Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड से एक श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही है सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिस कारण से बहुत परेशानी हो रही है

खानपुर प्रखंड के कई इलाकों में बारिश से आवाजाही बाधित

भीषण बारिश के कारण गरीब का फूस क घर गिरने के कारण 2 वर्षीय बच्चे की मौत खानपुर थाना क्षेत्र के शोभन पंचायत में वार्ड नंबर 1 में यह घटना घटी

खानपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर अनु पंचायत के डेड़ा गांव के वार्ड नंबर 14 की सड़क की स्थिति काफी दयनीय है आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा है

डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत खानपुर थाना के हसनपुर पंचायत के फतेहपुर गांव के दिनेश सिंह वर्षीय पुत्री शौच के लिए बागमती नदी के तट पर गई थी उसी अंतराल में वह नदी में डूब गई

समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में दिल्ली, पटना एवं अन्य राज्यों से निर्गत जाली और फर्जी पहचान पत्र बनाकर गांव - गांव में आशा बहू ,आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका और मिडिल स्कूल के शिक्षकों के बीच अवैध वसूली में पत्रकार बता कर धौंस देने लगे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जून माह में दूसरा बार खानपुर थानाध्यक्ष को मिली एक बड़ी सफलता। थानाध्यक्ष श्री भारती ने गुप्त सूचना पर एक डाक पार्सल कन्टेनर ट्रक पर लदे 384 कार्टून विदेशी शराब के साथ ट्रक को किया जप्त। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के भोरेजयराम पंचायत के भोरे जयराम गावँ के पास सटे चौर में पोखर के नजदीक गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने अपनी ततपरता दिखाते हुये अपने साथ अपने सभी पुलिस पदाधिकारी व फोर्स के साथ चौर को घेर कर छापामारी के दौरान एक डाक पार्सल कन्टेनर ट्रक पर लदे 384 पेटी विदेशी शराब से भरे कन्टेनर ट्रक जिसका नंबर up-80-et-6871 को मौके वारदात घेर कर पकड़ लिया।तथा उक्त ट्रक जप्त कर थाना लाया गया।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी द्वारा भारी मात्रा में थाना क्षेत्र में शराब की गाड़ी उतारी जाएगी,जिसको लेकर पुलिस गस्ती बढ़ा दी गई थी।गस्ती के दौरान रात्रि के करीब 1:30 बजे भोरजयराम गावँ से सटे चौर में पोखर के पास डाक पार्सल कन्टेनर ट्रक के पहुंचते ही उसे चारों तरफ से घेर लिया गया।वही पुलिस की गाड़ी को देखकर कन्टेनर ट्रक ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा,वहीं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डाक पार्सल कन्टेनर ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया।जहां शराब का मिलान किया गया।जप्त की गयी ट्रक में 384 कार्टून देशी शराब था।जिसमें उक्त कार्टून मिलान के दौरान विदेशी शराब ब्लू बर्ड विस्की अंग्रेजी शराब 750 एमएल कुल 876 बोतल,375 एमएल कुल 3600 सौ बोतल,180 एमएल कुल 7728 बोतल जिसकी कुल मात्रा 12204बोतल जो 3398.400 लीटर था।वही थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती ने जप्त की गयी विदेशी शराब को मध निषेध उत्पाद अधिनियम एक्ट 30(a)-41(1)-(11)47 2018 के तहत थाना कांड संख्या-119/2021अज्ञात शराब कारोबारी के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।फिलहाल थानाध्यक्ष श्री भारती ने एक टीम गठित कर अज्ञात कारोबारी की ठिकाने को पता लगाकर गिरफ्तार करने के लिये छापामारी जारी रखे हुये है।वही थानाध्यक्ष श्री भारती बताया कि पकड़े गये डाक पार्सल कन्टेनर ट्रक के ऑनर का पता लगाया जा रहा है।जल्द ही शराब कारोबारी धन्धे में संलिप्त लोगों का पता लगाकर गिरफ्तारी की जायेगी।छापामारी टीम में थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती,एसआई मनोज कुमार सिंह,एसआई विजय कुमार सिंह,एएसआई अनिल कुमारहा सिंह,एएसआई राज कुमार,उमेश यादव,एएसआई प्रेमचन्द्र पंडित, एएसआई सुरेश प्रसाद गुप्ता,व पुलिस फोर्स छापामारी में शामिल थे।बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा शराब बेचने व पीने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है जिसके बावजूद भी शराब माफियाओं के द्वारा किसी न किसी प्रकार से चोरी छुपी शराब की कारोबारी की जा रही है।जिस पर नकेल कसने को लेकर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती के नेतृत्व में पुलिस गस्ती को बढ़ा दी गई है।ताकि अवैध तरीके से की जा रही शराब की धंधे में संलिप्त कारोबारी व यातायात के माध्यम से लाई जा रही गाड़ियों को भी पकड़ा जा सके।इसके लिये खानपुर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिस फोर्स लगातार तत्पर है।

मुख्यमंत्री परिवहन योजना को लेकर बिडीओ ने किया बैठक खानपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी पंचायतों के विकास मित्र एवं मुख्यमंत्री परिवहन योजना से गाड़ी क्रय करने वाले लाभुकों के साथ बैठक किया

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का संभावित दौरा खानपुर हो सकता है