पेटरवार निवासी रामफल अग्रवाल के निवास में रानी सती दादी का मंदिर स्थापित होने के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को सिल्वर जुबली वर्ष बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया. उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों अनुयायियों ने रानी सती दादी के मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर रामफल अग्रवाल के घर से गाजे -बाजे ओर कलश के साथ एक शोभा यात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा तेनुचौक, बाजारटांड़, दिगंबर जैन मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंची. इस शोभायात्रा में महिलाएं माथे पर कलश रखकर नगर भ्रमण किया. इस शोभा यात्रा में अग्रवाल समाज, मारवाड़ी समाज और जैन समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए. शोभायात्रा के पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
झारखंड प्रदेश के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन सोमवार को दोपहर बाद एक बजे बोकारो जिले के अंतिम सीमा क्षेत्र चरगी घाटी पहुंचे. सीमा क्षेत्र पर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक तथा वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया. ज्ञात हो कि राज्यपाल गिरिडीह यात्रा के बाद वापस रांची लौटने के क्रम में पेटरवार के चरगी घाटी में कुछ समय के लिए रूके थे. राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
पेटरवार प्लस टू उच्च विद्यालय, प्लस टू उवि चांदो और चांदो गांव में पुस्तकालय के पास खुशी क्लास का आयोजन सोमवार को किया गया. लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी मिशन के तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास को सम्बोधित करते हुए संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि परीक्षा में प्राप्त अंक को कभी भी तनाव में नहीं लें. अंक सिर्फ माध्यम मात्र है, आपके व्यक्तित्व की पहचान नहीं. जैसे सड़क के किनारे मील के पत्थर यह बताते हैं कि आप किसी जगह से कितनी दूरी पर हैं. बस इसी तरह अंक बता देता है कि अभी आपको और आगे जानी है या आप कहां खड़े हैं. इसलिए अंक को तनाव के रूप में कभी नहीं लें. सिर्फ कैरियर पर फोकस नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करें. यह खुशी के साथ ही संभव है. चौहान ने बताया कि सकारात्मकता के गर्भ से खुशी जन्म लेती है. खुश रहकर ही आप मंजिल को पा सकते हैं. तनाव क्रोध के रूप में बाहर निकल कर हमारे व्यक्तित्व को तहस-नहस कर देती है. इसलिए खुशी के साथ सकारात्मकता को हथियार बना मंजिल फतेह कीजिए. चौहान ने सकारात्मकता से सजी कहानी भी सुनाई. यदि हम किसी को सचमुच जीतना चाहते हैं तो हमें उस व्यक्ति के हृदय में उतरना होगा. कार्यक्रम के अंत में चौहान ने कॉलेज और स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि कभी भी कोई तनाव से सम्बंधित मामला आए, खुशी क्लास से जरूर संपर्क करें. निःशुल्क हर संभव मदद दी जाएगी. लाइफ केयर हॉस्पिटल रांची के खुशी दूत संदीप शाह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
किसी भी राजनीतिक पार्टी और नेता के पास आदिवासी एजेंडा व एकशनप्लान नहीं है. चुनाव कोई भी जीते आदिवासी समाज को हारना निश्चित है आजादी के बाद से अब तक आदिवासी समाज हार रहा है. अब तक धार्मिक आजादी से वंचित है -उक्त बातें आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने सोमवार को पेटरवार स्थित न्यू प्रभात होटल परिसर में एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड आंदोलन केवल धार्मिक आजादी का आंदोलन नहीं बल्कि भारत राष्ट्र के भीतर आदिवासी राष्ट्र के निर्माण का आंदोलन है. आदिवासी हासा, भाषा, जाति, धर्म, रोजगार, इज्जत, आबादी और संविधान -कानून प्रदत्त अधिकारों