विद्यापतिनगर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्स रे मशीन पिछले एक साल से बंद हैं। मशीन बंद होने के कारण रोगी बाजार में एक्सरे कराने को विवश हैं। जिनके पास रुपये नहीं होता वे निराश होकर मरीज को वापस घर ले जाते है। एक्स रे मशीन कब चालू होगा, इसकी जानकारी चिकित्सा प्रभारी देने की स्थिति में नहीं हैं। बता दें कि विद्यापतिनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साधन-संसाधन का घोर अभाव है। यहां वर्षों से चिकित्सक की भारी कमी रही है। खासकर महिला चिकित्सक कई वर्षों से अस्पताल में नियुक्ति नहीं हुई हैं। महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण क्षेत्र की महिला मरीजों को छोटी-मोटी तकलीफ में भी अनुमंडल अस्पताल या जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। पुरूष चिकित्सकों से इलाज कराने में महिलाएं परहेज करती हैं। संसाधन व चिकित्सक की कमी झेल रहे अस्पताल में पिछले साल चालू हुआ एक्सरे केंद्र का अनुबंध समाप्त हो जाने से मरीज परेशान हो रहे हैं। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और दवाई की कमी की मार तो लोगों को पहले से ही झेल रहे थे। अब एक्सरे मशीन बंद होने के कारण अस्पताल महत्वहीन हो गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मदन कुमार ने बताया कि अनुबंध का नवीकरण नहीं होने से एक्स रे केंद्र को बंद कर दिया गया है। जिससे रोगियों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि एक्सरे बन्द होने से अस्पताल तक पहुंचने वाले रोगियों में काफी कमी आई है। बहुत जल्द सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।