पेटरवार थाना क्षेत्र के ग्राम गागी टोला भेलवाटांड में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर इंट से मारकर एक वृद्ध व्यक्ति विश्वनाथ महतो (करीब 70 वर्ष) पिता स्व चामु महतो की हत्या किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शुक्रवार के पूर्वाहण करीब 10 बजे की बतायी जाती है. मृतक मूलरूप से पेटरवार केा निवासी था. लेकिन वर्तमान में वह कसमार प्रखंड के बेंदोटांड (फुटलाही) में मकान बना कर निवास कर रहा था. मृतक विश्वनाथ महतो के पुत्र मनोज कुमार महतो ने बताया कि विवादित जमीन पर पिछले 10 वर्षों से मामला न्यायालय में चल रहा है. विवादित जमीन हमलोगों का पुस्तैनी जमीन है. शुक्रवार को भेलवाटांड निवासी मुनसी महतो विवादित जमीन पर काम करवा रहा था. तब मेरे पिता उसे रुकवाने के लिए गए थे और इसी बीच मुनसी महतो व अन्य नामजद लोगों ने इंटा से गर्दन पर मारकर विश्वनाथ महतो की हत्या कर दी. घटना की जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि मेरे पिता जमीन पर बेसुध पड़े हुए है तब आनन- फानन में उसे बाइक में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहां उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी विनय कुमार, अवर निरीक्षक गुलशन सिंह और पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की. मृतक के पुत्र ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की. पेटरवार पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया और मामले का अनुसंधान कर रही है. मामले की जानकारी पाकर मृतक की पत्नी, पुत्र सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे और रो -रो कर उनका बुरा हाल हो गया. वादी मनोज कुमार महतो पिता स्व विश्वनाथ महतो, ग्राम बेंदोटांड फुटलाही थाना कसमार जिला बोकारो के लिखित आवेदन के आधार पर पेटरवार थाना कांड संख्या 149/2023 धारा 302/34 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें गनसु महतो, मुनसी महतो, मनसू महतो व उमेश महतो सभी का पिता परन महतो, गुड्डू महतो पिता खिरोधर महतो, करमचंद महतो, गुजु महतो उर्फ बलराम महतो, करण महतो, प्रेमचंद महतो, कृष्णा महतो, उमेश महतो की पत्नी एवं अन्य महिलाओं के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है. पेटरवार थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमचंद महतो पिता मुनसी महतो एवं मुनसी महतो पिता धर्मनाथ महतो को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दी है.
पेटरवार तेनु मुख्य पथ पर स्थित भाकपा कार्यालय में शुक्रवार को भाकपा की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा का अयोजन कर धरा -गगन सिद्धांत के प्रणेता सह खोरठा साहित्यकार डॉ अजित कुमार झा की 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. डॉ झा की जीवनी व कृति पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. इस मौके पर पंचानन महतो, महेंद्र मुंडा, अजित महतो, दुखतार अंसारी, कालू बंशल, अनंगारी झा, गुलाब महतो, भोला महतो, फेकन महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट संकुल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लिपिंगडीह कटहलटांड में अध्ययनरत वर्ग प्रथम एवं द्वितीय के छात्र -छात्राओं के बीच पोषाक वितरण शुक्रवार को किया गया. शिक्षा विभाग से प्रदत्त पोशाक का वितरण वार्ड सदस्य सेवा गंझु, विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह सचिव खुबलाल सिंह एवं सहायक अध्यापक गणेश सोरेन ने वर्ग प्रथम एवं द्वितीय में अध्ययनरत कुल 16 छात्र -छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया.
