विद्यापतिनगर। थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के फाटक चौक के समीप बांस बाड़ी में छापेमारी कर देसी शराब बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री दो तसला, तीन डब्बा, 30 लीटर कच्चा चुलाई शराब बरामद करने के साथ-साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर। जिला प्रशासन समस्तीपुर के निर्देश पर प्रखंड अंतर्गत सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 02-12 मार्च के बीच कैम्प लगाकर राशनकार्ड के सभी लाभार्थियों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार इस कार्ड के माध्यम से गरीब एवं लाचार व्यक्तियों को साल में पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है। परन्तु इस कार्य में लगाए गए कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर द्वारा कई स्थानों पर कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिस कारण स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम धीमा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित विद्यापतिधाम मंदिर से महाशिवरात्रि पर 7 मार्च को भोलेनाथ की बारात की झांकी निकाली जाएगी एवं 8 मार्च की रात भोले शंकर और माता पार्वती के विवाह की रस्म होगी। इसको लेकर विद्यापतिधाम मंदिर में तैयारी अंतिम चरण में हैं।
विद्यापतिनगर। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ ही पोषण देने के उदेश्य से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अव्यवस्थाओं के शिकार हैं। अफसरों की अनदेखी और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के चलते स्थिति यह है कि प्रखंड स्थित गढ़सिसई पंचायत के वार्ड 8 में अभी भी स्वयं के भवन होने के बावजूद इसमें पढ़ाई नहीं होती हैं। वर्तमान मेंं यह केंद्र प्राथमिक विद्यालय कोइरी टोल के एक कमरे में संचालित की जाती हैं। इसकी वजह है कहीं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन अधूरे पड़े हैं तो कहीं भवन बनने के बाद भी विभाग को हैंडओवर नहीं होना। गौरतलब है कि प्रखंड में एकीकृत बाल विकास सेवा विभाग की परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, तो कुछ केंद्र किराए या फिर आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पंचायत या स्कूल के अतिरिक्त कक्ष में लगाए जा रहे हैं। खास बात यह है कि जिन केंद्रों के पास स्वयं का भवन नहीं हैं, उनके लिए भी भवन स्वीकृत हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कहीं भवन निर्माण कार्य अधूरा है तो कहीं भवन बनने के बाद हैंडओवर नहीं हुए हैं।
विद्यापतिनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्स रे मशीन पिछले एक साल से बंद हैं। मशीन बंद होने के कारण रोगी बाजार में एक्सरे कराने को विवश हैं। जिनके पास रुपये नहीं होता वे निराश होकर मरीज को वापस घर ले जाते है। एक्स रे मशीन कब चालू होगा, इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी देने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि विद्यापतिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साधन-संसाधन का घोर अभाव है। यहां वर्षों से चिकित्सक की भारी कमी रही है। खासकर महिला चिकित्सक कई वर्षों से अस्पताल में नियुक्ति नहीं हुई हैं। महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण क्षेत्र की महिला मरीजों को छोटी-मोटी तकलीफ में भी अनुमंडल अस्पताल या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। पुरूष चिकित्सकों से इलाज कराने में महिलाएं परहेज करती हैं। संसाधन व चिकित्सक की कमी झेल रहे अस्पताल में पिछले साल चालू हुआ एक्सरे केंद्र का अनुबंध समाप्त हो जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और दवाई की कमी की मार तो लोगों को पहले से ही झेल रहे थे। अब एक्सरे मशीन बंद होने के कारण अस्पताल महत्वहीन हो गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि अनुबंध का नवीकरण नहीं होने से एक्स रे केंद्र को बंद कर दिया गया है। जिससे रोगियों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि एक्सरे बन्द होने से अस्पताल तक पहुंचने वाले रोगियों में काफी कमी आई है। बहुत जल्द सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।
विद्यापतिनगर। अन्य सालों की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि पर विद्यापतिधाम मंदिर से भोलेनाथ की बारात की झांकी निकाली जाएगी। जिसको लेकर मंदिर में तैयारी की जा रही है। भोलेशंकर और माता पार्वती की विवाह को लेकर निकाली जाने वाली बारात की झांकी के लिए भोलेशंकर, पार्वती, नारद, जामबंद आदि कलाकारो की तैयारी के साथ साज सज्जा और रथ, घोड़ा, हाथी, बैंड बजो की व्यवस्था को लेकर भी तैयारी जारी है। मंदिर से जुड़े चतुरानंद गिरी ने बताया कि विद्यापतिधाम मंदिर से सात मार्च को भोलेशंकर की बारात निकलकर साहिट मिर्ज़ापुर, मधेपुर, केवटा, दलसिंहसराय शहर होते पगड़ा के रास्ते मंदिर वापस होगा जहां बारात के द्वारा पूजा के बाद आठ मार्च की रात में भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह वैदिक विधान से संपन्न होंगे। महाशिवरात्रि आठ मार्च को है। जिसके लिए सभी स्तर पर तैयारी जारी है। सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारी को सूचना दी जा रही है। ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर विद्यापतिधाम मंदिर में अपार भीड़ उमड़ती है। शिव पार्वती विवाह देखने के लिए ख़ासकर महिलाओं की अत्यधिक भीड़ जुटती है।
