पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको ने गुरुवार को प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के साथ एक बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से कहा कि खाद्य सार्वजानिक वितरण एवं उपभोगता विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का संचालन उचित ढंग से करें. जानवितरण दुकान के माध्यम से सरकार गरीब गुरबों को मुक्त में अनाज मुहैया करवा रही है उस अनाज का शत- प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करें. जन वितरण प्रणाली दुकान का रंग, दुकान के बाहर सूचना पट्ट, सत्तत निगरानी समिति का नाम, कार्ड धरकों की संख्या,अनाज का नाम व मात्रा,की मात्रा अंकित हो. कहा कार्ड में अंकित मृत व्यक्ति का नाम कार्ड से हटाने के लिए एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करें. कहा कि बहुत जल्द कार्ड धरकों को जन वितरण के माध्यम से चना दाल की आपूर्ति अनुदानित मूल्य पर की जायेगी. उन्होंने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी वितरण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक राम सहित डीलर उपस्थित थे.