दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं?आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से विजय राज ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत करीमनगर पंचायत में बिहार सरकार भवन निर्माण को लेकर हेमनपुर में पूर्व नियोजित जगह पर बिहार सरकार भवन नाव बनाकर सैकड़ो की संख्या में हरे भरे वृक्षों को बिना किसी अनुमति के काटा गया है देखते हैं इस पर क्या कार्रवाई होती है एक तरफ जहां सरकार मनरेगा के माध्यम से करोड़ों अरबो रुपए खर्च करके फिर लगाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी भवन के ही निर्माण में अवैध रूप से सैकड़ो की संख्या में बड़े-बड़े बड़े-बड़े वृक्षों को काटा जा रहा है क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी उपवास है की जानकारी देते हुए राममोहन राय ने बताया कि अंचलाधिकारी मोहिउद्दीन नगर के द्वारा लिखित आश्वासन देने के उपरांत उनके द्वारा इस जाम को समाप्त किया जा रहा है देखते हैं क्या कार्रवाई होती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हमारे देश में हर एक दिन की अपनी खास बात और महत्व है। जहां एक दिन किसी दिन को हम किसी की जयंती के रूप में मनाते हैं, तो किसी दिन को बेहद ही खुशी से। इसी कड़ी में 24 अप्रैल का दिन भी बेहद खास है।इस दिन पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो पंचायत की उपलब्धियों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में उनके योगदान को उजागर करते हैं। यह दिन 17 जून 1992 को संविधान में 73वें संशोधन के पारित होने और 24 अप्रैल 1993 को कानून लागू होने की याद में मनाया जाता है। पंचायती राज व्यवस्था का जनक लॉर्ड रिपन को माना जाता है अगर देश में किसी गांव में कोई दिक्कत है या उस गांव की हालत खराब है, तो उस गांव की इस समस्या को दूर करने और उसे सशक्त एवं विकसित बनाने के लिए ग्राम पंचायत ही उचित कदम उठाती है। तो आइये दोस्तों ,इस राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हम सभी पंचायत के नियमों का पालन करे और पंचायती राज व्यवस्था का हिस्सा बन कर पंचायत के विकास में योगदान दे । मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की और से आप सभी को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुढ़वा पंचायत के ग्राम कचहरी में सरपंच राधा देवी की अध्यक्षता में उप सरपंच बबिता देवी पर लाया गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक हुई।जिसमें उप सरपंच बबिता देवी को पद से हटाने के पक्ष में 5 पंच सदस्य ने वोट दिया।वही विपक्ष में 9 सदस्य ने वोट दिया।जिसके कारण उप सरपंच पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया और उप सरपंच की कुर्सी बरकरार रही।बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया की कुछ दिनो पूर्व उप सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंच सदस्यों ने आवेदन दिया था।जिसके आलोक में आज बैठक हुई।जिसमें अविश्वास खारिज हो गया।

कल्याणपुर विधानसभा के पूसा मण्डल के कुबौलीराम गांव में भाजपा का ग्राम परिक्रमा यात्रा किया गया। यात्रा का नेतृत्व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह कार्यकर्म प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया अध्यक्षता राजेश सिंह ने किया। संचालन मण्डल अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने किया।जिला मंत्री संजीव कुमार सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि कम मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करना ही श्रेयस्कर होगा, दुधारू मवेशी का पालन करें, अपने खेतों में वर्मी एवं गोबर का प्रयोग करें, यूरिया की जगह नैनो का छिड़काव करें।कार्यकर्म में रंजित शर्मा ने पीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जागरूक होने की अपील की। मौके पर आशीष कुमार रिक्की, नवीन कुमार सिंह, ध्रुव प्रसाद सिंह, रामशंकर सिंह, नंदकिशोर सिंह, मुकुंद माधव, धीरज सिंह, राजू कुमार, प्रिंस कुमार, दानी सिंह शिवाकांत सिंह, विक्की कुमार, सुरेंद्र पासवान, अशर्फी माझी, संदीप राम, नारायण सिंह रोहित प्रसाद, रतन सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत सरकार भवन में सेनेटरी पैड मशीन लगाया गया है।जिसमें एक रुपए का सिक्का डालने पर एक सेनेटरी पैड निकलता है।जिसका लाभ पंचायत की महिलाएं मासिक धर्म के समय में कर सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपूर और अजना के पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रभार नहीं दिए जाने को लेकर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने सख्ती दिखाते हुए प्रपत्र क गठित कर जिला को प्रतिवेदन भेजा है। मामले में बीडीओ का बताना है कि तत्कालीन पंचायत सचिव के स्थानांतरण होने के बावजूद वर्तमान में कार्य रहे पंचायत सचिव को संपूर्ण प्रभार नहीं देने के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहा था।जिसको ध्यान में रखते हुए लिखित व मौखिक रूप से कई बार उसे सूचित किया गया था।तत्कालीन पंचायत सचिव द्वारा प्रभार नहीं देने के कारण विभागीय कार्रवाई करते हुए संबंधित पंचायत सचिव पर प्रपत्र क गठित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला को समारित किया है।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के साहिट पंचायत के वार्ड एक में बीडीओ महताब अंसारी ने लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) भवन का बीडीओ महताब अंसारी, पीओ संजय कुमार सिन्हा, मुखिया नमिता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बीडीओ के साथ अन्य अधिकारियों ने पौधे भी लगाए।

विद्यापतिनगर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार कक्ष में शनिवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।

कल्याणपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सीओ शशि रंजन के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के हल्का कर्मचारी की बैठक हुई। जिसमें पंचायत सरकार भवन के लिए प्राथमिकता से भुमि चिन्हित कर अभिलंब रिपोर्ट करने व अपने अपने पोषक क्षेत्र में आधार सीडिंग इत्यादि राजस्व संबंघित काय निष्पादन करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।मौके पर राजस्व कर्मचारी कंचन कुमार, श्वेता कुमारी, चंदन कुमार, मनीष कुमार, शशि कुमार सहित अन्य हल्का कर्मचारी उपस्थित थे।