समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में चार करोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया।ये चारो मरीज दिल्ली से 6जून,07 जून व 28 मई को आए थे।जिसे कोरींटाइन सेंटर में रखा गया था। जहां क्रोनटाइन सेंटर से सभी का सैंपल 10जून को लिया गया था।जिसमें विभूतिपुर प्रखंड के चार व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दुकानदार संघ ने किया चौक को सैनिटाइज बंद रहेंगे 3 पेठीया। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से ग्रामीणों में व दुकानदारों में हड़कंप मच गई जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज चौक चौराहे भी खूब घूमे थे जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। वही भूतेश्वर चौकी स्थित दुकानदार संघ ने भूतेश्वर चौक पर लग रहे सोमवार और शुक्रवार के दिन पेठिया को 14 दिन के सत्र तक बंद कर दिया। और पूरे चौक को सेनीटाइज कर दिया ।

विकासशील इंसान पार्टी की एक बैठक प अध्यक्ष सरोज कुमार की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर ट भ का में आयोजित की गई। यह बैठक सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक के विभूतिपुर शाखा में लगभग एक लाख की संख्या में ग्राहक हैं।कोरोना के इस महामारी काल में सरकार ने बैंको में प्रवेश करने से पहले ग्राहकों को हैण्ड सिनेटाईजर से सिनेटाइज के बाद ही प्रवेश कराने को कहा है।

बिहार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंधिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड 14 स्थित मध्य विद्यालय सलखन्नी को उच्च विद्यालय की दर्जा देने के मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित 10 ग्रामीण व्यक्तियों ने अनिश्चितकालीनआमरण अनशन शुरू कर दिया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सड़क की जमीन का सीमांकन के लिए मुखिया ने अंचलाधिकारी से की मांग। विभूतिपुर(समस्तीपुर) प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत की मुखिया रिंकू कुमारी ने आवेदन के माध्यम से सड़क की जमीन का सीमांकन करने का मांग की है। अपने आवेदन के माध्यम से मुखिया द्वारा कहा गया है कि ग्राम पंचायत राज कल्याणपुर उत्तर के वार्ड संख्या- 13 से 15 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से रामबली राय के घर तक मनरेगा योजना से सड़क बनाया जाना है। यह सड़क जन उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण है। इस सड़क से हजारों लोगों का आवागमन है। जो कुछ लोगों के द्वारा उक्त सड़क को अवरुद्ध कर आवागमन ठप कर दिया गया है। इसलिए उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस सड़क का सीमांकन किया जाए ताकि सड़क भी बन सके एवं आम लोगों का आवागमन सुदृढ़ हो सके।

कोरेन्टाईन सेंटर पर मुखिया पति ने किया किट वितरण समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के बालेश्वर राम नंद किशोर सिंह महाविद्यालय कल्याणपुर में कोरेन्टाईन सेंटर पर रह रहे 38 लोगों के बीच कल्याणपुर उत्तर पंचायत के मुखिया पति विद्यानंद विद्यार्थी ने अपने हाथो से किट वितरण किया। कवारेंटाइन सेंटर पर बाहर से आकर 4 दिन से लोग रह रहे हैं। यह कीट वितरण कार्यक्रम सेंटर के संचालक महोदय की उपस्थिति में किया गया। मौके पर राजेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

