विद्यापतिनगर पहली जनवरी को विद्यापतिधाम मंदिर में पूजा को लेकर पंडा ने तैयारी शुरू कर दिया है। मिथिलांचल सहित बिहार के धार्मिक और मनोकामना लिंग के रूप में प्रसिद्ध विद्यापतिधाम के शिव लिंग और माता पार्वती पर ज्लाभिषेक को लेकर हर साल श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहली जनवरी को मंदिर में पहुंचती है।

विद्यापतिनगर प्रखंड के गढ़सिसई पंचायत के प्यारे चौक दिव्यांश स्टडी हब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के प्रथम दिन शुक्रवार को खेल का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच पटेल मैदान समस्तीपुर क्लब एवं गढ़सिसई वॉलीबॉल एकेडमी के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी उर्फ बब्लू ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

विद्यापतिनगर प्रखंड में शुक्रवार सुबह घने कोहरे से लिपटी नजर आई। सुबह के समय सड़कों पर इतना घना कोहरा छाया रहा कि 30 मीटर दूर पर पैदल आते लोग और वाहन तक दिखाई नहीं दे रहे थे। इस वजह से सड़कों पर वाहन चालकों को आवागमन के दौरान काफी परेशानी हुई।

कल्याणपुर प्रखंड के हजपुरवा पंचायत के मदनपुर गांव के किसान अंजनी कुमार उर्फ अमित ठाकुर की 18 वर्षीय बेटी मीनाक्षी ड्रोन पायलट बनी है। मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी ने पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से ड्रोन बनाने के साथ ड्रोन उड़ाने व ड्रोन की रिपियारिंग करने का प्रशिक्षण हासिल की है। मीनाक्षी के परिवार का खेती मुख्य काम है।उसके दादा कौशल किशोर ठाकुर के समय से ही उसका परिवार क्षेत्र के उन्नत किसान है। करीब 50 बीघा जमीन पर उसके पिता, दादा खेती करते है। खेती के दौरान खाद, बीज, कीटनाशक का छिड़काव आदि की किसानों को होने वाली परेशानी से मीनाक्षी बचपन से अवगत है।जिसको देखते हुए उसने भी किसान बनने व अन्य किसानों को इससे निजात दिलाने के लिए प्रशिक्षण लिया। पांच दिनों की ट्रेनिंग के बाद वह ड्रोन पायलट बन गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी विद्यापति नगर मंडल की बैठक मध्य विद्यालय कांच के सभागार में आयोजित की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल जी ने किया उपस्थित वक्ताओं ने श्री वाजपेई जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला

विद्यापतिनगर थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश ने लंबित कांडों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने थानाध्यक्ष फिरोज आलम को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में स्थित संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में आयोजित त्रिदिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के समापन पर शनिवार को विद्यालय द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल महोत्सव को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए, विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर बच्चों ने अपना दम-खम दिखाया।