आगामी दिसंबर महीने से पेटरवार में प्रारंभ होने वाले पेटरवार प्रीमियर लीग लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट (पी पी एल टू) में शामिल होने वाले 8 टीमों के बीच 15- 15 खिलाड़ियों का चयन लॉटरी के माध्यम से गुरुवार को प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में किया गया. जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, मो.एकराम, शंकर सहाय, राजू सिन्हा, रितेश सिन्हा की मौजूदगी में 8 टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया. जिन टीमों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया उसमें पेटरवार टाइटंस, पेटरवार नाइट राइडर्स, पेटरवार सुपर किंग्स, पेटरवार लिजेंन्ट्स, पेटरवार हेल्थ वारियर्स, पेटरवार इंडियन, पेटरवार चैलेंजर्स और पेटरवार एडमिन इलेवन की टीमें शामिल हैं स्व ललित प्रकाश और स्व डॉ अमर कुमार श्रीवास्तव मेमोरियल लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल संचालन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. इस कमिटी में खेल प्रभारी अनुज कुमार सिंह, खेल निदेशक सत्यप्रताप सिंह, अध्यक्ष संटू सिंह, सचिव मनीष प्रभाकर, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह का चयन किया गया. जबकि सदस्य के रूप में जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, मनीष कुमार, देवेन्द्र कुमार, कुणाल कुमार, छोटू सिंह, पिंटू महतो, नवरंग कुमार, नीरज कुमार, गुड्डू कुमार, कांति कुमार आदि का चयन किया गया है.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने पंचायत सचिव, जनवितरण दुकानदार, सहिया व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक की. यह बैठक आयुष्मान भवः को लेकर आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अंत्योदय और पी एच राशनकार्ड धारकों को आयुष्मान भवः से जोड़ने में सहयोग करें ताकि इसका लाभ राशनकार्ड धारकों को मिल सके. इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों, पंचायत सचिवों व सहिया दीदी को एक साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए जुडना होगा तभी सभी राशन कार्डधारकों को आयुष्मान से जोड़ा जा सकता है.
पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को फूल माला व शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गयी. जबकि नव पदस्थापित अंचल अधिकारी अशोक राम ने पद भार ग्रहण किया. जिन्हें पदभार उपरांत फूल माला व बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर निवर्तमान सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव ने कहा कि सेवाकाल के दौरान स्थान्तरण व पदभार निरन्तर चलनेवाली सतत प्रक्रिया है किंतु इस दरमियान नई चीजों को सीखने व अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलता है. इस दौरान नव पदस्थापित सीओ अशोक राम ने कहा कि समारोह में उपस्थित लोगों के वक्तव्य से पता चलता है कि स्थानंतरित सीओ का कार्यकाल सराहनीय रहा है. मेरे द्वारा भी बेहतर सेवा कार्य व प्रबंधन करने का सतत व भरपूर प्रयास रहेगा. मौके पर बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया, अंचलकर्मी सुभाष चौधरी, जीपीएस दामोदर स्वरूप, राजस्व कर्मचारी प्रदीप कुमार राम, देचन्द मांझी, परमेश्वर मांझी, बाल गोबिंद महतो, संजय कुमार, शंकर पंडित सहित प्रखंड व अंचलकर्मी उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड के खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023- 24 में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर जिलास्तरीय खेल में भाग लेने के लिए चंदनकियारी रवाना किया गया. यहां सम्पन्न हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खेले गए 100, 200, 300, 500, 1000, 1500 मीटर दौड़, हाई जम्प, लौंग जम्प, त्रिपाल जम्प, शॉर्ट पुट, डिस्क थ्रो, रिलेरेस, बॉलीबॉल, कब्बडी, खो- खो , तीरंदाजी सहित अन्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चंदनकियारी भेजा गया. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रखंड के चापी, ओरदाना, टकाहा, काटम कुल्ही, मेरुदारु, प्लस टू पेटरवार, रांगा माटी के 111 छात्र- छात्राएं शामिल है. इन सभी प्रतिभागियों को बीडीओ, बीआरसी पेटरवार के कम्प्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश ने दो बस से बोकारो जिले के चंदनकियारी स्टेडियम के लिए रवाना किया. इस अवसर पर कई विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत एन एच संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ के रथ मोड़ से खत्री मुहल्ला तक पथ निर्माण की स्वीकृति सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व विधायक डॉ लंबोदर महतो के अथक प्रयास से मिलने पर बुंडू पंचायत के सलाहकार व निगरानी समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी ने उन्हें बधाई दी है. श्री अंसारी ने बताया कि रथ मोड़ से केवट टोला, मठ टोला होते हुए खत्री मुहल्ला कसमार रोड तक 65 लाख रुपैये की लागत से पथ निर्माण कार्य किया जायगा. इस पथ के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब इस पथ के निर्माण होने से ग्रामीण सहित आम यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
बोकारो जिला के चंदनकियारी स्टेडियम में खेले गए खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2023- 24 के अंतिम दिन पेटरवार प्रखंड के सात प्रतिभागियों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए पेटरवार का मान सम्मान बढाया. पेटरवार के सात प्रतिभागियों में से चार प्रतिभागियों ने गोल्ड कप, एक प्रतिभागी ने सिल्वर कप और दो प्रतिभागी ने कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता पाई. इस उपलब्धि पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी घनश्याम साहू ने कहा कि सफल प्रतिभागी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत अंतर्गत लुकैया गांव के निकट सोमवार को अहले सुबह चार बजे के करीब एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिससे ट्रेलर चारों खाने चित हो गयी. इस घटना में चालक व उप चालक दोनों बाल -बाल बच गए. बताया जाता है कि ट्रेलर संख्या ( यू पी 25 बी टी- 5725) बिहार से मकई लोड कर ओडिसा जा रही थी कि सोमवार को तड़के करीब चार बजे एक अन्य वाहन की ओर से चकमा दिए जाने के कारण ट्रेलर का चालक अपना संतुलन ट्रेलर से खो दिया. जिसके कारण मकई लदा ट्रेलर पलटी खा गई.
गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने दो विकास योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट अनावरण एवं नारियल फोड़कर किया. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में डीएमएफटी योजना द्वारा चाहरदीवारी एवं विधायक मद की राशि से बन्दरावीर मंदिर में शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र जिला के महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक है. कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण इसकी महत्ता ओर भी बढ़ जाती है. इसके विकास व संवर्धन के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं. विधायक डॉ महतो ने संवेदक को गुणवत्ता व ससमय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो, सांसद प्रतिनिधि गोपाल महतो, विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो, ओम प्रकाश सहगल, मुमताज अंसारी, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, निरंजन महतो, सिंटू सिंह, चन्दन सिन्हा, रीतेश सिन्हा, सचिन सेठी, मनोज जयसवाल सहित ग्रामीण मौजूद थे.
नव पद स्थापित सीओ ने अंचल कर्मियों के साथ परिचयात्मक बैठक की
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत में पोषण माह कार्यक्रम मनाया गया
