रोजी-रोटी की तलाश में गुजरात गए पेटरवार का एक मजदूर पलायन की भेंट चढ़ा. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला ग्राम निवासी सूरज महतो का पुत्र प्रवासी मजदूर नरेश महतो 39 वर्ष का शव गुजरात के पनौली से गुरुवार के सुबह तीन बजे सदमाकला स्थित पैतृक आवास में पहुंचा. शव पहुँचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके दो पुत्र व एक पुत्री है. उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष विकट स्थिति पैदा हो गई है. मृतक की पत्नी जमनी देवी रह -रह कर बेहोश हो जा रही थी. बताया गया कि विगत 10 दिसंबर को नरेश की मौत एक सड़क हादसे में गुजरात के पनौली में हो गया था. दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो की पहल और आर्थिक सहयोग से गुजरात के पनौली में 10 दिसंबर से लावारिस हालत में पड़े मृतक नरेश महतो का शव लाया जा सका. इस संबंध में मृतक की विधवा जमनी देवी ने अपने पति का शव लाने की गुहार दर्जा प्राप्त मंत्री से की थी और जिनके प्रयास से मृतक का शव सदमाकला लाया गया. परिजनों ने बताया कि हजारीबाग जिला के जमनी जारा गांव के प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति काम करने के लिए एक महीना पूर्व गुजरात के पनौली ले गया था. मृतक नरेश महतो अपनी पत्नी जमनी देवी से कहा था कि छह महीने तक गुजरात में काम कर रूपये कमाने के बाद जल्द ही घर वापस आ जाउंगा. पर यह नियति को मंजूर नहीं था वह सड़क दुर्घटना का शिकार बन गया और उसका शव घर पहुंचा. परिजनों ने यह भी बताया कि उसके साथ कंपनी के सुपर वाइजर की ओर से हमेशा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. घटना की जानकारी पाकर बुधवार की मध्य रात्रि में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद मृतक के सदमाकला स्थित निवास पर परिजनों से मिले और शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने हर संभव सहयोग करने की बात भी कही. शव पहुँचने की सूचना पा कर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, सदमा कला पंचायत की मुखिया साबित्री देवी के प्रतिनिधि लालदेव महतो, संतोष कुमार महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको ने गुरुवार को प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के साथ एक बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से कहा कि खाद्य सार्वजानिक वितरण एवं उपभोगता विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का संचालन उचित ढंग से करें. जानवितरण दुकान के माध्यम से सरकार गरीब गुरबों को मुक्त में अनाज मुहैया करवा रही है उस अनाज का शत- प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें. जन वितरण प्रणाली दुकान का रंग, दुकान के बाहर सूचना पट्ट, सत्तत निगरानी समिति का नाम, कार्ड धरकों की संख्या,अनाज का नाम व मात्रा,की मात्रा अंकित हो. कहा कार्ड में अंकित मृत व्यक्ति का नाम कार्ड से हटाने के लिए एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करें. कहा कि बहुत जल्द कार्ड धरकों को जन वितरण के माध्यम से चना दाल की आपूर्ति अनुदानित मूल्य पर की जायेगी. उन्होंने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी वितरण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम सहित डीलर उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड के पेटरवार पंचायत के लिए स्थानीय राजकीय कृत मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो और विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी ने प्रखंड प्रशासन की ओर से लगाए गए 25 स्टॉल और व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी, बीडीओ संतोष कुमार महतो, सीओ अशोक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर के दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री और विधायक प्रतिनिधि व अन्य जन प्रतिनिधियों ने लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण किया. दर्जा प्राप्त मंत्री ने कहा कि यह व्यापक और महत्वकांक्षी कार्यक्रम झारखंड सरकार की देन है इसमें सभी को बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. कार्यक्रम में समाज के अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी, थाना प्रभारी विनय कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, ओम प्रकाश सहगल, संटू सिंह, गोपाल महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
एन एच संख्या 23 बोकारो -रामगढ़ पथ पर पेटरवार स्थित सुंदर वन होटल के निकट गुरुवार की रात सात बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद पहुंची पेटरवार पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत सचिवालय परिसर के निकट मैदान में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल लगा कर विभिन्न प्रकार के आवेदन लिए गए एवं परिसम्पतियों का वितरण किया गया.गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कार्यक्रम में लगाए गए सभी विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर जायजा लिया और कई निर्देश दिये. विधायकडॉ महतो ने लाभुकों के बीच परिसम्पति का वितरण किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत सचिवालय में मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा, हमारा भारत विकसित भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं ओरदाना पंचायत की मुखिया इंद्रा देवी ने ग्रामीण महिलाओं के बीच उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण किया. साथ ही बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को पेटरवार स्थित उप डाकघर में शंकर महतो के नेतृत्व में संबंधित डाक सेवकों ने धरना दिया. ग्रामीण डाक सेवकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण डाक सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई है. अगर उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में ग्रामीण डाकघर से वृद्धा पेंशन पाने वाले पेंशन धारियों सहित अन्य कार्यों के सम्पादन में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीण डाक सेवकों की मुख्य मांगों में 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने, नियमित कर्मचारियों के समान एक जनवरी 2016 से टीआरसी का 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर तर्क संगत निर्धारण, वरिष्ठ नागरिकों/ बंटिंग के लिए वेटेज वृद्धि, समय पर वित्तीय उन्नयन सहित कमलेश चंद्र समिति की सभी सकारात्मक सिफारिशों का तत्काल कार्यान्वयन सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय पर्यवेक्षक शंभूनाथ चौधरी मंगलवार को पेटरवार पहुंचे. उन्होंने पेटरवार स्थित वन विभाग के अतिथिशाला में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री , विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों एवं आने वाले दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी लिया. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के महत्व और इसके पीछे प्रधानमंत्री के विजन से संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसके अलावा उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम),प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई) आदि से संबंधित परियोजनाओं की जानकारी प्राप्त किया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के चंद्रपुरा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 627 और सदमाकला मुस्लिम टोला केंद्र संख्या 632 में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच दो - दो स्वेटर का वितरण पंचायत के मुखिया सावित्री देवी व पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो ने किया. बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त स्वेटर को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 627 में 25 एवं मुस्लिम टोला में 15 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पेटरवार. कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकलां पंचायत के बरईकलां ग्राम निवासी सह वनवासी कल्याण केंद्र के वैध चंडीचरण महतो की पत्नी राजुबाला देवी 70 वर्ष की मौत सर्प दंस से इलाज के दौरान मंगलवार की संध्या पांच बजे रिम्स रांची में हो गयी. आज बुधवार को जैसे ही मृतका का शव बरईकला गाँव पहुंचा वैसे ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि राजुबाला देवी गत रविवार को करकट्टा खुर्द के ब्राह्मणडीह टोला के निकट दूसरे की खेत में धान खा रही दूसरे की बकरी को हटाने गयी तो अचानक उनके पैर में भारत का सबसे बड़ा ख़तरनाक सियार चंदा (रसेल्स वाइपर )सांप ने काट दिया. जिसमें काफी रक्त स्राव होने लगा और घायल हो गयी. आनन फानन उसे गोमिया स्थित आइडियर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की संध्या पांच बजे उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर पा कर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो बुधवार की संध्या में मृतका का घर पहुँच कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया. बुधवार की संध्या स्थानीय बांकीगड्डा शमसान घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया
