खानपुर,प्रखंडक्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 8 स्थित खतुआहा में आज मनरेगा योजना से बनने वाली कचरा प्रसंस्करण इकाई के भवन निर्माण का विधिवत भूमि पूजन व शिलान्यास प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शशिकांत श्रीवास्तव,मुखिया गोविंद पासवान ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के खानपुर से माला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ललिता देवी से उनकी समस्या को लेकर साक्षात्कार किया। जिसमे ललिता देवी यह बता रहीं है कि उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है। जिसके चलते वह काफी परेशान हैं

खानपुर,पंचायत उप चुनाव 2023 के अवसर पर नामांकन के अंतिम दिन प्रखंडक्षेत्र के चार पंचायतों के पंच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया।बता दें कि शोभन पंचायत के वार्ड 3 में अनारक्षित महिला पद के लिए रूबी कुमारी,पुरुषोत्तमपुर अन्नू पंचायत के वार्ड 9 पिछड़ा वर्ग अन्य पद के लिए उदय शंकर साह,सिबैसिंगपुर पंचायत के वार्ड 1 में पिछड़ा वर्ग महिला पद के लिए रूसी कुमारी एवं खानपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 6 अनारक्षित अन्य पद के लिए दिलीप साह ने अपना अपना नमकांकन पर्ची सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोज झा के समक्ष दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने बताया कि चार पंचायत के पंच के लिए उप चुनाव होना है। इसी करी में आज अभ्यर्थियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।दिनांक 10 मई 2023 से 12 मई 2023 तक संविक्षा होगी।वही दिनांक 15 मई 2023 को नाम वापसी होगा।तदोपरांत चुनाव की अगली प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।मौके पर अशोक कुमार दत्त,लाल बाबू,रुदल कुमार,दिलीप कुमार राम,रामप्रवेश राय,संजय कुमार,विकास कुमार आदि उपस्थित रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के अजना पंचायत के वार्ड सदस्य प्रीति कुमारी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र बताते चलें कि प्रीति कुमारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से बार-बार शिकायत के बावजूद अजना पंचायत के फूलहारा गांव वार्ड 4 का नल जल चालू नहीं हो पा रहा है।वार्ड सदस्य प्रीति कुमारी ने मुख्यमंत्री से नल जल के संबंध में निबंधित डाक से पत्र भेज कर शिकायत जताई है। सदस्य ने अपने शिकायत आवेदन में दर्शाया है कि पूर्व के वार्ड सदस्य अमृता शर्मा ने वार्ड में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर अपने दरवाजे पर जल मीनार बना ली। 3 परिवार को नल जल का पानी उपलब्ध है बाकी 75 परिवार वंचित है। बार-बार स्थानीय पदाधिकारियों को स्मार् देने के बावजूद भी मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है । वार्ड के अधिकतर परिवारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 1 महीने के भीतर कार्य नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता नन्द कुमार चौधरी जानकारी दे रहे हैं की यहाँ के निवासी कृष्ण कुमार चौधरी कोरोना टीका का दोनों डोज और बूस्टर डोज भी ले चुके हैं।कोरोना का टीका लेने के बाद उन्हें पहले से ज्यादा एनर्जेटिक महसूस हो रहा है।

खानपुर, प्रखण्डक्षेत्र के दिनमानपुर दक्षिणी पंचायत के ब्रह्गामा में आज राजेन्द्र कृषि मिट्टी जांच केंद्र का विधिवत उद्घाटन स्थनीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, सहायक निदेशक रसायन अभिषेक कुमार, किसान नेता रामचंद्र महतो,गंगा प्रसाद झा,कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अबू तमीम एवं पूर्व मुखिया बैजनाथ झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड से मोबाइलवाणी संवाददाता नंद कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताते हैं कि यहाँ के लोगों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि सरकार के अनुसार और यहाँ के जनप्रतिनधियों के अनुसार नल-जल योजना से संबन्धित सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।

सदर अस्पताल समस्तीपुर के द्वारा मेडिकल फिटनेस दे देने के उपरांत उसका वैल्यू ही नहीं। विस्तृत खबर सुनिए मोबाइल वाणी पर

खानपुर, प्रखण्डक्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खतुआहा के प्रांगण में आज 1000 से अधिक दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा नेता चंद्रशेखर राय ने किया जबकि संचालन लाल बाबू ने किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।