खानपुर:-थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव में सोमवार की करीब 5 बजे संध्या में दो बाइक सवार बदमाशों ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक व हांसोपुर निवासी सर्वेश्वर ठाकुर के पुत्र विमलेश कुमार ठाकुर को गोली मारकर जख्मी कर दिया।रुपये से भरा बैग छीनने में कामयाब नहीं हुआ तो अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गया।बताया गया कि पूर्व से घात लगाए हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, ऐसआई अर्जुन कुमार सिंह, एएसआई विजय कुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी है।जख्मी हालत में पुलिस ने संचालक को इलाज के लिए समस्तीपुर में भर्ती कराई है।बताया गया की घटना के बाद सभी बदमाशों ने बाइक से आराम से खतुआहा गांव होते हुए निकल गया।घटना उस वक्त हुई जब सीएसपी संचालक ग्राहकों का पैसा दिनमानपुर सीबीआई से निकालकर सीएसपी सेंटर सिरौल जा रहा था।जानकारी के अनुसार विमलेश ठाकुर सिरौल गांव में सीबीआई का सीएसपी सेंटर चलाता है।सोमवार को वह बैंक से करीब 3 लाख रुपये निकाल कर सीएसपी सेंटर सिरौल जा रहा था।इसी बीच पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने खतुआहा गांव से आगे बदमाशों ने संचालक को रोककर रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की।जब बैग छीनने के दौरान बदमाश असफल हुआ तो बदमाशों ने संचालक के बाएं पैर की घुटने में गोली मार दी।गोली की आवाज पर आसपास में खड़ी दो महिला आवाज सुनकर घटना स्थल की ओर दौर पड़ी और गोली चला रहे बदमाश के हाथ पकड़कर लटक गई।दोनों महिला ने हिम्मत का परिचय देते बदमाशों को दूसरा गोली चलाने का मौका नहीं दी।महिला इस कदर हाथ पकड़कर लटक गई कि बदमाश रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश करता रहा, लेकिन बदमाश अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो सका।बताया गया कि घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी।जिसके बाद सभी बदमाश वहां से खतुआहा गांव की तरफ होते हुए भाग निकला।प्रत्यक्षदर्शियों के बताना है कि एक अपाचे बाइक पर दो बदमाश व एक अन्य बाइक पर दो बदमाश मुंह मे मास्क लगाकर सवार था।जिसकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है।घटना स्थल के मुआयना के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी में जुटी है।बताया गया कि पुलिस चौक पर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है।एसआई अर्जुन कुमार सिंह ने बताया की संचालक को एक गोली टांग में मारी गई है।जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर भेजा गया है।अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों लोगों को दी गई covid-19 का टीका. रिपोर्टर धर्म विजय गुप्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैकड़ों लोगों को दी गई कोरोना का टीका। बताते चलें कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक covid-19 का टीका लगाने को लेकर खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज सैकड़ों लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ससमय केंद्र पर उपस्थित होकर कोविड-19 का टीका लगवाया एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 30 मिनट तक आराम करते रहे।

मुजारी गांव में अगलगी की घटना में 7 घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुए राख। धर्म विजय गुप्ता की रिपोर्ट। खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत स्थित मुजारी गांव में रविवार शाम हुई अगलगी की घटना में 7 घर जलकर हुआ राख ।घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि शाम के समय में खाना बनाने के क्रम में चंद्रशेखर राय के घर में आग लगी थी जिसके बाद देखते ही देखते आसपास के कई घरों में आग लग गया । जहां लडडू लाल पटेल, कैलाश पटेल, सिकंदर राय, राजेंद्र राय, अमित राय, के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। वहीं अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर पंपसेट चलाकर काबू पाया । गया इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि विनय कुमार झा, जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता अम रेेश कुमार राय,विश्वबंधु राय सहित कई लोग घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे एवं सरकारी राहत दिलाने की मांग प्रशासन से की।

