चकमेहसी थाना परिसर में सीओ कमलेश कुमार,थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में भूमि विवाद जनता दरबार का आयोजन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विभागीय आदेश के आलोक में शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में राजस्व पदाधिकारी वागीशा प्रियदर्शी व थानाध्यक्ष फिरोज आलम के नेतृत्व में भूमि विवाद को निष्पादित करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

चकमेहसी थाना परिसर में दंडाधिकारी सीओ कमलेश कुमार के नेतृत्व में 7 कांडो में बरामद देशी और विदेशी शराब को थाना परिसर में गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।जिसमें 6 कांडो में कुल 591.675 लीटर विदेशी शराब और 1 कांड में बरामद कुल 800 एमएल देशी शराब को नष्ट किया गया।मौके पर थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड में पंचायत उप चुनाव में संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि तीरा पंचायत में वार्ड दस में वार्ड सदस्य के लिए मतदान कराया जायेगा ।यहां दो लोगों ने एक पद के लिए नामांकन किया है ।जिसके लिए 28 दिसंबर को मतदान कराए जाने की बात बताई गई है।

कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत माली नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में करीब एक सप्ताह से नल जल का पानी पूर्ण रूप से ठप है जिस कारण से लोगों पानी नहीं मिल रही है लोग दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर है l

जिले में बढ़ते अपराध व लूटपाट की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने को ले शनिवार को पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया। इसके लिए दुपहिया वाहनों को रोक कागजातों की जांच की गई। अभियान के तहत विद्यापति थाना के समीप, बजरंगी चौक, मऊ बाजार, गढ़सिसई, कांचा, सुभानीपुर तीन मुहानी के पास पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया।

चकमेहसी थाना अंतर्गत कुढ़वा पंचायत के वार्ड 12 सिंधिया में आगलगी की घटना में पीड़ित 2 परिवारों के बीच डॉ मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन एवं गूंज संस्थान नई दिल्ली के सदस्यों ने राहत सामग्री का वितरण किया।आगलगी की घटना में पीड़ित चंद्रकला देवी व किसुन राय को त्रिपाल के साथ राहत किट दिया गया।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के बालापुर आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 130 पर नई दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था गूंज ब दरभंगा की डॉक्टर मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से 40 बच्चो के बीच खेल कूद कीट व सभी बच्चो के बीच कपड़ा,जूता चप्पल आदि वितरित किया।मौके पर आंगनवाड़ी सेविका मीरा कुमारी,सहायिका गुड़ी कुमार, डॉ मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन के ट्रस्टी विजय कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर सरकार की महत्वपूर्ण नलजल योजना का लाभ अधिकारी की शिथिलता के कारण लोगो को नहीं मिल रही है। प्रखंड के गढ‌सिसई पंचायत में नल जल योजना का लाभ सभी परिवार को नहीं मिलने से लोगो में रोष बना है। पंचायत के 15 वार्ड में लगभग सभी जगह कुछ न कुछ परिवार कनेक्शन से वंचित है। जहाँ कनेक्शन दिया गया है वहाँ भी पानी घर घर पानी नही पहुंच रहा है। वार्ड 01 में मांझी टोल, पोद्वार टोल में नलज़ल योजना का कनेक्शन अभी तक नहीं हुआ है। वार्ड 05 में रख रखाव के कारण पानी नही मिल रहा है। वार्ड 06 के गाछी टोला में अभी तक कनेक्शन नही मिला है। वार्ड 07 के पंचवटी चौक पर दास टोला, मध्यविद्यालय गढ़सिसई एवं अगल बगल के घर वाले कनेक्शन आने का इंतजार वर्षों से कर रहे है। वार्ड 8 में पानी चलने का कोई सही समय नहीं है, एवं गंदा पानी भी निकलने की शिकायत लोग कर रहे है। वार्ड 12 में कुछ दिन ही पानी चलकर बंद हो गया जो अभी तक बंद ही है। गांव के अजय कुमार, भोला दास, पत्थलदास, विन्देशरी दास, भागवत चौधरी, जगदीश ठाकुर, अनिल, गजेन्द्र साह आदि ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक को कहा गया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिससे लोगो में रोष बना है।