देवी ने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. कार्यक्रम के दौरान कॉमिक्स बुक्स के माध्यम से बाल तस्करी के बारे में जानकारी दी गई. हासिम अंसारी ने चाइल्ड हेल्प लाइन 112 के विषय पर जानकारी दिया. इस कार्यक्रम में रंजीत कुमार, सोयब रजा, विजय लक्ष्मी, सुभाष कुमार चौहान, अमित कुमार सिंह ,पंकज रजवार उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सहयोगिनी के प्रवीण कुमार ने किया.
पेटरवार व कसमार क्षेत्र में कुत्तों ने आतंक मचा कर बुधवार को सात लोगों को काटकर घायल कर दिया. घायल सभी सात लोगों का इलाज बुधवार को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा केंद्र किया गया. पिछले तीन दिनों के दौरान कुत्ते ने 11 लोगों को अपना शिकार बनाया है जिसके कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. पागल कुत्ते के काटने से घायल हुए सभी सात लोगों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया. कुत्ता ने पेटरवार प्रखंड के चापी गांव निवासी परी कुमारी (7 वर्ष), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान सहायक अतुल घांसी (55 वर्ष), चलकरी के संतोष कुमार (35 वर्ष), कसमार प्रखंड के दांतू गांव निवासी अरुण कुमार (29 वर्ष), पीयूष कुमार (21 वर्ष), वीणा देवी (70 वर्ष) व मिट्ठू नायक (23 वर्ष) को काट कर घायल किया.
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पेटरवार प्रीमियर लीग लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट (पी पी एल टू) का आयोजन किया जा रहा है-उक्त जानकारी टूर्नामेंट कमिटी के सत्या प्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और खिलाड़ियों का ऑक्शन आगामी 14 सितंबर प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के मैदान में किया जाएगा. बताया कि इस ऑक्शन में टीम के कप्तान का रहना अनिवार्य होगा.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को मासिक गुरुगोष्ठी बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में की गयी. गुरुगोष्ठी में सभी विद्यालयों में अध्ययनरत शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं के जन्मप्रमाण पत्र निर्माण की क्रमवार जानकारी बीडीओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों से ली. प्रखंड क्षेत्र के 40 विद्यालयों के द्वारा जन्मप्रमाण पत्र निर्माण में कोताही बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के निर्देशों की अवहेलना करना कतई बर्दाश्त नही की जा सकेगी. उन्होंने आगामी बैठक में शत प्रतिशत बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर जन्मप्रमाण पत्र निर्माण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त गुरुगोष्ठी में आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत कार्डधारकों को आयुष्मान भव योजना से जोड़ने एवं विद्यालय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर पोषण वाटिका लगाने का निर्देश दिया. बैठक में बीईईओ घनश्याम साहू, बीपीओ मो.इकबाल, प्रधानाध्याक भागीरथ प्रसाद बक्सी, भूमिका कुमारी, टीकाराम महतो, कुमार कौशलेश सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
Transcript Unavailable.
पेटरवार के लेपो ग्राम निवासी नरेश महतो 52 वर्ष का शव बुधवार की रात्रि सवा बारह बजे गाँव पहुंचने पर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक की पत्नी, माता, तीनों पुत्र सहित अन्य परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. ज्ञात हो कि पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत अंतर्गत लेपो गांव निवासी स्व परणू महतो के पुत्र नरेश महतो (52 वर्ष) की मौत गत 11 सितंबर को इलाज के दौरान महाराष्ट्र स्टेट के थाने जिला अंतर्गत भिवंडी में हो गयी थी. इसके पूर्व वह गत 10 सितंबर को काम करने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इधर गोमिया विधायक घटना की जानकारी पाकर बुधवार की रात्रि करीब दो बजे मृतक के लेपो स्थित घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया और संवेदक के साथ वार्ता कर बतौर मुआवजा 8 लाख रुपये मृतक की विधवा को भुगतान करने की बात तय किया गया. इसके अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से बात कर सरकारी सहायता डेढ़ लाख रूपये दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर जिला परिषद् सदस्य प्रहलाद महतो, कोह पंचायत के मुखिया राजेन्द्र रजवार, सदमा मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे. गुरुवार को दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो दुःख संतप्त परिजनों से मुलाक़ात कर ढाढ़स बंधाया तथा सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
पेटरवार के बुंडू पंचायत सचिवालय में बुधवार को पेटरवार प्रखंड भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में हुई. यह बैठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के ओर से निकाली गई संकल्प यात्रा व मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आहूत की गई थी. बैठक को संबोधित करते हुए बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश एक गैर राजनीतिक भावनात्मक कार्यक्रम है जिसमे सभी को बढ़चढ़ कर इसमें भाग लेना चाहिए. इस मौके पर गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, कार्यक्रम प्रभारी मुरलीधर नायक, जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद महतो, पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, संजय सिन्हा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी, अर्जुन हेम्ब्रम, अकील मरांडी, मनसा मरांडी, नीलू कुमारी, रीता देवी, बरखा तिवारी, अनिता देवी, सबिता देवी, कुशमी देवी, ललिता देवी, चंदा देवी, रिम्पी देवी, बासुदेव भोगता, ज्योतिलाल स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित थे.
