समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के सिवैसिंहपुर नन्दनी में अपनी शैक्षिक और नवाचार गतिविधियों के लिए जिले में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला मध्य विद्यालय नंदनी में रविवार को भी जश्न का माहौल दिखा. शिक्षकों, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों व छात्रों ने राज्यस्तरीय मेधा तरंग प्रतियोगिता में विद्यालय की सप्तम वर्ग की छात्रा आयुषी भारद्वाज को राज्यस्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 के क्रॉसवर्ड जूनियर वर्ग कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार मिलने पर एक दूसरे को बधाइयां दीं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ.मधुकर प्रसाद सिंह ने इस अवसर पर कहा कि छात्रा की प्रतिभा व शिक्षकों के परिश्रम का यह प्रतिफल प्रखंड के अन्य विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों के लिए अनुकरणीय है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीत ठाकुर ने छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है. जरूरत होती है कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन कर उसे निखारने का. आयुषी की उपलब्धि पर विधायक राजेश कुमार सिंह, शिक्षाविद डॉ. सुनील ठाकुर, भाजपा नेता संजीव कुमार राय,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुधांशु कुमार, शिक्षक धीरज कुमार,अरुण चौधरी, मंजीत कुमार राय, मुकेश कुमार, ममता कुमारी, रेणु कुमारी, मंजू कुमारी, कुमारी आरती, मुकेश कुमार, नागेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार, संजीव कुमार कनौजिया, चंद्रमणि ठाकुर ने बधाई दी है ।

जाने माने पर्यावरण समाज सेवी सुजीत भगत ने मोहनपुर प्रखंड के जलालपुर से चलकर मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के कल्याणपुर पूर्व पंचायत के टॉड़ा ग्राम में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधा बैंक देखने की इच्छा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आपके चाचा जी का श्राद्ध कार्यक्रम आने का सौभागय है की आप सभी गणमाण्य ग्रामीणों इच्छा को लेकर आपके यहां आगमन हुई और आगे इच्छा है की आपके चाचा जी के पुण्य स्मृति में पौधा बैंक से पौधा लेकर पौधारोपण का कार्य करें इन्हीं कार्यों के साथ सगे संबंधी के याद में पौधारोपण किया गया ।

मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शनिवार को कायाकल्प टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, इमरजेंसी व ओपीडी में साफ-सफाई और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान महिला वार्ड में जच्चा-बच्चा को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी व भोजन की गुणवत्ता को देखा। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहिउद्दीननगर- प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रधान शिक्षक को शिक्षा का अधिकार अधिनियम की उपेक्षा व बाल श्रम अधिनियम के दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने निलंबित कर दिया है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली गंगा नदी की जलस्तर में एक बार फिर से काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी जारी है, आज सुबह 6:00 बजे गंगा नदी की जलस्तर में 24 घंटे के अंतराल में 05 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो खतरे के निशान से अभी भी 53 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जबकि सुबह से शाम 6:00 बजे तक के अंतराल में 02 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी मापी गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मोहिउद्दीननगर प्रखंड स्थित पंचायत समिति सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत हुई.अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जवाहर लाल राय एंव संचलान प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम प्रकाश ने की, इस अवसर पर पूजा समितियों के लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस बनाने, डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी व आपसी सौहार्द्र के साथ पूजा मनाने के लिए अधिकारियों ने निर्देश दिए

समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधित विवाद के निपटारे को लेकर अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा कुल 3 मामलों की सुनवाई की गई विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र क सिवैसिंहपुर पंचायत स्थित सरकार द्वारा चलाई जा रही सप्ताहिकी योजनाओं से जुड़े प्रायोजित कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश ने सिवैसिंह पुर पंचायत में चल रहे सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा से बनी सड़क जन वितरण प्रणाली आवास योजना स्कूल समेत आंगनवाड़ी केंद्र की जांच भी किया गया , वीडियो ने मध्य विद्यालय बलथारा का निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए गए ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर में सूर्या क्लिनिक के माध्यम से कूल 26 महिलाएं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया, जानकारी देते हुए कर्मी ने बताया कि सूर्या क्लिनिक के माध्यम से बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए 26 महिलाएं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराई जिसका स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया साथ में दवाइयां भी दी गई, चिकित्सकों ने सलाह देते हुए कहा कि बंध्याकरण महिलाओं को बताया गया कि कम से कम खान-पान रहन-सहन पर 3 महीने तक आप सभी को हिफाजत से रहे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र स्थित शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर शैक्षिक माहौल स्थापित करने के लिए सरकारी प्रयास के अलावे बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों को आगे आने की जरूरत है.वहीं शिक्षकों को सहयोग करने की वर्तमान परिवेश में जरूरत है. ताकि शिक्षा का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए सुलभ हो सके. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।