क्वरेंटाइन सेंटर पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, दूसरे जगह से आ रहे प्रवासियों के नहीं रखने के विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा। समस्तीपुर जिले के विभूतपुर प्रखंड के देशरी कर्रख में गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यो से आये दूसरे पंचायत के मजदूरों को करर्ख क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुचते ही ग्रामीणों ने हंगामा कर उसे सेंटर से बाहर निकाल दिया। मजदूर अपने घर गए वह भी लोग उसे कॉरेटिन सेंटर जाने की बात कह कर हंगामा करने लगे। बताया जाता हैं कि गाँव आने के लिए प्रवासी मजदुर पैदल, साइकिल एवं अन्य संसाधन से दर दर की ठोकर खाते मजदूरों अपने प्रखंड में पहुचकर स्वस्थ जाँच करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचा। जहां स्वास्थ्य जाँच के बाद उन मजदूरों को कॉरेटिन सेंटर करर्ख जाने का बुधवार को प्रखंड प्रशासन के माध्यम से आदेश दिया गया।गुरुवार को सुबह में दूसरे पंचायत से आये हुए लोगों की बात सुनकर ग्रमीणों में आक्रोश बढ़ने लगा एवं हंगामा करने लगें । यहां तक कि कॉरेटिन सेंटर के मुख्य द्वार को तोड़ने पर उतारू हो गए । स्थानीय जन प्रतिनिधि के द्वारा समझने पर भी नहीं मानकर सेंटर से 13 मजदूर को बाहर निकाल दिया गया। जिसमें 3 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका था। एवं 10 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होना बाकी था अंत में मजदूर अपने घर साखमोहन के वार्ड 9 में पहुचा गया। वहां भी गांव के लोगों ने उसे घर पर रहने नहीं दे रहा है। आखिर मजदूर क्या करे। क्यास लगाया जा रहा है कि अगर सेन्टर से निकले गये मजदूर में से एक भी संक्रमण का शिकार हो तो प्रखंड प्रशासन एवं पंचायत की सभी मेहनत पर पानी फिर सकता है । इस संबंध मे अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया कि सेंटर से बाहर किये मजदूरों को दुसरे सेन्टर में सिप्ट कराया गया है एवं हंगामा करने वाले को चिंहित कर करवाई की जाएगी।

नि:सहाय, विधवा,दिव्यांग लोगों के बीच किया गया राहत वितरण। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा के कल्याणपुर उत्तर पंचायत में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार लाल के द्वारा कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर गरीब मजदूर ,दिव्यांग विधवाओं के बीच राहत वितरण का कार्य किया गया ।जिसमें चावल, दाल आलू ,साबुन ,बिस्कुट, चीनी पचास असहाय लोगों को वितरण किया गया ।जिसमें आईटी सेल सह सोशल मीडिया विभूतिपुर विधानसभा संयोजक राजू पटेल , विभूतिपुर आईटी सेल सह संयोजक केसरी नंदन पंडित, महेश महतो ,चंदन कुमार संदीप कुमार ,शंकर राय उमेश राय, मिथिलेश कुमार संजय कुमार ने सहयोग कर रहे थे।

पोखर उड़ाही के नाम पर ठेकेदार ने किया अवैध कमाई। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवेदन समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक दैता पोखर से इन दिनों पोखर के उड़ाही व सौंदर्यीकरण के नाम पर ठेकेदार के द्वारा पोखर से मिट्टी काटकर बेचा जा रहा है।पोखर से मिट्टी काटकर बेचने के खिलाफ दर्जनों बुद्धिजीवियों ने संबंधित पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर मिट्टी बेचने से रोकने की गुहार लगाई है।ग्रामीणों का कहना है कि कल्याणपुर उत्तर पंचायत स्थित ऐतिहासिक देता पोखर समस्तीपुर जिला का धरोहर है।यह पोखर 52 बीघा में अवस्थित है।ठिकेदार के द्वारा उड़ाही के नाम पर पोखर से मिट्टी काटकर 600 रुपए टेलर के हिसाब से बेचा जा रहा है।।यदि सरकारी स्तर से पोखर की उड़ाही का काम हो रहा है तो पोखर के इस मिट्टी को पोखर के ही विशालकाय भीड़ पर रखा जाना चाहिए। लेकिन ठिकेदार के द्वारा ऎसा नहीं कर, मिट्टी को मोटी रकम में बेचने का काम किया जा रहा है।ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो फिलहाल मिट्टी बिक्री पर रोक लगाते हुए अंचलाधिकारी विभूतिपुर,प्रखंड विकास पदाधिकारी विभूतिपुर ,लघु सिंचाई विभाग बिहार को कल्याणपुर उत्तर पंचायत के मुखिया रिंकू कुमारी,सरपंच कविता कुमारी,विद्यानंद विद्यार्थी,रंजीत कुमार साह,राजू कुमार,दीपक कुमार,रोहित कुमार,संजीत पंडित ,गुड्डू कुमार,नित्यानंद राय,सत्येन्द्र कुमार यादव,सुजीत कुमार चौधरी,मनोज कुमार दास,राजेश कुमार महतो सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने हस्ताक्षरित आवेदन देकर मिट्टी बेचने से रोक लगाने के साथ साथ दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।