समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के शासन पंचायत में अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जाएगा। गांव में सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन रखे जाएंगे। घर-घर कचरा प्रबंधन के लिए हर परिवार को दो-दो डस्टबिन मुहैया कराया जा रहा है। गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन व मुखिया रमेश सिंह के द्वारा निर्मित डब्ल्यूपीयू भवन का उद्घाटन फीता काटकर व दीप जला कर किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत ठेला गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर डब्ल्यूपीयू भवन में कार्यक्रम आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता मुखिया रमेश कुमार दास ने किया। कार्यक्रम में बीडीओ को पाग, चादर व माला से स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु आप लोगों की सहयोग की अपेक्षा है। कचड़ा जहां-तहां नहीं फेके। दोनों रंग के डस्टबिन में अलग-अलग कचरा रखें और स्वक्षताग्रहियों को दें। इस मौके पर उपमुखिया सरस्वती देवी, पंचायत सचिव गुडु कुमार, पंचायत समिति तेज नारायण ठाकुर सहित वार्ड सदस्य, स्वच्छताग्रहियों सहित सभी जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर आपसी विवाद में मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएससी कल्याणपुर लाया गया ।घायल की पहचान कुढवा बरहेता के पंकज मंडल,तीरा जटमलपुर सत्यपाल सहनी, भगवानपुर के अभिषेक यादव और कल्याणपुर चौक के ओम प्रकाश शामिल है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीके ठाकुर ने बताया कि सभी घायल का इलाज जारी है।वही एक को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर पर कर दिया गया है।

कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत के रजपा महादलित टोला में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच भाजपा कार्यकर्तातो ने उतरी भाजपा मंडल अध्यक्ष तेज नारायण प्रसाद राम के नेतृत्व में बूथ अध्यक्ष अर्जुन शाह , वार्ड सदस्य शान्ति देवी, पूर्व मुखिया रंजन चौधरी , पूर्व उप सरपंच गोपाल पांडे ,शबनम खातुन ‌‌,शक्ति केंद्र प्रमुख शिव कुमार के साथ कपड़ा साथ में चुरा, चना, बिस्कुट ,कंबल सहित सामग्री वितरण किया।साथ में कल्याणपुर उत्तरी मंडल के भाजपा कार्यकर्ता श्याम नारायण राधेश्याम ठाकुर ,पुजित कुमार ,पूर्व सरपंच पति संतोष मिश्र ,संजय ठाकुर ,वीना देवी ,भास्कर कुमार ,पूर्व सरपंच राम विनोद ठाकुर आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर विधानसभा के पूसा मण्डल के कुबौलीराम गांव में भाजपा का ग्राम परिक्रमा यात्रा किया गया। यात्रा का नेतृत्व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह कार्यकर्म प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया अध्यक्षता राजेश सिंह ने किया। संचालन मण्डल अध्यक्ष रंजीत शर्मा ने किया।जिला मंत्री संजीव कुमार सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि कम मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करना ही श्रेयस्कर होगा, दुधारू मवेशी का पालन करें, अपने खेतों में वर्मी एवं गोबर का प्रयोग करें, यूरिया की जगह नैनो का छिड़काव करें।कार्यकर्म में रंजित शर्मा ने पीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जागरूक होने की अपील की। मौके पर आशीष कुमार रिक्की, नवीन कुमार सिंह, ध्रुव प्रसाद सिंह, रामशंकर सिंह, नंदकिशोर सिंह, मुकुंद माधव, धीरज सिंह, राजू कुमार, प्रिंस कुमार, दानी सिंह शिवाकांत सिंह, विक्की कुमार, सुरेंद्र पासवान, अशर्फी माझी, संदीप राम, नारायण सिंह रोहित प्रसाद, रतन सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

