पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में मंत्री(दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद महतो से तेनुघाट बांध प्रमंडल अंतर्गत कार्यरत करीब 30 निजी सुरक्षा गार्ड्स ने भेंट की. समस्या समाधान होने पर दर्जा प्राप्त मंत्री के प्रति आभार और धन्यवाद जताया. सुरक्षा गार्ड्स ने मंत्री जी को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया. मंत्री जी ने सभी को मन लगाकर कार्य में जुटे रहने की शुभकामनाएं दीं. विदित हो कि सरकार के एक आदेश जिसमें सभी जगह होम गार्ड को तैनात करने पर बल दिया गया था. इससे उक्त निजी सुरक्षा गार्ड्स में भविष्य को लेकर चिंताएं घर कर गई थीं. अपनी इस समस्या से सुरक्षा गार्डों ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया एवं समाधान के लिए आग्रह किया था. मंत्री जी ने मुख्यमंत्री के समक्ष सारी बातों को रखते हुए निजी सुरक्षा गार्ड्स को संबंधित सुरक्षा कार्य से हटने से रोकने का काम किया एवं राहत दिलाया.
पेटरवार तेनुचौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को दुर्गा पूजा, रावण दहन व गुरु चेला नृत्य कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक संजय महतो की अध्यक्षता में हुई. दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले उक्त सारे कार्यक्रमों को सफल रूप से संचालित करने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया. नवगठित कमिटी में संरक्षक अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष संजय कुमार महतो, उपाध्यक्ष बालेश्वर स्वर्णकार व कौशर हाश्मी, सचिव नागेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष अभय कुमार सिंह का चयन सर्वसम्मति से किया गया. इस कमिटी में सदस्य के रूप में रमेश मल्होत्रा, बीरेंद्र केशरी, भोला महतो, ललित कुमार उपाध्याय, त्रिलोचन प्रसाद, अजीत लोहानी, किशोर विश्वास, पिंकू सिंह, गोपाल प्रसाद, किशन कुमार सहित अन्य का चयन किया गया.
भाजपा कार्यालय पेटरवार में प्रखर राष्ट्रवादी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जयसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मनायी गयी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया के पूर्व विधायक छत्रुराम महतो उपस्थित थे. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल स्वर्णकार, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, शांतिलाल जैन, संजय सिन्हा, असित बनर्जी, अखिल मरांडी, नागेश्वर सिंह, मनोज शर्मा, सेवा गंझु, कमलदेव करमाली, राजेश प्रसाद , कौसर अंसारी, शैलेश महतो सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रबी-उल- अव्वल त्योहार को लेकर पेटरवार थाना परिसर में मंगलवार को अंचल अधिकारी अशोक राम की अगुवाई में शांति समिति की बैठक की गई. त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर थाना प्रभारी विनय कुमार ने शांति समिति की बैठक में मौजूद सभी लोगों से उन्होंने रबी- उल- अव्वल का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही. विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने कहा कि इस मौके पर एक जुलूस निकाली जाती है जो अपने ही सीमा क्षेत्र में रहता है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया गोपाल मुंडा, अखिलेश्वर ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता शांतिलाल जैन, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार बनर्जी, झामुमो नेता राधानाथ सोरेन, मनोहर मुर्मू, आजसू नेता मुमताज अंसारी, हारून रसीद, पूर्व पंसस कौशर हाशमी, बाली रजवार, मो. एकराम, गुलाम शामदानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Transcript Unavailable.
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया कमिटी पेटरवार की ओर से पेटरवार में जुलूस शान के साथ निकाली गई. यह जुलूस पेटरवार के जामा मस्जिद के कैम्पस से निकाली गई जो बाजार टांड, हाइवे 23 रोड़ व थाना रोड़ होते हुए मदरसा कमरुल उलूम के कैम्पस में पहुंची. जहां पर सामुहिक रूप से देश में अमन चैन के लिए दुवा मांगी गयी. जुलूस के दौरान नारे लगाए जा रहे थे. जुलूस- ए- मोहम्मदी में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे. जुलूस जब मदरसा कमरुल उलूम पहुंचा तो सरफराज आलम, जावेद अंसारी ओर शहबाज अंसारी सहित अन्य स्थानों पर जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस में शामिल लोगों को शीतल पेय, बिस्कुट व चाय उपलब्ध कराया गया. इसके अलावे सदमा, लुकैया, जरूवा टांड, उतासारा सहित अन्य स्थानों पर जुलूस शान के साथ जुलूस निकाली गई.
महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार के तत्वावधान में बुधवार को सीडीपीओ अलका रानी के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय पोषण माह मनाया गया. पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषण विषयक विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर लाभार्थियों को जागरूक किया गया. मौके पर सीडीपीओ ने कहा कि 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पोषण माह का आयोजन किया जाता है. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा पोषक क्षेत्र के गर्भवती, धात्री एवं किशोरियों को कुपोषण से बचाने हेतु कई तरह की गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जाता है. इस अवसर पर सीडीपीओ के द्वारा बच्चों को अन्नप्रासन, एवं गर्भवती लाभार्थी का गोद भराई किया गया. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका तैयबा खातून, कुमारी चेतना, सोनी गुप्ता, कुन्तलरानी सहित आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय कृषि सांख्यिकी कार्यशाला का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में की गई. इस कार्यशाला में जिले के पांच प्रखंडों क्रमशः पेटरवार, कसमार, नावाडीह, गोमिया व बेरमो के अंचल निरीक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व राजस्व कर्मचारी शामिल रहे. इन पदाधिकारियों को जिला से आये सहायक सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार, विवेकानंद व जितेंद्र कुमार सिन्हा ने कृषि सांख्यिकी पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया.
बोकारो जिले के पेटरवार में केनरा बैंक के नयी शाखा का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो व सहायक महाप्रबंधक राँची अंचल कार्यालय सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान विधायक नें कहा की इस शाखा के शुभारम्भ से लोगो को फायदा होगा. बैंक में जो कार्य का दबाव है वो बटेगा कहा कि केनारा बैंक परिवार को बधाई देता हु कि आने वाले समय में खौराचातर, चतरोचट्टी में भी शाखा खुले ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सके. सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार नें कहा कि लोगों को बैंकिंग से संबंधित हर सुविधाएं उपलब्ध हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. वर्तमान में खास महल में भी केनरा बैंक की एक शाखा है. धनबाद मण्डल प्रबंधक एम हुसैन नें कहा कि यहां बेहतर बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों को मुहैया कराई जाये, इसका ध्यान रखते हुए हर वह सुविधा ग्राहकों को देने का प्रयास बैंक द्वारा किया जाएगा. शाखा प्रबंधक पीताम्बर प्रसाद ने विधायक डॉ लम्बोदर महतो का खाता खोलकर शुभारम्भ किया. मौक़े पर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, बुंडू पंचायत मुखिया निहारिका स्वीकृति ,पूर्व मुखिया पंकज सिन्हा, शंकर सहाय, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, सूर्या ऑटोमोबइल के निदेशक अमरेंद्र कुमार सिन्हा, राजन सिन्हा, डॉ अजय कुमार सिन्हा, दर्श वर्मा सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे.
राजीव की डायरी -महंगी होती शिक्षा एक जरुरी मुद्दा है. शिक्षा ही मनुष्य को जानवर की श्रेणी से अलग करती है. शिक्षा के बिना मनुष्य बिना सींग पूंछ का जानवर है.