को बचाने का आंदोलन है. उन्होंने कहा कि सेंगेल का नारा है आदिवासी समाज को बचाना है तो पार्टियों की गुलामी मत करो, समाज की बात करो और काम करो. जो सरना धर्म कोड देगा आदिवासी उसको वोट देगा. कहा आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से सरना धर्म कोड मान्यता के लिए आगामी 30 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा हो चुकी है. इसको जन आंदोलन बनाने के लिए 2011की जन गणना में 50 लाख सरना धर्म लिखने वाले प्रकृति पूजक आदिवासियों सहित सरना धर्मकोड समर्थक नेता व सांगठनों एवं झारखंड विधान सभा में 11नवंबर 2020 को धर्म कोड समर्थक सभी पार्टी व कार्य कार्यकर्ताओं से भी सहयोग की अपील की है. मौके पर केंद्रीय संयोजक सुमित्रा देवी, प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू, प्रदेश संयोजक करम चंद हांसदा, रामजीत बेसरा, गोपीनाथ मुर्मू, हरिश्चन्द्र मुर्मू,ललिता सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की हुई जीत की खुशी में पेटरवार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. रविवार को प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक जीत पर पेटरवार भाजपा की ओर से पेटरवार तेनु चौक पर जम कर आतिशबाजी किया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त किया. तीनों राज्यों में हुई इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने वालों में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल, शांति लाल जैन, प्रह्लाद महतो, अनिल स्वर्णकार, असित कुमार बनर्जी, संजय सिन्हा, नागेश्वर सिंह, निरंजन महतो, गंगाधर बेदिया, अखिलेश्वर महतो, मदन महतो, चंदन कपूर सहित अन्य लोग शामिल हैं.
पेटरवार के रघुनाथ पुरम में रविवार को संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष, आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति बहुमुखी प्रतिभा के धनी देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती सादे समारोह में मनाई गई. इस मौके पर उपस्थित कायस्थ सभा के लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया. इस मौके पर मुख्य रूप से कामेश्वर प्रसाद बक्शी, गुंजन कुमार सिन्हा, श्याम कुमार वर्मा, पंकज कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार वर्मा, सूरज सिन्हा, राहुल बक्शी, मेहुल बक्शी,रिषभ बक्शी, ओम बक्शी सहित अन्य मौजूद रहे.
पेटरवार सदमा कला स्थित भारत माता कल्याणमंडप में रविवार को दुर्गा महारानी सेना सामाजिक संस्थान की ओर से आरोग्य धाम मंदिर निर्माण संकल्प को ले कर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल मांझी एवं मंच का संचालन राष्ट्रीय संयोजक प्रिंस राज ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, बोकारो महानगर के सचिव फ़िरदौश अंसारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, सदमा कला मुखिया सावित्री देवी के प्रतिनिधि लालदेव महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद को संस्था का संरक्षक बनाया गया. जिन्हें फूलमाला व बुके दे कर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि उक्त संस्था के सदस्यों द्वारा सुदूरवर्ती गाँवों में विपरीत परिस्थियों से संघर्ष करते हुए जड़ी बूटीयों से मानव सेवा का जो बिडा उठाया है वह तारीफ के काबिल है. कहा आज के आर्टिफिसियल खान पान, रहन-सहन से लोगों का औषत उम्र 50 वर्ष हो गया है. 