Transcript Unavailable.
विष्णुगढ़ प्रखंड के अल्पीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा निवासी उम्र तकरीबन 45 वर्ष सोमर सिंह पिता स्वर्गीय दुलारचंद सिंह का मौत महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में सड़क हादसे में हो गया महाराष्ट्र क्षेत्र में वह फ्लिप कार्ड का वाहन चलाकर अपने जीवन भरण पोषण कर रहा था इसके सूचना मिलते ही परिजन रो-रो कर बुरा हाल हो गया है उक्त जानकारी पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने मोबाइल वाणी संवाददाता को दिए।
विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में सेवानिवृत्त शिक्षक बगोदर निवासी विष्णुविंद का निधन बुधवार को हो जाने पर लोगों ने शोक सभा का आयोजन किया गया साथ ही गहरी शोक संवेदना करते हुए 2 मिनट का मान रखा गया।इस अवसर पर चंद्रनाथ भाई पटेल ने कहा कि विष्णु बिंद बहुत ही अच्छे शिक्षक रहे एवं उन्होंने तकरीबन 30 वर्षों तक विष्णुगढ़ क्षेत्र में सेवा दिए हुए मृत्यु भाषी एवं सुशील स्वभाव के शिक्षक थे उनके निधन पर शिक्षा जगत में विष्णुगढ़ क्षेत्र वासियों के लिए एक दुखद घटना है। वे एनसीसी अनुशासन का संदेश दिए।सोशल मीडिया में लोगों ने गहरी शोक संवेदना का तांता लगा हुआ है। वे ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का स्थापना भी किए हैं। वे भरा पूरा परिवार को छोड़कर चल बसे। शोक सभा में चंद्रनाथ भाई पटेल महमूद आलम दुलारचंद प्रसाद घनश्याम पाठक निजामुद्दीन सिद्दीकी राजेंद्र मंडल कैलाश महतो किशोर कुमार मंडल बिहारी महतो उत्तम महतो नन्हकू महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
विष्णुगढ़ पंचायत के राज्यकृत कन्या मध्य विद्यालय परिसर में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है जिससे मिड डे मील का पकाया हुआ भोजन का पानी रखे टब में बच्चे गिरने से घायल हो गया पहले प्रबंधन के समिति अध्यक्ष एवं विद्यालय के शिक्षक सरस्वती कुमारी ने अपने स्कूटी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया समाचार लिखे जाने तक परिजन चिंतित हो गए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही।
इन दिनों विष्णुगढ़ प्रखंड के कई क्षेत्रों में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहे हैं। ग्रामीणों में भय व्याप्त।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
एनजीटी लागू रहने के बावजूद भी बालू का उठा तेज हो गया है बीते दिन विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर बागेश्वरी मंदिर के पास ट्रैक्टर मालिकों ड्राइवर के साथ जेएलकेएम जिला अध्यक्ष सह उप प्रमुख सरयू साव के नेतृत्व में एक बैठक किया गया जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा बालू उठा करने वाले ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई मालूम हो कि बालू उठाव गोविंदपुर नदी घाट से होता है सरकार के पास समुचित विकल्प नहीं रहने से आए दिन ट्रैक्टर चालकों से जबरन वसूली का आरोप लगता आ रहा है बताते चले कि सड़क निर्माण पुलिया पीएम आवास घर निर्माण सरकारी गैर सरकारी कार्यों में बालू का इस्तेमाल किया जाता है झारखंड सरकार को इस समस्या से निजात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है इस बैठक में मुख्य रूप से दिनेश महतो त्रिभुवन महतो गणेश पंडित मुकेश महतो सलीम अंसारी महेश टुडु सचिन महतो टेकलाल महतो लालचंद महतो समेत बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर मौजूद थे।
विष्णुगढ़ प्रखंड के बरांय पंचायत अंतर्गत नौवाडीह निवासी श्याम सुंदर प्रसाद का 51 वर्षीय पुत्र प्रकाश गुप्ता का मौत महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में हो गया शव पहुंचते हैं परिजन रो रो कर बुरा हाल है इस शोक की घड़ी में बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो मुखिया राजेंद्र कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर परिजन को हिम्मत जुटाये।
विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़क पूरी तरह जर्जर जल जमाव और कीचड़ हो जाने से राहगीर को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है इस अमृत काल में प्रखंड के अलपिटो से हेठली बोदरा तरह जाने वाला सड़क जो नहर के किनारे बना हुआ है बरसात से सड़क पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई करके प्रशासन के खिलाफ आपत्ति दर्ज किया जहां सरकार अमृत कल का ताल ठोक रहा है वहीं धरातल पर कुछ अलग नजर देखने को मिल रहा है इसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने किया।
