दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री को समस्या समाधान के लिए पत्र प्रेषित कर अवगत किया है
गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार स्थित आवास के निकट स्व बिनोद बिहारी महतो की जयंती सह करम परब महोत्सव व गहदम झूमर का आयोजन शनिवार को किया गया. बिनोद बिहारी महतो के तस्वीर पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया. मौके पर अतिथियों ने स्व बिनोद बिहारी महतो के आदर्शो को आत्मसात करने का सन्देश दिया. करम परब महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, पूर्व प्रमुख नरेन्द्र कुमार महतो, समाजसेवी लीना देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के भोला नाथ महतो एंड टीम के महिला व पुरुष कलाकारों के द्वारा एक से बढ़ कर एक करम गीत व पांता नाच का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. देर शाम तक कलाकार सहित ग्रामीण गीतों के तर्ज पर झूमते रहे. मौके पर आजसू के केंद्रीय सदस्य श्रीधर महतो, विधायक प्रतिनिधि रतन महतो, धनु लाल महतो, चन्दन सिन्हा, चुनु महतो, भदरू महतो, कृष्णा महतो, लालदेव महतो, साधुचरण सिन्हा, हारून रसीद, महानन्द महतो, निरंजन महतो, झमन महतो, युगल महतो, सुलेखा देवी, सीमा कुमारी, अखिलेश्वर महतो, जगदेव महतो, तारा चंद महतो, रेखा देवी, दिनेश महतो, बालेश्वर महतो, सावन महतो, सुरेन्द्र महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
झामुमो के पेटरवार स्थित प्रधान कार्यालय में शनिवार को स्व. बिनोद बिहारी महतो की जयंती मानयी गयी. मौके पर पूर्व विधायक बबीता देवी ने स्व बिनोद बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. पूर्व विधायक ने कहा कि स्व बिनोद बाबू आदर्श और प्रेरणा के स्रोत रहे. बिनोद बाबू ने पढ़ो और लडो का नारा दिया. इनके आदर्शो को आत्म सात करने की जरुरत है. समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक किया. राजनीति में उतरे तो अपने सरल, मृदभाषी एवं गरीबों, शोषितों के हमदर्द स्वभाव के चलते तीन बार विधायक और एक बार सांसद रहे. स्व बिनोद बाबू झारखंड आंदोलन के पुरोधा थे इनके सामाजिक, राजनीतिक योगदान को हमेशा गर्व से याद किया जाता रहेगा।. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, मुखिया गोपाल मंडा, हाशिम अंसारी, शक्तिधर महतो, गंगाधर महतो, प्रकाश महतो, दशरथ महतो, रामू महतो, उदय बेदिया, कालेश्वर सोरेन, दीपक कुमार, सत्यम प्रसाद, मिथुन कुमार महतो, मंटू महतो, दशरथ मुर्मू, सुधीर घांसी, सुनील केवट, महेंद्र ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ पथ पर थाना क्षेत्र के मंझली सिरी मोड़ के पास ओवर लोडेड हाइवा ने एक ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण ऑटो पर सवार एक नेहा देवी 22 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना शनिवार की संध्या करीब साढ़े चार बजे की है. मृतका करम परब मनाने अपने गांव उरीमारी (रामगढ़) से पेटरवार थाना क्षेत्र के अरजुवा गांव स्थित अपने मायके आयी हुई थी. घटना के तुरंत बाद पहुंची पुलिस की गश्ती टीम ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अरजुवा गांव निवासी बिरसा बास्के की विवाहित पुत्री नेहा देवी करम परब के लिए समान खरीदने शनिवार को पेटरवार बाजार आयी थी. करम परब की खरीदारी करने के बाद एक ऑटो में सवार होकर अपने मायके अरजुवा जा रही थी कि मंझली सिरी मोड़ के पास पीछे से आ रही एक हाइवा ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण ऑटो के किनारे बैठी नेहा सड़क पर गिर पड़ी और हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी
गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के पेटरवार प्रखंड के चंद्रपुरा स्थित आवासीय कार्यालय में शनिवार को एक समारोह का आयोजन कर स्व बिनोद बिहारी महतो की 100 वीं जयंती समारोह मनाई गई. इस मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. मौजूद आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बिनोद बाबू के तस्वीर पर बारी- बारी से पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर गोमिया विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, श्रीधर महतो, गोपाल महतो, संटू राम सिंह, दीपक कुमार महतो, रूपेश कुमार महतो, बीरेंद्र कुमार महतो, डब्लू कुमार, अनिल कुमार सहित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे.
