विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत में करोना वैश्विक महामारी काल में बीस प्रवासी श्रमिकों के बीच वीडियो संजय कुमार कोंगारी ने मुख्यमंत्री आहार वितरण किये साथ ही कोविड 19 से बचने के लिए सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश पालन करने की अपील ग्रामीणों से किये मौके पर मुखिया महेन्द्र गंजू अमर नायक रोजगार सेवक गोपाल दास बहराम हांसदा बहाराम मरांडी घनश्याम सिंह व ग्रामीण मौजूद थे.
झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से मिथिलेश गोल्डी मोबाइल बानी के माध्यम से बता रहे है कि बिष्णुगढ़ प्रखंड की एक ग्रामीण प्रेमलता कुमारी चाय की दूकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। बताते है की लॉक डाउन की वजह से उनका रोजी रोटी बिलकुल ठप हो गया था तथा उनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं था। इस खबर को दिनांक 14/06/2020 को मिथिलेश गोल्डी द्वारा मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था। उसके बाद समस्या को मुखिया के साथ साझा भी किया गया। फलस्वरूप खबर का असर इस प्रकार हुआ की मुखिया ने तुरंत खबर को संज्ञान में लेते हुवे दिनांक 15/06/2020 को समस्या का समाधान किया तथा प्रेमलता को राशन की प्राप्ति करवाई। अंत में प्रेमलता बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही हैं।
झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला विष्णुगढ़ प्रखंड से हमारे संवादाता राजेश्वर महतो बता रहे है कि रोजी रोटी अधिकार अभियान के तहत मोबाइल वाणी पर हमारे उन्होंने बिष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बहरा टांड़ निवासी बिरजू सोरेन की जीविकोपार्जन को लेकर और रोजगार से वंचित होने को लेकर दिनांक 14/06/2020 को प्रातः 11:23 बजे एक खबर चलाई थी। जिसमे बिरजू ने बताया की वो एक बहुत गरीब परिवार से है तथा उनके परिवार में ग्यारह सदस्य है।उनहोंने साथ ही कहा की लॉक डाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी,उनके पास ना ही खाने के लिए राशन था और ना ही उनका मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना था जिस वजह से वे अपना रोजी रोटी नहीं चला पा रहे थे। इसके बाद इस खबर को बोकारो मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवादाता राजेश्वर महतो द्वारा संबंधित गांव के मुखिया और जनप्रतिनिधियों को फारवर्ड किया गया जिसके एक घंटे के बाद खबर के फलस्वरूप इस समस्या का समाधान कर दिया गया।कार्रवाई करते हुए मुखिया ने पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। खबर का असर होने के बाद लाभारती बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं
मोबाइलवाणी के रोजी-रोटी अभियान के तहत मोबाइलवाणी संवाददाता मिथिलेश कुमार बर्मन ने एक जरूरतमंद प्रेमलता कुमारी पति राजेश साव से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका परिवार चाय बेचकर गुजर बसर करता है। लॉकडाउन में चाय की दुकान बंद हो जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। घर में एक विकलांग बच्चा भी है। घर में राशन नहीं है जिससे खाने पीने की काफी समस्याएं खड़ी हो गई है। ब्याज में कर्ज लेकर गुजर बसर करना पड़ रहा है। उन्होंने मोबाइलवाणी के माध्यम से आवश्यक राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।
सदर प्रखंड के पंचायत गुड़हल एवं पढ़ाता के प्रवासी मजदूरों के बीच मुख्यमंत्री आहार पैकेट का वितरण अमिताभ भगत प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर के द्वारा किया गया उनके द्वारा प्रवासियों को बाजार ऐप डाउनलोड करने को कहा गया मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य करने के इच्छुक व्यक्तियों को अविलंब जॉब कार्ड बनाने को भी कहा गया
कोविड 19 को लेकर जो प्रवासी श्रमिक कोरनटाइन सेंटर में रह रहे हैं और रह चुके थे उन पुरुष महिलाएं श्रमिको के बीच विष्णुगढ़ पंचायत के मुखिया संजय कसेरा 120 पैकेट कैलाश महतो को गोविंदपुर मुखिया ने 650 पैकेट तथा बकसपूरा पंचायत के मुखिया को 561 पैकेट अपने अपने पंचायत में मोदी आहार कीट वितरण किया गया उपस्थित जनप्रतिनिधियों रोना वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने के लिए जारी दिशा निर्देश का पालन करने की सलाह दिया गया मौके पर सांसद प्रतिनिधि शंभु नाथ पांडे महामंत्री शंकर प्रसाद स्वर्णकार ओम प्रकाश टोपोजी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे
लॉकडाउन के बाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर लौट कर आए हैं। इनमें कई जरूरतमंद लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। प्रवासी श्रमिकों का काम छूट जाने के कारण वे बेरोजगार हो चुके हैं। ऐसे में विष्णुगढ़ मुखिया संजय प्रसाद ने जरूरतमंद लोगों को आपदा राहत कोष एवं निजी स्तर से भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया है। वहीं प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड खुलवा कर काम के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
लाकडाउन के कारण घर वापस आये प्रवासी मजदूरों के बीच झारखंड सरकार के आदेश अनुसार मुख्यमंत्री आहार पैकेट का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल एवं मुखिया चिंता देवी के द्वारा दारू के बक्शीडीह में प्रवासी मजदूरों के बीच पैकेट का वितरण किया गया। जिसमें 10 किलो ग्राम चावल, 02 किलो ग्राम दाल, एक लीटर सरसों तेल और नमक का पैकेट शामिल है । इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को तत्काल राहत के तौर पर आहार का पैकेट दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने प्रवासी मजदूरों से मनरेगा के तहत कार्य करने की अपील की ताकि उनका नियमित जीविकोपार्जन का साधन बना रहे... विस्तारपूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत स्थित जरगा बिरहोर टोला में रहने वाले बिरहोर परिवारों के बीच बुधवार को पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत 35 - 35 किलोग्राम के चावल का पैकेट वितरित कराया गया । बुधवार को बिरहोर टोला के कई लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ राम रतन कुमार वर्णवाल से चावल नहीं होने की शिकायत किए थे । तत्पश्चात बीडीओ ने उन्हें चूड़ा सत्तू देकर चावल शीघ्र दिलाने की बात कह उन्हें जरगा वापस भेज दिया था । बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव जगन्नाथ सिंह यादव ने बिरहोर परिवारों को चावल के साथ दाल और नमक के पैकेट वितरित किया ।
विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुमभा ग्राम पंचायत में मंगलवार को गरीब निशक्त असहाय के बीच खाद्य सामग्री वितरण किये। लॉक डॉन में जिला सत्संग प्रमुख एवं बजरंग दल के वरुण कुमार की टीम ने लगातार प्रखंड के विभिन्न गाँवों में सेनेटाइज, मास्क वितरण निरंतर करते आ रहे हैं इस सामाजिक कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोनगरी ने जिला सत्संग टीम का उत्साह बढ़ाये एवं सराहना भी किए। हैं मौके पर करनी सेना के प्रदेश आई टी सेल प्रमुख रवि सिंह, करिमा चंद्रवंशी कुमारी कामना, भीम राम प्रदीप राम अनंत लाल महतो महेश पांडेय वासुदेव राम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