पेटरवार प्रखंड के चांदो पंचायत अंतर्गत बसरिया ठडघटिया गांव में हांथी द्वारा कुचल कर बिजेंद्र मांझी को बीते 2022 के दिसंबर माह में मार दिए जाने का मुआवजा का भुगतान चेक के द्वारा शनिवार को किया गया. जिप सदस्य अशोक मुर्मू ने वन विभाग की ओर से मुआवजा के रूप में दिए गए चार लाख रूपये का चेक मृतक की पत्नी सावित्री देवी को प्रदान किया. मौके पर वन कर्मी शशि महतो, भगवान दास हेंब्रम, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र नायक, वार्ड सदस्य बीरेंद्र मरांडी, बहादुर सिंह, साहेब राम सोरेन, रामकुंवार मांझी सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित
दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने शुक्रवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट कर गोमिया विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पेटरवार पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व अन्य लोगों ने विद्यालय परिसर में जहां तहां फैले कचड़े को झाड़ू लगाकर साफ किया और लोगों व बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य रेशमी कुमारी, उप मुखिया मुकता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका निशा सेठी, माया कुमारी, बरखा कुमारी, पुषण देवी, रीता देवी, सुधीर घांसी सहित अन्य उपस्थित थे.
दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से उनके मुरुबंदा स्थित आवास में आज रविवार को कोदवाटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने मुलाकात कर अपनी कई समस्याएं रखीं. संगठन की दीदियों ने कोदवाटांड़ में जेएसएलपीएस की महिलाओं के लिए भवन एवं शौचालय निर्माण करवाने की मांग की. दीदियों ने मंत्री जी को बताया कि भवन नहीं रहने के कारण जेएसएलपीएस, सीएलएफ एवं भीओ की बैठक व सभा आदि के आयोजन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मंत्री जी ने संगठन को आश्वासन दिया कि वे भवन निर्माण कराने की दिशा में सार्थक पहल करेंगें. मौके पर कोदवाटांड़ पंचायत के मुखिया बबलू हेंब्रम, सुमन देवी, नीलम केरकेट्टा, नुरेशा खातून आदि महिला दीदी उपस्थित थीं.
दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से उनके मुरुबंदा स्थित आवास पर गोमिया विधानसभा के कोदवाटांड़ आजीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी. महिला दीदियों ने कोदवाटांड़ में जे एस एल पी एस महिलाओं के लिए भवन एवं शौचालय निर्माण करवाने की मांग मंत्री श्री महतो से की. दीदियों ने मंत्री जी को बताया कि भवन नहीं रहने के कारण बैठक,सभा व अन्य कार्यक्रम के आयोजन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दर्जा प्राप्त मंत्री ने संगठन को भरोसा दिया कि वे भवन निर्माण कराने की दिशा में सार्थक पहल करेंगे. मौके पर कोदवाटांड़ पंचायत के मुखिया बबलू हेंब्रम, सुमन देवी, नीलम केरकेट्टा, नुरेशा खातून आदि महिला दीदी उपस्थित थीं.
पेटरवार स्थित आवासीय कार्यालय में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो से सोमवार को झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के दर्जनों सहायक अध्यापकों ने भेंट कर अपनी व्यथा सुनायीं. दर्जा प्राप्त मंत्री श्री महतो से टेट पास सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षकों के झारखंड के विद्वान महाधिवक्ता के लिखित परामर्श के आधार पर सहायक आचार्य की परीक्षा से मुक्त रखते हुए वेतनमान प्रदान कराने की मांग की है. इस सन्दर्भ में विशेष चर्चा करते हुए मंत्री जी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. मंत्री जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर समिति की मांग से अवगत कराने एवं सकारात्मक कार्रवाई के लिए पहल करने का आश्वासन दिया है.
भारतीय स्टेट बैंक तेनुघाट शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत पेटरवार के सदमाकला पंचायत के पोरदाग गांव निवासी रामजीत किस्कू (36 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान रिम्स रांची में रविवार को हो गयी. वह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. गृह रक्षावाहिनी कर्मी रामजीत किस्कू का शव सोमवार को जैसे ही पोरदाग स्थित पैतृक गांव पहुंचा वैसे ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. गाँव में मातम छा गया. मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक की पत्नी, दो बच्चे, वृद्धा मां और भाई हैं. इसके आसामयिक मौत के बाद इसके परिवार के समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घटना की जानकारी पाकर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की तथा शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
