समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी गांव में दो पक्षों में आपसी वीवाद में मारपीट में दो लोग घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। घायल की पहचान चकमेहसी गांव के मोहम्मद मुस्लिम (55 वर्ष) व जावेद अंसारी (63 वर्ष) के रूप में हुई है .ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सरवण कुमार ने बताया कि दोनो घायलों का इलाज सीएससी में जारी है।
कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत के वार्ड 4 रजपा गांव में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ,बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन ने पहुंचकर अग्नि पीड़ित 28 लोगों के बीच बिहार सरकार द्वारा मिलने वाली अग्नि कांड कोश से बारह बारह हजार रुपए की अनुग्रह राशि की चेक वितरण किया गया ।अग्नि पीड़ित परिवारों में उपेंद्र राम, शमेश राम, राजेश राम, शंभू राम, मनोज राम सहित 28 लोगों के नाम शामिल है।मौके पर स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी के नेतृत्व कर रहे पति आनंद कुमार डब्लू, जिला परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व कर रहे विक्रांत कुमार, स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी के पुत्र खानपुर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी सहित अन्य प्रतिनिधि मौनूद थे।वही महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी आदि ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अग्नि पीरित को राहत सामग्री दी गई।
कल्याणपुर प्रखंड के बिरसिंहपुर पंचायत के +2 इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वाधान में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 30 से अधिक लड़कियों ने 500 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी विवेकानंद युवा क्लब के अध्यक्ष सुमित कुमार व संचालन कल्याणपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबली पासवान मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकृति कुमारी ,द्वितीय स्थान सिमरन प्रिया ,तृतीय स्थान पुष्पांजलि कुमारी ने हासिल किया। मुख्य अतिथियों और शिक्षकों के द्वारा विजेता को कप, टोपी टी-शर्ट, सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र कुमार, रूबी कुमारी रश्मि, रमणजी वर्मा, मो० मोइनुद्दीन ,रमेश कुमार पासवान, किरण कुमारी विजेता ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान मो० एजाज ने बताया कि युवतीयो को अपने लक्ष्य पर दृढ़ विश्वास और मेहनत के साथ सफलता हासिल करने के लिए जागरूकता किया गया।साथ ही प्रतियोगिता में शामिल युवतियों का हौसला अफजाई किया गया।
विद्यापतिनगर। प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत के ब्रह्म स्थान खाटूश्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के पहले दिन वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक आचार्य विवेक मिश्र ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि हम सबों को ज्ञान वैराग्य व भक्ति का अनुकरण करना चाहिए। भागवत कथा सुनने से ही पुण्य मिलता है। जीवन में धर्म कर्म करने से कल्याण है। देवताओं के द्वारा दिया हुआ जीवन है। उसका उपयोग करना चाहिए। मानव शरीर पाकर सत्कर्म करिये। सत्संग से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित कथा होने पर उन्होंने कथा श्रवण के दौरान बरबरी से खाटू श्याम कैसे बने उसका प्रसंग श्रवण कराया। बीच बीच में भक्ति संगीतमय धुनों पर श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे रहे। उन्होंने कहा कि जीवन में हर कोई को सत्संग करना चाहिए। कथा प्रसंग में श्रवण कराते हुए कहा तुंगभंगा नदी के किनारे आत्म देव नाम का एक ब्राह्मण और उसकी पत्नी धुंधली की कथा श्रवण कराया। इसके उपरांत भागवत भक्त गोकर्ण व उसके भाई अधर्मी धुंधकारी के प्रसंग पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत जी की कथा परमात्मा की कृपा से ही उपलब्ध होती है I भागवत भागवान की महिमा व संकीर्तन के महत्व का उल्लेख किया। मौके पर आयोजन समिति के प्रो गौतम त्रिवेदी, सरोज त्रिवेदी, सुरेश प्रसाद सिंह, नलिन विलोचन त्रिवेदी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
विद्यापतिनगर। महाशिवरात्रि के अवसर पर विद्यापतिधाम में भक्तों एवं व्रतियों ने पूजा अर्चना की। विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में मनोकामना लिंग पर जलाभिषेक के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। निकटवर्ती वाया नहीं एवं चमथा घाट से गंगाजल लेकर पहुंची महिलाओं के अलावा पुरूष भक्तों की भीड़ अपनी बारी आने के लिए प्रतीक्षारत थे। भक्तों के जयकारे से बाबा मंदिर एवं आस- पास का क्षेत्र गुंजायमान रहा। मंदिर परिक्रमा के लिए भी भक्तों में होड़ लगी रही। वही मेला भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में सीओ कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम, एएसआई रंजीत कुमार समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया भिंडी गांव में दो पक्षों में आपसी वीवाद में मारपीट में एक महिला घायल हो गई। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। जहां घायल की पहचान सिमरिया गांव निवासी महेश साह की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सविता मिश्रा ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया है।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत सरकार भवन में सेनेटरी पैड मशीन लगाया गया है।जिसमें एक रुपए का सिक्का डालने पर एक सेनेटरी पैड निकलता है।जिसका लाभ पंचायत की महिलाएं मासिक धर्म के समय में कर सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत के महादेव स्थान चौक स्थित बाबा तिलकेश्वर नाथ मंदिर ,बरहेता दुर्गा मंदिर परिसर, महादेव मंदिर लदौरा, भागीरथपुर महादेव मंदिर, वासुदेवपुर महादेव मंदिर, सोमनाहा, हजपुरवा महादेव मंदिर, सोरमार महादेव मंदिर,सैदपुर,गोराई, प्रखंड कार्यालय स्थित महादेव मंदिर सहित विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सुबह से ही जलाभिषेक को श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही थी। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में देवों के देव महादेव मंदिर में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गय।वही जगह-जगह 24 घंटे के लिए अष्जाम का आयोजन किया गया । जिससे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भक्ति में माहौल में श्री राम धुन एवं शिव पार्वती की धुन से गूंज मान हो रहा था।वही कल्याणपुर और चकमेहसी पुलिस निगरानी में जुटी हुई थी।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय की गेट में लगी ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर अंदर रखे बैटरी की चोरी कर ली। साथ में वर्ग कक्षा के अंदर रखे गए डेस्क बेंच को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में विद्यालय के प्रधान मनीष कुमार ने कल्याणपुर थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष राजन कुमार का बताना है कि जांचों प्रांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी