Transcript Unavailable.
पेटरवार स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में सोमवार को लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट टू की सफलता के लिए आयोजक कमिटी की एक बैठक जिप सदस्य प्रह्लाद महतो की अध्यक्षता में हुई. मंच का संचालन खेल प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने किया. आगामी 17 दिसंबर से आरम्भ हो कर 31 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के विषय पर विचार -विमर्श किया गया
गैर मजुरुवा जमीन का मुद्दा आगामी शुरू होने वाली विधान सभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाया जायगा - उक्त बातें गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सोमवार को पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कही. विधायक ने कहा कि बोकारो जिला समेत पूरे झारखंड राज्य में गैर मजुरूवा जमीन का सरकार के संकल्प सं. 2074/ रा. दिनांक 13 मई 2016 के द्वारा लगान रसीद कटना बंद हो गया है जिसके कारण पूरे राज्य की जनता में आक्रोश व्याप्त है. विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार के राजस्व विभाग के संकल्प संख्या 334 दिनांक 14 मई 2009 के द्वारा वैसे गैर मजुरुवा भूमि जिसका राज्य सरकार या केंद्र सरकार के सरकारी उपक्रमों या निजी संयंत्रों द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है जिस पर विभिन्न रैयतों का 2012 तक शांतिपूर्ण दखल था और 2012 तक लगन रसीद भी सरकार की ओर से काटी गई थी. कहा कि उक्त जमीन का मुआवजा राशि भी अपने सरकारी खाते में जमा करवा रही है जिसके कारण राज्य की जनता में आक्रोष व्याप्त है. विधायक ने राजस्व व भूमि सुधार विभाग के मंत्री से मांग की है कि कई पीढ़ियों से रैयतों के दखल में रहे गैर मजुरुवा जमीन का पुनः लगान रसीद काटने का निर्देश दिया जाय ताकि रैयतों को इसका लाभ मिल सके.
पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज ज्योति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार में सोमवार को ग्रैंड भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से किया गया. क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए 11 दिसम्बर 2023 को आजादी के सिपाही और तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयन्ती पर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें गीत, नृत्य, नाटक, भाषण आदि का प्रस्तुती करण छात्र छात्राओं की ओर से किया गया.
पेटरवार में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया। इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में प्रखंड उप प्रमुख सीमा देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो ने फीता काट कर एवं बच्चों को पोलियो ड्राप पीला कर किया.
एन एच संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के सुंदरवन लाइन होटल के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में धनबाद निवासी मनसा कुमार राय (28 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना शनिवार की रात्रि करीब 9 बजे की है.
पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत में बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने छोटे - छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. मुखिया निहारिका सुकृति ने बुंडू पंचायत के केवट टोला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 30, मेलाटांड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 20 और न्यू बस पड़ाव स्थित कमारटोला आंगनबाड़ी केंद्र के 30 बच्चों के बीच दो -दो स्वेटर का वितरण किया गया. शीतलहरी को देखते हुए उक्त स्वेटर सरकार की ओर से उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं और अभिभावक उपस्थित थे.
कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के सभागार में मंगलवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, प्रधान व वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार, डॉ आदर्श श्रीवास्तव तथा डॉ रूपा रानी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में बोकारो जिला के पेटरवार, चास, कसमार व गोमिया के 52 किसान भाग लिए. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की और वरीय वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने विश्व मृदा दिवस पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. कहा कि जल, जंगल, जमीन और जलवायु को सुरक्षित रखना चाहिए. कम से कम तीन साल में एक बार मृदा की जांच निश्चित रूप से करावे. यह भी कहा कि मृदा जांच होने से मिट्टी की गुणावता का परख होगा. किसानों से कहा गया कि फसलों की उत्पादन के लिए जैविक खाद का उपयोग करें और फर्टिलाइजर का उपयोग नही के बराबर करें. जिससे आपके खेतों का मिट्टी उपजाऊ बना रहे. जहर मुक्त खेती करने के लिए उत्तप्रेरित किया.
मोबाइल वाणी में पक्ष विपक्ष कड़ी संख्या 28 में हम भारत के लोग एपिसोड चल रहा है. हम भारत के लोगों की हित में भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गण राज्य, धर्म निरपेक्ष, समाजवादी, राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागु हुआ. इसी दिन की याद में भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से तैयार करने में 2 वर्ष 11माह 18 दिन समय लगा था.यह दुनिया का सबसे विस्तृत व लिखित संविधान है. इसमें सर्वोच्च व स्वतंत्र न्यायपालिका का प्रावधान है. संविधान निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले डॉ भीम राव अम्बेडकर ने संविधान सभा में कहा था कि संविधान की असली खूब सुरती तब है जब इसके वास्तविक स्वरुप में लागु किया जा सके अन्यथा यह किताब में लिखे कुछ खूबसूरत वाक्यों से ज्यादा कुछ नहीं. इनका कथन शत प्रतिशत सही है. व्यक्तिगत स्वार्थ को दायरे में रख कर सामूहिक व राष्ट्र हित को देखते हुए अपने अधिकारों का उपयोग कर निष्ठा के साथ अपने कर्तव्योँ का अनुपालन बहुत जरुरी है. संविधान में प्रदत्त अधिकार व अवसर लोगों को नहीं मिल रहा है. संविधान में जिन मूल्यों को तय किया गया है उन मूल्यों का सही व शत प्रतिशत लागू नहीं हो रहा है. राजनीति, जाति, धर्म को ले कर नफरत व हिंसा, दूसरे के अधिकारों का हनन, आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना, भ्रष्टाचार का तांडव नृत्य चल रहा है. जो संविधान व राष्ट्र के विरुद्ध है. शिक्षा के साथ जागरूकता की आवश्यकता है. संविधान की पवित्रता को बनाये रखने के लिए हर मानव को निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करना होगा. तभी संविधान की संकल्पना को पूरा किया जा सकता है. इसके लिए सरकार को हर क्षेत्र में संविधान की संकल्पना को पूरा करने के लिए अपनी नीति व निर्देश में पारदर्शिता लाना होगा.
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अशोक राम के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड में संचालित इंटर कॉलेज, प्लस टू उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. दो दिनों तक चलने वाले इस विशेष शिविर में जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है और उनका नाम मतदाता सूची में नही चढ़ पाया है वैसे छात्र - छात्राओं का नाम जोड़ने का निर्देश बी एलओ को दिया गया. इसी क्रम में सोमवार को गोमिया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पेटरवार. प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार, आदिवासी हाई स्कूल छपरगढ़ा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय काटम कुल्ही, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल ओरादाना, उत्क्रमित हाई स्कूल रांगा माटी, उत्क्रमित हाई स्कूल पतकी, लीला जानकी पब्लिक स्कूल पेटरवार, बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज पेटरवार, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पेटरवार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरजुवा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल तेनुघाट, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट, डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट, इंटर महाविधालय तेनुघाट और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पेटरवार में विशेष कैंप का आयोजन कर फॉर्म 6 को बीएलओ की ओर से इंट्री किया गया.
