बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से नन्द कुमार चौधरी बताते हैं कि विभूतीपुर प्रखंड में बिजली विभाग की उदासीनता के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। प्रखंड में बिजली की सप्लाई बांस के खंभे के सहारे हो रही है, जो बिजली विभाग की उदासीनता को दर्शाता है।वर्षा के मौसम में इस तरह से बिजली का सप्लाई किया जाना बहुत ही खतरनाक शाबित हो सकता है।बिजली विभाग के जेई से पुछे जाने पर उन्होंने बताया की जल्द से जल्द इस समस्या का निदान कर दिया जाएगा।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से केशव बताते हैं कि विभूतिपुर प्रखंड में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से ईलाके में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि प्रखंड के दो गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिस को लेकर गांव के लोगों एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा मरीज के घर की घेराबंदी कर दी गयी

विभूतिपुर थाना में नशा मुक्ति अभियान को लेकर दिलाई गई शपथ विभूतिपुर(समस्तीपुर)।थाना परिसर में शुक्रवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर संकल्प सभा का आयोजन किया गया।संकल्प सभा में थानाध्यक्ष केसी भारती ने थाना के सभी कर्मी एवं आम लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।थाना अध्यक्ष केसी भारती ने अपने सभी सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ शपथ लिया कि सत्य व निष्ठा के साथ यह शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा। मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं या ना रहूं अपने दैनिक जीवन में भी शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं रहूंगा ।शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी संबंध कार्रवाई अपेक्षा है उसे करूंगा।यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया गया तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदारी बनूंगा।वहीं थानाध्यक्ष शराब बेचने भारत का निर्माण करने वालों की सूची बताने के लिए कही गयी।

विभूतिपुर में फिर मिले कोरोना के 7 पॉजिटिव मरीज। विभूतिपुर(समस्तीपुर)।जिले में लगातार कोरोना का विस्फोट जारी है।वही मंगलवार को अनुमंडल के विभूतिपुर प्रखंड में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत रूप से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में 7 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई हैं।अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17 पर पहुंच गया है।इन पॉज़िटिव में बेलसंडी तारा, सलखंननी, कल्याणपुर,पतैलिया आदि क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं।रिपोर्ट आते ही प्रखंड प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया हैं।बढ़ते संक्रमण को लेकर पहले से ही तनाव का माहौल है।प्रशासन सतर्क है और उन्होंने सभी से यह अपील की है की अपने घरों में रहें।नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। इसकी पुष्टि प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने की है।

उपनयन संस्कार के अवसर पर पौधरोपण एक जन आंदोलन बनते जा रहा है विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत भूसवर निवासी श्री रंजीत कुमार कुशवाहा के पुत्र मिलन और पुत्री राजश्री के उपनयन संस्कार के उपरांत उपनयन संस्कार को हमेशा के लिए यादगार बनाने हेतु परिवारजनों की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। उपनयन संस्कार के उपरांत पौधरोपण कार्यक्रम की चर्चा गांव में खूब हो रही है। गांव के लोगों के द्वारा पर्यावरण बचाने के इस पहल की सराहना किया जा रहा है। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान सेल्फी विद ट्री कैंपेन के सदस्य नीतीश कुमार ने कहां कि धरती माता को पर्यावरण प्रदूषण रूपी समस्या से आजाद करवाने के लिए जन्मदिन, शादी के सालगिरह,विवाह, उपनयन संस्कार सहित अन्य प्रमुख मांगलिक कार्यकर्मों के अवसर पर पौधारोपण को संस्कार के रूप में शामिल करने की आवश्यकता है।

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बगीचे में हर रोज बुड़ाईयों की यूनिवर्सिटी खुलती है जहां बच्चे ही नहीं तमाम उम्र के लोग उपस्थित होकर खैनी,बीड़ी,सिगरेट,गुटखा,,गांजा सहित अन्य तमाम तरह की बुड़ी आदतों को जल्द से जल्द अपने जीवन का हिस्सा बनाना सीख रहे हैं।