कल्याणपुर व चकमेहसी थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगह पर भुमि वीवाद व आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गया।जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया ।घायल की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा गांव के बैजनाथ राम की 14 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी, रिंकी देवी (28 वर्ष) , कमलेश राम (24 वर्ष ),योगी राम (46 वर्ष) ,माघोपुर भुआल गांव के 35 वर्षीय विजय चौधरी व चकमेहसी भुसावल गांव के कंचन देवी के रूप में हुई है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पारस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज सीएससी में जारी है।जिसमें एक को गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर किया गया है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के टारा मोहनपुर में प्रखंड स्तरीय ग्रामीण चिकित्सक संघ की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम दयाल महतो व संचालन सचिव सतेंद्र कुमार ने की।बैठक में मुख्य रूप से सर्टिफेक्ट इन कम्युनिटी हेल्थ वर्कर के प्रेटिकल परीक्षा को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।मौके पर श्याम कुमार,गुलाब कुमार,विनय कुमार,बबलू कुमार आदि ग्रामीण चिकित्सक मौजदू थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरसिंहपुर, गोपालपुर, मनियारपुर, वासुदेवपुर सहित विभिन्न जगहों पर रविवार को बिहार अग्निशमन गृह विभाग आरक्षी शाखा पटना के द्वारा अग्निशमक के सहायक जिला अग्निशमक पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ,आरक्षी संदीप कुमार, जयराम यादव, वीएचजी जवान रामाशंकर राय ने डिजिटल एलईडी के माध्यम लोगों को अग्नि से बचाओ को लेकर जागरूक किया।जिसमें बहुमंजिली भवनों में अग्नि सुरक्षा, बिजली की शार्ट सर्किट एवं एलपीजी गैस सिलेंडर से आग लगने पर अपनी सुरक्षा किस तरह से करनी चाहिए इसके लेकर बचाव के दौरान क्या करना चाहिए।इसका उपाय बताया।वही खाना बनाने के समय दो बाल्टी पानी रखकर ख़ाना लकड़ी पर बनाने व तेज हवा रहने पर आग नहीं जलाने की बात कही गई।

कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर गांव के दर्जनों महिला के अपने बैंक खाता से निकासी बीते 3 वर्षो से बंद है।जिससे इनके समक्ष आर्थिक परेशानी खरी हो गई है।इस बाबत उर्मिला देवी,बबिता आदि ने बताया की कुछ वर्ष पहले समूह के नाम पर हम लोगो को बरगलाकर पीएम मातृत्व वंदना योजना से लाभ दिला दिया।जिसके बाद मामले में कुछ फर्जी लाभ होने की शिकायत पर सभी के बैंक खाते से निकासी बंद कर दिया गया।जिसको लेकर दरदर भटकने को मजबूर है।इनका कहना है की इसी खाते में खुद की बचत आदि राशि रखी है जिससे पैसा निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है।इस बाबत महिलाओं ने अधिकारियो से मामले की जांच कर खाता से निकासी चालू करने की मांग की है।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड 4 रवि दास टोला में बीते दिनों आग लगने से 28 घर जलकर राख हो गया था।जिसके बाद अग्नि पीड़ित के मदद के लिए सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधियों द्वारा राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है।इस करी में रेड क्रॉस सोसायटी समस्तीपुर ने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया है।वही उप प्रमुख दीपक राय ने भी अपने निजी कोष से अग्नि पीड़ित को राहत सामग्री दी है।वही पूर्व डीजीपी एवं कांग्रेस नेता बीके रवि की टीम के द्वारा अग्नि पीड़ित के बीच राशन एवं अन्य सामग्री वितरण किया गया। जिसमें आटा, चावल, दाल ,चूरा,तेल, नमक आदि का पैकेट वितरण किया गया।मौके पर स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष अर्चना कुमारी के प्रतिनिधि आनंद कुमार डब्ल्यू, पूर्व सैनिक रामचंद्र राय,माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार, रंजीत राम, राजद नेता बिरजू राय,सीताराम पासवान, अमित कुमार ,संजीत , मोo जब्बार आदि मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत दशहरा में रविवार को योगी स्थान पर आयोजित की जा रही श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 2000 से अधिक कुमारी कन्याओं ने अपने-अपने सिरों पर कलश धारण कर रामचंद्रपुर दशहरा जलालपुर एवं बिंदगामा होते हुए गंगा घाट पर पहुंची जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल गंगाजल भरते हुए पुनः कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया इस दौरान वातावरण राधे-राधे हर हर महादेव सहित विभिन्न नारों से गूंजाएमान हो रहा था उल्लेखनीय हो कि बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी इस ज्ञान यज्ञ में भागवत कथा का श्रवण करने आ रहे हैं।