कल्याणपुर प्रखंड में दो अलग अलग घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमे बाइक दुर्घटना में चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव निवासी दीपक कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी घायल हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कल्याणपुर थाना परिसर में गुरुवार को सेक्टर पदाधिकारी की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
यह युवक कल से घर से लापता है। युवक मंदबुद्धि है।जिन लोगों को यह कही दिखे कृपा दिए गए मोबाइल नंबर पर सुचित करने का कृपा करेंगे। नाम–अजीत कुमार घर–चकमेहसी पंचायत ,वार्ड 05 ,चकमेहसी गांव,प्रखंड- कल्याणपुर,थाना- चकमेहसी,जिला - समस्तीपुर उम्र–28 पिता–मदन प्रधान मोबाइल नंबर–9123189066
गुमसूधा की तलाश। नाम:- नूतन देवी घर -पंचायत चकमेहसी, वार्ड -11, गांव- नवाबगंज,थाना -चकमेहसी,जिला- समस्तीपुर की निवासी है। ये मानसिक रूप से थोड़ा परेशान है। ये महिला 11/03/2024 को रात लगभग 1 बजे अपने घर से निकली है।जो अब तक घर वापस नहीं लौटी है।परिजन परेशान है।इन्हे ढूढने में आप सभी मदद कर दे।लापता महिला लाल रंग का साड़ी और गुलाबी रंग का स्वेटर और चादर काला रंग का पहनी हुई है। आपसे निवेदन है कि आप जहां कही देखे ।आप इस नंबर पर जरूर बताएं। मोबाइल संख्या- 7079564400,7903045095
कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठहरा सिमरी में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पूसा के तत्वाधान में विद्यालय स्तरीय तरंग: कला एवं खेल उत्सव पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें डायट के व्याख्याता सह संयोजक कुमार आदित्य द्वारा विजेता छात्र और छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने किया ।जिसमें कबड्डी ,वॉलीबॉल ,फुटबॉल ,खो- खो , लंबी कूद ,ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़, शतरंज, योग शतरंज, कैरम, बैडमिंटन,गुलेल , चित्रकला आदि प्रतियोगिता हुआ। विजेता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शैलेंद्र कुमार ,संजू कुमारी ,रामनरेश चौधरी, मधुबाला कुमारी,जयप्रकाश कुमार, अंकित कुमार, मो० एजाज आदि लोग मौजूद थे।
चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के एक गाछी के समीप बीते सोमवार को सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी है।वही थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने कल्याणपुर से पूसा मुख्य मार्ग के दुकानों,संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है।बता दे की बीते सोमवार को एसबीआई के सीएसपी संचालक मालीनगर निवासी मनीष कुमार कल्याणपुर एसबीआई शाखा से 2 लाख 75 हजार रुपए की निकासी कर अपने सीएसपी केंद्र मालीनगर लौट रहे।इसी दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सीएसपी संचालक से रूपए का बैग लूट कर फरार हो गया था।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा मथुरापुर, टारा चौक, कल्याणपुर, मिर्जापुर, बरहेता सहित विभिन्न जगहों पर मंगलवार को प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धारिया, अपर थाना अध्यक्ष राजन कुमार ,एसआई संतोष कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया ।जिसमें एसएसवी के जवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।वहीं इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र धरिया ने बताया कि फैलग मार्च पुरे थाना क्षेत्र में देर शाम विभिन्न जगहों तक कराया जा रहा है।
कल्याणपुर प्रखंड के कल्याणपुर चौक पर मंगलवार को भाकपा माले ने बीते दिन दिल्ली में नमाज अदा कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा मारपीट और अपमान करनें एवं भाजपा सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के बिरोध में भाकपा माले द्वारा देशव्यापी विरोध दिवस के तहत प्रतिरोध सभा किया गया ।जिसकी अध्यक्षता माले नेता मोo दुलारे एवं संचालन माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने किया।सभा में भाकपा माले के रंजीत राम, वरिष्ठ नेता सुखलाल यादव,राजेंद्र पासवान, राजू पासवान, मोo हमाद,अवधेश राय,ललित कुमार, मोनू कुमार,प्रमिला देवी सहित कई लोग शामिल हुए।
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर में मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान समस्तीपुर के अंतर्गत सैदपुर कल्याणपुर केंद्र पर सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर पाठ्यक्रम में 40 नामांकित छात्र एवं छात्राओं जांच परीक्षा लिया गया। इस जाँच परीक्षा को कराने हेतु संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी इरशाद आलम एवं जांच करता प्रशांत कुमार सिंह द्वारा सफल पूर्वक लिया गया। सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेनिंग प्राप्त छात्राओं ने जांच परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखाया। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई अगले माह में होने वाली इस जांच परीक्षा में उपस्थित सफल जांच के छात्र छात्राओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा एवं जिला नियोजनालय द्वारा सफल छात्र और छात्राओं को रोजगार हेतु रोजगार से जोड़ा जाएगा। मौके पर जयप्रकाश कुमार अंकित कुमार मो० एजाज आदि मौजूद थे
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के पूसा से कल्याणपुर मुख्य पथ के बख्तियारपुर लीची बगान के समीप से एसबीआई के सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर दो लाख पछहत्तर हजार रुपए लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। मामले में सीएसपी संचालक मालीनगर निवासी मनीष कुमार द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है।जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कल्याणपुर शाखा से सीएसपी संचालक दो लाख पचहत्तर हजार रुपए की निकासी कर अपने सीएसपी ब्रांच मालीनगर गांव बाइक से लौट रहा था।लौटने के क्रम में एक बाइक बाइक पर तीन की संख्या में सवार नकाबपोश अपराधियों ने बख्तियारपुर गाछी के पास हथियार के बल पर रुकने को मजबूर कर दिया। रुकते ही पहले मनीष को कब्जे में लेकर हथियार सटाते हुए रूपयो से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से इस बात की सूचना पहले घर पर दी।साथ ही चकमेहसी थाने को भी सूचित किया।सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है। अपर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने बताया की पुलिस छानबीन में जुटी है।जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।