कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव के समीप अज्ञात बाइक की ठोकर लगने से एक महिला घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया।घायल महिला की पहचान जितवरिया निवासी भोला राम की 65 वर्षीय पत्नी रेशमा देवी के रूप में हुई है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवन कुमार ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है।
कल्याणपुर प्रखंड के पुरुषोत्तमपूर और अजना के पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रभार नहीं दिए जाने को लेकर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने सख्ती दिखाते हुए प्रपत्र क गठित कर जिला को प्रतिवेदन भेजा है। मामले में बीडीओ का बताना है कि तत्कालीन पंचायत सचिव के स्थानांतरण होने के बावजूद वर्तमान में कार्य रहे पंचायत सचिव को संपूर्ण प्रभार नहीं देने के कारण कई कार्य प्रभावित हो रहा था।जिसको ध्यान में रखते हुए लिखित व मौखिक रूप से कई बार उसे सूचित किया गया था।तत्कालीन पंचायत सचिव द्वारा प्रभार नहीं देने के कारण विभागीय कार्रवाई करते हुए संबंधित पंचायत सचिव पर प्रपत्र क गठित करते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला को समारित किया है।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोरमार पंचायत के वार्ड 3 में गुरुवार को डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन के तत्वाधान में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसमें किसानों को विभिन्न खेती के तकनीकी की विस्तार से जानकारी दी गई।वही शून्य जुताई विधि से गेहूं की बुआई, डीएसआर विधि से धान की बुआई आदि की जानकारी दी गई।किसानों को किसान गोष्टी में डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन के कर्मी आशीष कुमार ने जानकारी दी।मौके पर किसान मिथिलेश दास,रामेश्वर दास, रुदल दास आदि मौजूद थे।
बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूस पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम कुमार से बातचीत की। बातचीत में श्याम कुमार ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते दिनों नल जल बंद हो गया था।जिससे वार्ड के लोगो को नल जल का पानी नही मिल रहा था।लोगो को पानी की समस्या हो गई थी।जिसकी शिकायत मोबाइल वाणी पर वार्ड 4 निवासी श्याम कुमार ने 3/03/2024 को प्रकाशित की थी।इसके बाद मोबाइल वाणी के पहल पर वार्ड सदस्य रजनीश कुमार से बात की गई।जिसमें बिजली रिचार्ज खतम होने की बात बताई गई थी जिसके बाद वार्ड सदस्य ने आश्वासन दिया की अविलंब बिजली रिचार्ज कराकर नल जल चालू कर दिया जायेगा।इसके साथ ही बुधवार से नल जल चालू हो गया और वार्ड के लोगो को शुद्ध पानी मिलने लगा है।इसके लिए लोगो ने मोबाइल वाणी के पहल को सराहा है और धन्यवाद दिया।
कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में बुधवार को एक घर में अचानक लगी आग में घर में रखें सभी सामान सहित दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए हैं।हालांकि आग पर काबू पाने के क्रम में छह लोग भी झुलस गए। हालाकि अग्निशनक दस्ता वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।झुलसे हुए लोगों में रीता देवी, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार, राकेश कुमार, रंजीत कुमार एवं मुकेश कुमार का नाम शामिल है।जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया ।हालांकि इस दरमियान दो भैंस घर के अंदर फसी हुई थी। जिसे निकालने के क्रम में दोनों भैंस भी गंभीर रूप से झूलसी गई है।जिसका भी इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में जारी है ।मामले में सीओ शशि रंजन का बताना है कि हल्का कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है ।रिपोर्ट के आधार पर आग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोराई पंचायत सरकार भवन पर बुधवार को जमीन संबंधी मामलों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में राजस्व कर्मचारी शशि कुमार के नेतृत्व में जमीन के मामले को निष्पादित किया गया।