पेटरवार. निदेशक प्राथमिक शिक्षा सह सदस्य सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड रांची के पत्रांक 57 दिनांक 6.9.2023 तथा जिला शिक्षा अधीक्षक सह सचिव जिला साक्षरता समिति बोकारो का कार्यालय ज्ञापांक 1447 दिनांक 20 9 2023 की आदेश अनुसार बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा आज रविवार को पेटरवार प्रखंड में आयोजित की गयी. जिसमें पेटर वार में कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर नवसाक्षर महिला -पुरुषों की परीक्षा ली गयी. जिसमें प्रखंड के संकुल संचालक प्रभारी प्रधानाध्यापक केंद्र अधीक्षक, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक तथा संकुल साधन सेवी वीक्षक का कार्य किए. पेटरवार प्रखंड में इन केंद्रों पर हुई परीक्षा -- जिनमें राजकीय कृत बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरगी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावागढ़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओरदाना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टकाहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मायापूर, मध्य विद्यालय तेनुघाट, मध्य विद्यालय खेतको, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांदो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहरा गोड़ा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगवाली केंद्र में परीक्षा ली गयी. इन सभी केंद्रों में कुल 1214 परीक्षार्थी शामिल हुए कुल परीक्षा केंद्रों में काफी भीड़ देखी गई. लोगों में उत्साह देखा गया. परीक्षा में बैठने पर उन्हें काफी खुशी हो रही थी. परीक्षार्थियों ने बताया कि जीवन में पहली बार आज इस प्रकार से आयोजित परीक्षा में शामिल हो रहा हूं. पंजीयन करा कर और उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्न जो अंकित था उसका उत्तर लिखने का प्रयास कर रहे थे. कठिनाई होने पर वीक्षकों से भी मदद ले रहे थे.
पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में शनिवार को गोमिया विधायक लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो मुखिया सावित्री देवी के संयुक्त नेतृत्व में मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अभियान के दौरान पंचायत क्षेत्र के 50 घरों से अमृत कलश में एक चुटकी मिट्टी और एक चुटकी चावल का संग्रह किया गया. मुखिया ने कहा कि संग्रह किये गए मिट्टी और चावल को देश की सेवा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. मिट्टी संग्रह के दौरान पेटरवार पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि निरंजन महतो, लालदेव महतो , अनिल स्वर्णकार, नागेश्वर सिंह, ग्राम रोजगार सेवक सुनील दास गुरु, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया दीदी, सहिया साथी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
श्री श्री गणेश पूजा समिति खत्रीमुहल्ला पेटरवार की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार की देर रात्रि में एक भव्य शोभायात्रा निकाल कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. शनिवार की देर रात्रि में कार्यक्रम स्थल से गाजे- बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए एक शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा पेटरवार के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए खत्री मुहल्ला स्थित राजा तालाब पहुंचा. जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. शोभायात्रा में महिला, पुरुष और बच्चे काफी संख्या में शामिल रहे. शोभायात्रा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा जब तेनुचौक पहुंची तो होटल बसेरा की ओर से श्रद्धालुओं को शीतल पेय पिलाया गया. श्री श्री गणेश पूजा समिति खत्रीमुहल्ला पेटरवार की ओर से आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के अंतिम दिन की देर रात्रि में एक भव्य शोभायात्रा निकाल कर गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. शनिवार की देर रात्रि में कार्यक्रम स्थल से गाजे- बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए एक शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा पेटरवार के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए खत्री मुहल्ला स्थित राजा तालाब पहुंचा. जहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. शोभायात्रा में महिला, पुरुष और बच्चे काफी संख्या में शामिल रहे. शोभायात्रा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा जब तेनुचौक पहुंची तो होटल बसेरा की ओर से श्रद्धालुओं को शीतल पेय पिलाया गया.
पेटरवार प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रानी कुमारी मुर्मू के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों के मुखिया ने शनिवार को नव पदस्थापित अंचल अधिकारी अशोक राम से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान कर अंचल अधिकारी का अभिनंदन किया गया. बाद में अंचल अधिकारी ने प्रखंड के मुखिया जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. अंचल अधिकारी ने मुखिया जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि अंचल से संबंधित कार्यो में आपलोगों को किसी प्रकार के शिकायत नही होगी और हर सम्भव सहयोग किया जाएगा. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष रानी कुमारी मुर्मू, अरविंद कुमार मुर्मू, नाम किशोर मांझी, उर्मिला देवी, इंद्रा देवी, मुनकी देवी, राजेंद्र रजवार, गोपाल मुंडा, पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, नारायण गंझू, राजेन्द्र नायक सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे.
प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार के मैदान में इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित स्व रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को बुंडू और ओरदाना टीम के बीच खेला गया. फ़ाइनल मैच में ओरदाना पंचायत की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया. ओरदाना की टीम ने फाइनल मुकाबला में बुंडू पंचायत को पांच विकेट से पराजित कर यह खिताब जीतने में सफलता हासिल की. इसके पूर्व इस फाइनल टूर्नामेंट का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने फीता काट कर किया. फाइनल टूर्नामेंट में विजेता टीम ओरदाना एवं उप विजेता टीम बुंडू को विधायक डॉ लंबोदर महतो ने ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया. फाइनल टूर्नामेंट में मेन ऑफ द मैच प्रकाश कुमार बेदिया, मैच ऑफ द सीरीज जितेंद्र कुमार महतो और बेस्ट फील्डिंग का पुरस्कार कुंदन सिंह को दिया गया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, श्रीधर महतो, संटू राम सिंह, अनिल स्वर्णकार, पंकज कुमार सिन्हा, निरंजन महतो, जितेंद्र जैन, गुड्डू सिंह, गुड्डू पोद्दार, चंदन कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार कपूर, पिंटू कुमार सहित आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