40 की अवस्था में बीपी शुगर, किडनी, लिवर आदि रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं. जबकि हमारे पूर्वज प्रकृति से जुड़ कर शारीरिक परिश्रम करते हुए एवं मोटा आहार खा कर सौ वर्ष से उपर जीते थे. पेड़ पौधे शंकर भगवान की तरह फल फूल के अलावे ऑक्सीजन देता है और कार्बन डाई ओक्साड अवशोषित करता है. प्रकृति एवं आयुर्वेद से जुड़ कर चलने शरीर स्वस्थ एवं उम्र लंबी होगी. नहीं तो आने वाले पिढियों को पीठ में ओक्सीजन का सिलिंडर ले कर चलना मज़बूरी बन जायेगा. इन्होंने संस्था को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रमुख गुरु बाबा कुंवर टुडू, अजीत बेदिया, रामपाद सोरेन, रामलाल मांझी, सीताराम मुर्मू, मिडिया प्रभारी घनश्याम महतो, प्रेमचंद हांसदा, रामेश्वर मरांडी, नागेश्वर चौधरी, पश्चिम बंगाल प्रभारी गुरु बाबा इंद्रजीत भगत, आयो परिबाला देवी, राधेश्याम कुमार, लुगु बाबा संघर्ष समिति के प्रदेश प्रभारी बाबा कालाचंद सोरेन, रामलाल मुर्मू, करम चंद मुर्मू सहित सैकड़ों म
पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत मठ टोला से तेनु चौक तक जर्जर सड़क का बहुत जल्द सुदृढ़ीकरण प्रारंभ कर दिया जायेगा- उक्त जानकारी गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने दी. उन्होंने बताया कि बुंडू पंचायत के मठ टोला से तेनु चौक दुर्गा मंदिर भाया बाजार टांड़ तक एक किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण 47लाख 88 हजार रूपये की लागत से कराया जायेगा. सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है और बहुत ही जल्द सड़क के कार्य की आधारशिला रखी जायेगी. यह पथ तेनुचौक से बाजार टांड होते हुए मठ टोला व खत्री मुहल्ला का मुख्य पथ है. उक्त पथ की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क का सुदृढ़ीकरण होने से आवागमन में लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
प्लस टू उच्च विद्यालय पेटरवार के मैदान में सहायक अध्यापक संघ पेटरवार की एक बैठक हुई. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की 20 वर्षो से अधिक समय से कार्यरत सहायक अध्यापक को नियमित करने हेतु विधान सभा में हमारी मांगो को पूरी ताकत के साथ विधायक गण रखें. इस निमित्त 3 दिसंबर को विधायक आवास जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस बैठक में कई सहायक अध्यापक उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत अंतर्गत नया बस पड़ाव में जिला परिषद मद की राशि से बने शौचालय को बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति ने खुलवाया. उक्त शौचालय निर्माण के बाद से एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ था. जिसके कारण बस पड़ाव के दुकानदारों और यात्रियों को शौच के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बंद पड़े शौचालय को बुंडू मुखिया ने दूसरे के कब्जे से मुक्त कराते हुए आम जनता के हवाले कर दिया. मुखिया ने बताया कि इस कार्य के संवेदक की ओर से पंचायत को नवनिर्मित शौचालय हैंड ओवर नहीं दिया गया है. पंचायत के पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया कि शौचालय का निर्माण मेरे पहल पर कराया गया है. लेकिन उसका हैंड ओवर संवेदक की ओर से नही दिया गया है. बता दे कि उक्त शौचालय का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी और जिला परिषद सदस्य प्रह्लाद महतो ने 17 सितंबर 2022 को किया था और उसके बाद से शौचालय बंद पड़ा हुआ था. न्यू बस पड़ाव के दुकानदार और यात्री शौच करने के लिए पहले कृषि विज्ञान केंद्र का दीवार फांद कर के वी के अहाते में जाते थे लेकिन केवीके का चहारदीवारी निर्माण होने के बाद लोगों के समक्ष शौच जाने की समस्या उत्पन्न हो गई और लोग जहां-तहां शौच करने लगे. जिसके कारण बस पड़ाव में गंदगी फैलने लगा. इस बाबत दुकानदारों ने बुंडू मुखिया से आपबीती सुनाई. मुखिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए शौचालय को खुलवाकर आम जनता को समर्पित कर दिया. बताया जाता है कि शौचालय का उपयोग नहीं हुआ और टंकी का पानी बाहर निकलने लगा. उद्घाटन के बाद शौचालय का उपयोग हुआ नही और इसका सैप्टिक टंकी फूल हो गया जिसके कारण टंकी का पानी निकल कर बस पड़ाव में फैलने लगा.