हल्का कर्मचारी ने बताया की विशेष शिविर में केवल जमाबंदी के अघतीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वंशावली,सभी फरीको द्वारा हस्ताक्षरीत बटवारा नामा व बिना खाता, खेसरा, लगान, रकवा वाले जमाबंदियो के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्रपात किया जायेगा।वही शिविर में इनका सत्यापन किया जायेगा।इसके बाद नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अघतीकरण की जाएंगे।बताया गया है की शिविर प्रत्येक मंगलवार,बुधवार व गुरुवार को लगाकर जमीनी मामले के समस्या का हल किया जायेगा।
कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत चकमेहसी मंडल के गांवों में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया !जिसका संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया! मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा के द्वारा लोगों को यह जानकारी दी गई की गुरुवार को बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का अभिनंदन समारोह मे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को अभिनंदन करने का आमंत्रण दिया गया !वही विधान पार्षद डॉ तरुण चौधरी को मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष बनने पर जश्न भी मनाया और उनको बधाई दिया! मौके पर उपस्थित मंडल महामंत्री सुशील मालाकार ,मंडल उपाध्यक्ष महेश चौरसिया ,शक्ति केंद्र का प्रमुख विमलेश भगत, कृष्ण कुमार कन्हैया, कृष्ण कुमार, ज्ञान कुमार सुमन, शशि भूषण मालाकार, विनय कुमार सिंह,उमेश सिंह,सूर्यकांत कुमार,अवधेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!
कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को पूर्व मंत्री सह कल्याणपुर विधायक महेश्वर हजारी ने 50 दिव्यांगो के बीच ट्राई साइकिल हस्तगत कराया ।जबकि पांच मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की मृतक सहायता राशि का चेक प्रदान किया ।बता दे की कल्याण विभाग के द्वारा प्रखंड में कुल 72 दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर के लिए आवेदन किया गया था।जिसमें बुधवार को 50 लोगों को मौके पर व्हीलचेयर हस्तगत कराया।वही शेष को भी प्रखंड आने पर उपलब्ध कराने की बात कही गई है। वही विभिन्न दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मृतक के आश्रितों में मिल्की के भोला पासवान, बरहेता के उषा देवी, मिर्जापुर की गोलियां देवी ,श्रीनाथपारण की मंजू देवी एवं पकड़ी गांव के रेखा कुमारी को चेक प्रदान किया गया। मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह , मुकेश राय, मुकेश सिंह, मो. तबरेज, ओम विकास कुमार सहित दर्जनों लोग मौके पर उपस्थित रहे।
नामापुर पंचायत अंतर्गत निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर रसलपुर बघला वार्ड 2 निवासी पंकज कुमार पांडेय व रजनीश पांडेय ने बीडीओ को आवेदन देकर सड़क निर्माण रोकने को लेकर न्याय कि गुहार लगाई है।आवेदन में बताया गया है कि दबंगता पूर्ण मेरे निजी भूमि में सड़क निर्माण को लेकर योजना पारित की गई है।जबकि यह भूमि नामापुर पंचायत के अंदर नही है व सड़क का नक्शा भी उक्त भूमि में नही है।इसके बाबजूद योजना की मापी की गई है।
प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में मनरेगा पीओ महेश भगत के नेतृत्व में मंगलवार को मनरेगा से संबंधित कार्यों में तेजी लाने को लेकर एक बैठक की गई।जिसमें जेई , पीटीए, बीएफटी व पीआरएस ने भाग लिया। मौके पर जिला अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न पंचायत में प्रत्येक पंचायत में एक- नव निर्माण को लेकर आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के साथ-साथ मजदूरों के कार्य दिवस में बढ़ोतरी करने के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।मौके पर पीटीए रियाज अहमद,ललन कुमार, बीएफ्टी प्रशांत कुमार व रामकुमार ,पीआरएस आशुतोष कुमार , चंदन कुमार ,नवीन कुमार,संजीत कुमार सहित दर्जनों अन्य कर्मी मौके पर उपस्थित रहे।