शोषण और भेदभाव के खिलाफ एसएफआई का "टेक द नी" प्रदर्शन । विभूतिपुर(समस्तीपुर)। भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई अंचल कमिटी विभूतिपुर के द्वारा केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर अंचल कमिटी सह जिला कमिटी सदस्य कंचन कुमारी के नेतृत्व में "टेक द नी" प्रदर्शन विभूतिपुर प्रखंड के भुसवर में किया गया।प्रदर्शन की शुरूआत गलवान घाटी में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की गयी।सभी छात्र-छात्राएं अपने घुटना के बल बैठकर अपने-अपने हाथों में शोषण मुक्त हो दुनिया,शोषण के खिलाफ हमारी एकता जिन्दाबाद,देश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न पर रोक लगाओ,देश में बढ़ रहे दलित उत्पीड़न बंद करो,पीएम कहते हैं कि घुसपैठ ही नहीं हुई;तब हमारे सैनिकों की शहादत क्यों और कैसे हुई नरेंद्र मोदी जबाब दो,सभी छात्रों फीस व लोन माफ करो,हम अपना अधिकार मांग मांगते;नहीं किसी से भीख मांगते आदि का हैण्ड बोर्ड और झण्डा लेकर नारें लगा रहे थे।इस मौके पर एसएफआई जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि अमेरिका में हुए नस्लवादी हमले के खिलाफ आज पूरे विश्व भर के लोग सडक पर उतर रहे हैं।जार्ज फ्लाॅइड की मौत नस्लभेद की उस श्रृंखला की सबसे नई कड़ी है जिसकी जड़े अमेरिकी इतिहास में दासों के व्यापार तक जाती है।भारत में भी बहुतायत लोग विशेषकर श्रमिक वर्ग से आने वाले लोगों के साथ जाति और धर्म के नाम पर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें हाशिये पर धकेला जा रहा है।हाल ही में एक दलित छात्र और एक दलित व्यक्ति को चिन्हित कर हत्या यह प्रदर्शित करती है कि जातिवाद की मानसिकता और भेदभाव की राजनीति की जड़े हमारे यहाँ कितनी गहरे स्तर तक मौजूद है।साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए बालिका गृह काण्ड में लड़कियों के गर्भवती होने की खबर पर सीबीआई जांच कराने की मांग की।इस "टेक द नी" प्रदर्शन में हीरा कुमारी,मनीषा कुमारी,प्रियंका कुमारी,रेखा कुमारी,बंधुलाल कुमार,अभिषेक कुमार,रजनीश कुमार आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

मोमबत्ती जलाकर दी गयी शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि। विभूतिपुर(समस्तीपुर)। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रालोसपा नेत्री श्रीमती ममता कुमारी कुशवाहा केआवास विभूतिपुर प्रखंड के केराई में दलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर आईटी सेल के जिला अध्यक्ष आशीष स्वर्णकार, दलसिंहसराय युवा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रवक्ता अविनाश राजा, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अहमद हुसैन ,प्रदेश सचिव उमेश कुशवाहा, विभूतिपुर वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार ठाकुर ,किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष द्रोणा झा, बेलसंडी तारा पंचायत अध्यक्ष कमल सहनी, मोनू कुमार सहनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता ने वीर सपूतों को मोमबत्ती जलाकर मौन धारण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

चकहबीब पंचायत में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक संपन्न। विभूतिपुर(समस्तीपुर)।प्रखंड के चकहबीब पंचायत में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई जिसमें यूनिस खान प्रखंड अध्यक्ष एवं मोहम्मद अब्बास एवं जिला के महासचिव एवं उस पंचायत के अल्पसंख्यक भाइयों ने भाग लिया।वही बैठक में जनता दल यूनाइटेड को चकवहबीब पंचायत में और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए एवं विधायक रामबालक सिंह के हाथों को मजबूत किया जाए जिससे कि विभूतिपुर में फिर से विकास की रफ्तार और तेज हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदि नाथ हमारे समाज अल्पसंख्यकों भाइयों के लिए तरह-तरह की योजना की शुरुआत किए हैं जिससे सीधा हम पर हम सभी पर लाभ पहुंच रहा है इसीलिए जनता दल यूनाइटेड इस बार विधानसभा चुनाव में अपने माननीय विधायक श्री रामबालक सिंह जी के हाथों को मजबूत करेंगे। जिसमें मो0सकिल, मो0फिरोज, मो0अनवर, मो0 जाहागिर इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।

मुकेश कुमार