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर अवस्थित भोला टॉकीज रेलवे गुमटी संख्या 53 ए पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्दी शुरु हो के लिए समस्तीपुर के विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार आज बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री से विधान मंडल सत्र के दौरान हीं व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की। डॉ तरुण ने भोला टॉकीज गुमटी अकसर बंद रहने के कारण आम जनों एवम व्यावसायिक गतिविधियों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया और बताया की भारत सरकार के रेल विभाग द्वारा इससे जुड़ी प्रक्रिया के साथ पुल निर्माण के लिए केंद्रीय अंश की राशी के आवंटन की सूचना बिहार सरकार को सौंप दी है। उपमुख्यमंत्री ने डॉ तरुण को आश्वस्त किया है की अतिशीघ्र विभागीय कार्य कर पुल निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा।
विद्यापतिनगर। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अनवर सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, थानाध्यक्ष मंजूला मिश्रा सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से घटहो थाना का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर पुलिस उपाधिक्षक नजीब अनवर ने बताया कि मुख्यालय की ओर से घटहो ओपी को थाना बनाया गया है। थाने में जो व्यवस्था या अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। अब इस थाना में कांड दर्ज हो सकेगा। सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को थानाध्यक्ष बनाया गया है। सबों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग देने की बात डीएसपी ने कही। ज्ञात हो कि थाना पूर्व में सहायक थाना के रूप में स्थापित था। यहां के सभी मामले को दलसिंहसराय थाना, सरायरंजन, विद्यापति थाना भेजना पड़ता था। वही बीते दिनों पुलिस मुख्यालय की ओर से सहायक थाना घटहो को पूर्ण थाना बना दिया गया है। सहायक थाना को थाना बनने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा आम लोगो मे काफी खुशी है। इस अवसर पर थाना परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया था। थाना के उद्घाटन के आयोजन के मौके पर पहुंचने वाले आगंतुको एवं जनप्रतिनिधियों के बीच लड्डू बाँटी गई। मौके पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्धजन मौजूद थे।
विद्यापतिनगर। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मलकलीपुर गांव से एक व्यक्ति के घर से 40 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है। इसके साथ ही एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी की गयी। इसमें उसके घर में रखा गया प्लास्टिक बोतल में उक्त शराब बरामद किया गया। सूचना मिली कि मलकलीपुर गांव में शांति देवी पुत्र राजा अपने घर में चोरी छिपे देसी चुलाई शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के अलोक में एएसआई रंजीत कुमार को छापेमारी करने के लिए भेजा गया। जहां छापेमारी पर देखा कि एक व्यक्ति तेजी से मक्का के खेत में की और भागते देखा। पुलिस बल के सहयोग से उस उस व्यक्ति को पकड़ कर घर की तलाशी लेने पर उसके घर में रखा गया प्लास्टिक की 16 बोतल में चालीस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। इसे वह बेचने के लिए रखा था। गिरफ्तार व्यक्ति मलकलीपुर निवासी नरेश महतो के पुत्र रूदल महतो के रूप में कई गई हैं। गिरफ्तार युवक के बयान पर शांति देवी व उसके पुत्र राजा सहित गिरफ्तार रूदल महतो के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच 122बी फाटक चौक के समीप सोमवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों में से एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वहीं तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी दो युवक इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर। सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में अनियंत्रित बाइक जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पहुंच जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को दी सूचना। जख्मी दो युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनों जख्मी युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जहां दोनों का कौमा की स्थिति में इलाज चल रहा हैं। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा छोटखूंट निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रूप में कई गई हैं। जख्मी युवक स्व. रविकांत सिंह के पुत्र आलोक कुमार उर्फ निक्कू, राजू कुमार सिंह के पुत्र विशाल कुमार उर्फ विक्रम एवं कुमोद सिंह के पुत्र लक्की कुमार बताया गया हैं। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार मलकलीपुर से घर चमथा छोटखूंट लौट रहे थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में बाइक सवार चारों युवक गिर जाने से हादसा होने की बात कही जा रही है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी होते ही आसपड़ोस के लोग घटना स्थल पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। फिरहाल पुलिस जख्मी युवक और परिजनों से विशेष जानकारी लेने का प्रयास कर रही हैं। वहीं थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि जख्मी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई हैं, जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा हैं। अभी तक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया हैं। पुलिस द्वारा सनहा दर्ज कर ली गई हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि अंकित की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी, इसका एक सात माह का बच्चा भी हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मची हुई हैं। अंकित प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था जिससे जीवन यापन चल रहा था।