भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में ए के पैलेस धूरलख समस्तीपुर के सभागार में नए उद्यमियों और विक्रेताओं के लिए 9 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प् क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री और आनंदमयी शैक्षणिक वातावरण निर्माण हेतु आंगनवाड़ी सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संस्था कार्यालय, अख्तियारपुर के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया के द्वारा किया गया। संचालन दिनेश प्रसाद चौरसिया नें किया।
कल्याणपुर प्रखंड के पंचायत समिति सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व बीडीओ देवेंद्र कुमार ने किया।बताया गया है की आगामी 10 अगस्त से कल्याणपुर प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के मोहनपुर बीआरसी परिसर में शिक्षा पदाधिकारी ने तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर करीब 200 शिक्षक को विद्यालय प्रबंधन और संचालन के तौर तरीके का गुऱ सिखाया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
समस्तीपुर जिला के पटोरी अनुमंडल अग्निशमन दस्ता पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आग लगी पर रोकथाम को लेकर हसनपुर गांव में जागरूकता अभियान चलया गया है। इस दौरान अग्निशमन दस्ता पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि गर्मी बढ़ने के साथ जिले में छिटपुट अगलगी की घटना घटने लगी है। जो गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ भी सकती है। हर साल गर्मी में रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटना होती रही है। इस पर नियंत्रण हेतु आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाई जा रही है।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण चिकित्सा को प्रैक्टिकल के साथ इंटरव्यू लिया गया। ग्रामीण चिकित्सा शिक्षित होकर गांव में मरीजों का बेहतर इलाज करेंगे। इसके लिए पूर्व में ही प्रशिक्षण लिया गया,ग्रामीण चिकित्सकओं को हसनपुर पीएससी में प्रैक्टिकल के साथ इंटरव्यू लिया गया। लेकिन इस व्यवस्था की शुरुआत होने से ग्रामीण चिकित्सा में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। पीएससी प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुमार,डॉक्टर राहुल कुमार,स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सकओं को प्रैक्टिकल के साथ एक-एक करके सभी ग्रामीण चिकित्सकओं को इंटरव्यू लिया गया। जिसमें विभिन्न प्रखंड से ग्रामीण चिकित्सकों डॉक्टर प्रैक्टिकल एवं इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे।
कल्याणपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय व पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका का पोषण ट्रेकर व वृद्धि निगरानी संबंधित परियोजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें महिला पर्यवेक्षिका पूजा भारती, अंजू कुमारी, संजू कुमारी, विवाह भारती, नीतू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व मे पोषण ट्रैक्टर एवं वृद्धि निगरानी संबंधित परियोजना स्तर का प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान बच्चो के जीवन चक्र को देखते हुए पोषण ट्रेकर के माध्यम से पोषक क्षेत्र में चलाए जाने की विस्तार से जानकारी दी। मौके पर विकास कुमार, नवीन कुमार, लेखपाल सहित अन्य कर्मी मौके उपस्थित थे।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरसिंहपुर, गोपालपुर, मनियारपुर, वासुदेवपुर सहित विभिन्न जगहों पर रविवार को बिहार अग्निशमन गृह विभाग आरक्षी शाखा पटना के द्वारा अग्निशमक के सहायक जिला अग्निशमक पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ,आरक्षी संदीप कुमार, जयराम यादव, वीएचजी जवान रामाशंकर राय ने डिजिटल एलईडी के माध्यम लोगों को अग्नि से बचाओ को लेकर जागरूक किया।जिसमें बहुमंजिली भवनों में अग्नि सुरक्षा, बिजली की शार्ट सर्किट एवं एलपीजी गैस सिलेंडर से आग लगने पर अपनी सुरक्षा किस तरह से करनी चाहिए इसके लेकर बचाव के दौरान क्या करना चाहिए।इसका उपाय बताया।वही खाना बनाने के समय दो बाल्टी पानी रखकर ख़ाना लकड़ी पर बनाने व तेज हवा रहने पर आग नहीं जलाने की बात कही गई।
दो दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) का समापन समारोह जुनून अकादमी, ताजपुर, समस्तीपुर (बिहार) में आयोजित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संजय कुमार बबलू,राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि इस प्रकार के उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों में निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।
विद्यापतिनगर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा तिरुपति विवाह मीटिंग हॉल में बुधवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष फिरोज आलम, सतीश गिरि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार गिरि ने की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।