विद्यापतिनगर प्रखंड के साहिट पंचायत भवन परिसर में शनिवार को मुखिया नमिता सिंह, पंचायत सचिव राजकिशोर सिन्हा के द्वारा गरीब, असहाय, वृद्ध महिला और पुरुष के बीच कंबल का वितरण किया गया। वही मुखिया पति लालबाबू सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल को गरीब असहाय व वृद्ध लोगों के बीच वितरण किया गया है। कंबल मिलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

जिले में बढ़ते अपराध व लूटपाट की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने को ले शनिवार को पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया। इसके लिए दुपहिया वाहनों को रोक कागजातों की जांच की गई। अभियान के तहत विद्यापति थाना के समीप, बजरंगी चौक, मऊ बाजार, गढ़सिसई, कांचा, सुभानीपुर तीन मुहानी के पास पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया।

विद्यापतिनगर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। राजस्व अधिकारी वागीशा प्रियदर्शी एवं थानाध्यक्ष फिरोज आलम की उपस्थिति में जनता दरबार में कुल 3 मामले की सुनवाई की गई जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया। बाकी मामले के लिए अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए दोनों पक्षों को कहां गया।

विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम के रेलवे स्टेशन रोड में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करनेवालो पर रेल प्रशासन का चला बुलडोजर। इस दौरान रेल विभाग के कई अधिकारी एंव रेल विभाग के आरपीएफ एंव स्थानीय पुलिस प्रशासन एंव अंचल के अधिकारी के द्वारा स्टेशन रोड सहित विद्यापति स्मारक चौक, काली मंदिर चौक में रेलवे की जमीन पर रह रहे अतिक्रमण कारीयो का दुकानें एंव कई घरों को बुलडोजर। चलाते हुए क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमण करनेवाले को जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश रेल विभाग के अधिकारियों के द्वारा दिया गया। इस दौरान रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों से रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान एंव घर बनाकर रह रहे थे। सभी को खाली करने का निर्देश देने के बाबजूद खाली नहीं करने पर आनेजाने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। जो आज स्थानीय पुलिस प्रशासन एंव अंचल अधिकारी एंव रेल विभाग के सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों के द्वारा बुलडोजर चलाते हुए अतिक्रमण मुक्त किया गया। और सभी को रेलवे के जमीन पर रह रहे लोगों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए खाली करने का निर्देश दिया गया। अब अतिक्रमण करने पर प्राथमिकी होगी दर्ज गौरतलब हो कि इससे पूर्व रेल प्रशासन के द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमित भूमि को खाली करने का नोटिस दिया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा दुकानें नहीं हटाई गई। जिसको लेकर के रेलवे ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रेलवे की जमीन को खाली कराया गया और पुन: उन्हें अल्टीमेटम दिया गया। अब कोई भी रेलवे की भूमि को अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अंचल अधिकारी अजय कुमार, विद्यापतिधाम स्टेशन मास्टर मधुसूदन पाण्डेय , आरपीएफ थानाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, आईओडब्ल्यूआई के अधिकारी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित भारी मात्रा में रेल पुलिस एंव स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे|

विद्यापतिनगर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहूंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है, इसके तहत बुधवार को प्रखंड के वाजिदपुर एवं बढ़ौना पंचायत में शिविर लगाकर अधिकारियों के द्वारा आमजनों को भारत सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वाजिदपुर में पंचायत भवन के परिसर में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता मुखिया मुकेश कुमार ने की। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को शत- प्रतिशत पूर्ण करने के उद्देश्य से 15 दिसंबर से 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत के लोगों को प्रचार वाहन के द्वारा भी भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया।शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में राज्य सरकार की वित्तीय एवं प्रशासनिक भागीदारी की जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रह कर लोगों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। दोनों पंचायतों में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आज के शिविर में नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद प्रखंड समाज कल्याण पदाधिकारी विक्रम कुमार ने उपस्थित लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा योजनाओं को पूरा करने में बैंकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। मौके पर बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा पंचायत सचिव मुकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी विक्रम कुमार, प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित कुमार बिट्टू, एसबीआई के शाखा प्रबंधक रितेश शिवम, आवास सहायक अजय राम, रोजगार सेवक बैजनाथ सहनी, गैस एजेंसी संचालक आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार स्थित संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन शुक्रवार को बच्चों ने हाई जंप एवं लॉन्ग जंप में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक थॉमस के. ए. ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस एनुअल स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत गुरुवार को हुई है, जिसमें विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर बच्चे बेहद उत्साहित है। उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए उनके जीवन में खेल का होना बेहद जरूरी है। खेल के माध्यम से जहां एक ओर बच्चों का शारीरिक विकास होता है, वहीं दूसरी ओर उन्हें स्वस्थ मनोरंजन का मौका भी मिलता है। इसी कारण विद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन शनिवार को विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया जाएगा। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षक राजीव कुमार सिंह, मनीष कुमार, नंदन कुमार, नारायण कुमार, आनंद कुमार, अनीस कुमार, पूजा सिंह, निक्की कुमारी, मंजीता कुमारी, अनुपम कुमारी, रिचा कुमारी आदि मौजूद थे।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के शेरपुर धेपुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस बाबत पीड़ित बिर्जुग राम ने बताया कि घरेलू जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद उसके भाई भोला राम एवं अर्जुन राम ने उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। इस संबंध में पीड़ित द्वारा स्थानीय पुलिस को आवेदन देखकर घटना की शिकायत की गई है। थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी-बोचहा मुख्य पथ पर गुरुवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिमरी निवासी रामचन्द्र राय के पुत्र दीपन राय उर्फ परमानंद राय (65 वर्ष) के रूप में हुई है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अभय कुमार मिश्रा ने छापेमारी कर उक्त शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी के साथ पुलिस ने प्लास्टिक के तीन डब्बे में 180 एमएल का ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब के 59 फ्रूटी बरामद किया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सिमरी निवासी दीपन राय उर्फ परमानंद राय को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर युवा छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गई। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर में डीआरसीसी के आईटी पर्यवेक्षक अनुप्रिया ने बेरोजगारी भत्ता देने तथा कौशल विकास हेतु कार्यक्रम संचालन के साथ शिक्षा ऋण उपलब्ध कराए जाने की भी जानकारी युवाओं के बीच दी। इस दौरान शिविर में आए युवाओं ने अपनी अपनी समस्याओं को भी रखा। जिस पर उपस्थित कर्मियों ने उनके समस्याओं के निदान के बारे में बताया। इसके साथ ही शिविर में पंचायत के छात्र छात्राओं को स्वयं सहायता भत्ता प्राप्त करने की अर्हता का विधिवत् जानकारी देते हुए अधिक से अधिक छात्रों को सरकार के इस योजना से लाभान्वित होने की बात कही। डीआरसीसी के अधिकारियों ने बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण उपलब्ध करा रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत सरकार के इस योजना की अहर्ता पूरी करने वाले आवेदक को जागरूक करने के लिए विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर मुखिया मुकेश कुमार, ऑपरेटर विकास कुमार वर्णवाल, रत्नेश कुमार, उपमुखिया भागीरथ प्रसाद चौरसिया सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.