मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कल्याणपुर बस्ती स्थित अपग्रेड हाई स्कूल के सभाकक्ष में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए नि:शक्त की पहचान के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ. प्रशिक्षक विजय कुमार राय ने प्रशिक्षण से जुड़े हुए तथ्यों को विस्तार से बताया. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड स्थित किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अखिलेश्वर प्रसाद राय जी एवं जिला कार्यालय प्रभारी सौरभ कुमार सिंह, मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के , प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार मिश्र के साथ इन समस्याओं को लेकर औपचारिक मुलाकात हुई, जिसमें किसानों के द्वारा खाद बीज प्रबंधन के साथ साथ किसानों को उसके जरूरत के हिसाब से खाद्य बीज आवंटन किया जाये। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गंगा घाट, रसपुर पतासिया गंगा घाट एवं चापर गंगा घाट पर गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की गई है। इसकी जानकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के कनीय अभियंता जितेश रंजन ने देते हुए कहा कि बुधवार की शाम 6:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर 45.55 मीटर था वही गुरुवार शाम 6:00 बजे के बाद गंगा नदी का जलस्तर 45.83 मीटर हो चुका है यानी पिछले 24 घंटे में 28 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर है।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के तेतारपुर पंचायत स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय नारायणपुर और हनुमान नगर के विद्यालय के शिक्षक द्वारा बच्चों से करवाया जा रहा हैं बाल मजदूरी, जहां बच्चे की उम्र पढ़ने की है खेलने की है वहां पर स्कूल के शिक्षकों ने बाल मजदूरी कराने पर मजबूर हैं ऐसा देखा जा रहा है कि बच्चों के साथ शिक्षा विभाग इस पर क्या कार्रवाई करती है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के करीम नगर पंचायत स्थित आज वार्ड नंबर 1 से सोशल ऑडिट बिहार सरकार के समस्तीपुर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार एवं प्रखंड कार्यालय मोहीउद्दीन नगर के विकास पदाधिकारी के नेतृव में सोनी कुमारी एवं गुड्डी कुमारी ने करीम नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 से शुभारंभ की सोशल ऑडिट कार्यक्रम को लेकर साथ में वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य उषा देवी की प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह के सौजन्य से घर घर जाकर सोशल ऑडिट कार्य की गई जिसमें आवास, राशन कार्ड एवं अन्य कार्यों के साथ आधार कार्ड संख्या के द्वारा अंकित कर रजिस्टर्ड किया गया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के विभिन इलाकों से पुलिस ने बुधवार की रात समकालीन अभियान संचालित कर अलग-अलग स्थानों से तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है.जिसमें बिंद बोचहा के संजीव राय व सुधीर राय एवं हरपुर मोहना के गोरेलाल राय का नाम शामिल है. जानकारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि उक्त वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी के सभागार में बुनियादी साक्षरता परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रखंडाधीन सभी शिक्षा सेवकों की बैठक हुई। इस दौरान बीइओ ने कहा कि प्रखंड के 13 केंद्रों पर 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता परीक्षा में 720 नवसाक्षर महिलाएं शामिल होंगी। इसे लेकर सभी शिक्षा सेवक अपने अपने दायित्वों का दिए गए निर्देश का हर हाल में सम्यक निर्वहन करें

मोहिउद्द्दीननगर प्रखंड के मोहिउद्दीन नगर अल्फा अपग्रेड हाई स्कूल के परिसर से गुरुवार को हमारा स्वच्छ सुंदर गांव अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई.लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए स्कूली बच्चों ने जगह जगह आमजन को विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया.इस पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुखिया सुरेंद्र राय ने कहा कि स्वच्छता को दैनन्दिनी जीवन का हमें अंग बनाने की आवश्यकता है ताकि स्वच्छता के प्रति सरकारी स्तर से किए जा रहे प्रयास को गति मिल सके.संचालन करते हुए एचएम मधुकर कुमार ने कहा कि सरकार पर्यावरण एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से गांव को स्वच्छ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार ने आँगनबाड़ी सेविका बीणा देवी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की उनके केंद्र पर मुलभुत सुविधाओं का भी अभाव है। बच्चों के बैठने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अनाज भी सही दाम पर नहीं मिलता है। जरूरत अनुसार बर्त्तन भी नहीं दिए जाते। जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता चुन्नू कुमार ने गुड्डु ठाकुर से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की संक्रमण से बचाव के लिए तीनों टीका लगवा लिया है। टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।बल्कि इस टीका से रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करें। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर जा कर टीका जरूर लें