खानपुर प्रखंड में जल संरक्षण को लेकर युवाओं ने निकाली जागरूकता रैली

खानपुर में भूमि संबंधी 17 मामलों पर हुई सुनवाई, 8 मामलों में भेजा जाएगा नोटिस। खानपुर:-खानपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधी मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसका नेतृत्व सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने की।इस दौरान सीओ ने बारी-बारी से लोगों के समस्याओं पर सुनवाई की।कुल 17 भूमि संबंधी समस्या पर चर्चा की गई।बताया गया कि 5 मामलों का निष्पादन किया गया।जबकि 8 मामलों में नोटिस भेजी जाएगी।जिसक समाधान अगले दिवस में किया जाएगा।जबकि 3 मामलों में साक्ष्य का अभाव होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई।सीओ ने बताया कि लोगों की भूमि समस्या को निपटाने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है।जमीनी संबंधी कागजात का पूर्णरूप से अध्ययन करने के बाद ही कोई फैसला दिया जाता है।ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।लोगों को बिंदुवार समस्या पर मंथन करने के बाद इसका समाधान किया जा रहा है।अंचल क्षेत्र में जमीनी संबंधी समस्या को जमीनी स्तर पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।मौके थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह, अंचल लिपिक सोनू कुमार आदि थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में महिलाओं को कोरोना का टीका लगा इसका उद्घाअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस केटन बीडीयो गौरी कुमारी, जिला परिषद स्वर्णिमा सिंह, डॉक्टर प्रवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया

खानपुर प्रखंड के किशनपुरा अभी पंचायत में हरिपुर घात में श्री 108 ओम भजनेश्वर नाथ महादेव स्थापना की गई

आकर्षण का केंद्र बना खानपुर प्रखंड का खतुआ मिडिल स्कूल रेलगाड़ियों की बोगी की तरह बना गया क्लासरूम वही मिथिला पेंटिंग से जगमग उठा विद्यालय परिसर

खानपुर/समस्तीपुर:-प्रखंड क्षेत्र का आज भी एक ऐसा बस्ती है, जहां के बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।दर्जनों बच्चों का भविष्य आज भी खेलकूद में सिमट कर रह गया है।मामला भोरेजयराम पंचायत के ताल एघरा गांव के वार्ड 9 स्थित भोला सहनी बस्ती की बताई जा रही है।यह बस्ती भोरेजयराम पंचायत का हिस्सा है, लेकिन यह एक सुनसान चौर में बसी है।बस्ती के पूर्वज भोला सहनी के नाम से गांव व्याख्यात है।बताया गया कि जिस उम्र में बच्चों को स्कूल भेजने की जरूरत है, उस उम्र में बच्चे खेलने में मशगूल रहते हैं।बीडीओ गौरी कुमारी जब बस्ती पहुंचे तो वहां की वाकया देख सन्न रह गए।सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित होने के बाद भी यहां के बच्चे शिक्षा की प्रकाश से कोसों दूर खड़े हैं।बीडीओ ने बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि हमलोग स्कूल भी नहीं देखें हैं।जब बच्चों के माता पिता से पूछा गया तो कोई सटीक जवाब नहीं दे पाई।कई अविभावक ने बताया कि घर पर ही ट्यूशन पढ़वाते हैं।बच्चों से जब पूछा गया तो बच्चों की भीड़ में शामिल अधिकतर बच्चे को अ, आ का ज्ञान भी नहीं था।विडंबना कही जाय कि देश आजादी से लेकर आज तक इस बस्ती में कोई भी मैट्रिक पास भी नहीं है।माता-पिता भी शिक्षित नहीं हैं।बताया गया कि ताल एघरा में प्राथमिक विद्यालय है, लेकिन बच्चे वहां पढ़ने नहीं जाते हैं।अविभावकों का बताना है कि घर से स्कूल दूर है, इसलिए बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।सूत्रों की माने तो कुछ बच्चे तीसरी, चौथी व पांचवीं कक्षा तक आधी-अधूरी पढ़ाई कर स्कूल जाना छोड़ दी है।विडंबना कही जाय कि शिक्षा के क्षेत्र में पोशाक, छात्रवृति, एमडीएम, पुस्तक आदि जैसी योजनाएं संचालित होने के बाद भी बच्चे ज्ञान से दूर हैं।बीडीओ ने बच्चों के स्कूल नहीं जाने पर काफी चिंता जताई।इस दौरान उन्होनें स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों के माता-पिता को कई महापुरुषों व विद्वानों की उदाहरण देते हुए शिक्षा की महत्व को बारीकी से बताया।उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है।कई ऐसे उदाहरण देकर बच्चों के माता-पिता को जागरूक करते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने की सलाह दी।बीडीओ ने बताया कि वैसे माता-पिता पर भी कार्रवाई की जाएगी, जो अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे।

ग्रामीणों के सहयोग से खानपुर पुलिस इन भटक रहे दो बच्चे को बरामद किया एक का नाम काजल तो दूसरा का नाम जूही है इस बाबत थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती जी कहां की माता पिता की खोज की जा रही है तत्काल बच्चे को थाना पर ही रखा गया है