विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की सड़क पूरी तरह जर्जर जल जमाव और कीचड़ हो जाने से राहगीर को आने-जाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है इस अमृत काल में प्रखंड के अलपिटो से हेठली बोदरा तरह जाने वाला सड़क जो नहर के किनारे बना हुआ है बरसात से सड़क पर जल जमाव हो गया है। ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपाई करके प्रशासन के खिलाफ आपत्ति दर्ज किया जहां सरकार अमृत कल का ताल ठोक रहा है वहीं धरातल पर कुछ अलग नजर देखने को मिल रहा है इसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने किया।

झारखंड राज्य को अलग करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अगुवा साथी सह झामुमो के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद रह चुके दिवंगत शिबू सोरेन का निधन दिल्ली में हो जाने की सूचना मिलते हैं पूरा झारखंड में लोगों में अशोक का लहर दौड़ गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत डूमरडीहा गांव में बिजली की तार एलटी लाइन के चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई सूचना मिलते हैं अंचल अधिकारी सत्यानंद दास पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचकर घटना की जांच करते हुए दोषियों पर जल्द ही करवाई की जाने की बात कही मृतक की पहचान रतिराम हांसदा के 8 वर्षीय पुत्र गुलाब हंसना एवं महेश सोरेन के 9 वर्षीय पुत्री सुकरमुनी कुमारी के रूप में हुई है।

विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो निवासी बैजनाथ महतो का 32 वर्षीय पुत्र धनंजय महतो का पार्थिव शरीर 50 दिन के बाद सऊदी अरब से पहुंचा तो गांव में मातम छा गया इस दुख भरी माहौल में मांडू के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता सह समाजसेवी चंद्रनाथ भाई पटेल समेत अन्य लोग पहुंचकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।

विष्णुगढ़ प्रखंड समेत आसपास के प्रखंडों में लगातार मूसलाधार बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के मुखिया सुमिता देवी को हजारीबाग उपायुक्त के आदेश जारी करते हुए वित्तीय शक्तियां जब्त करते हुए निलंबित कर दिया गया बताते चलें कि 15वें वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2021-22 मनरेगा समेत अन्य विकास योजना के क्रियान्वयन में व्यय की गई राशि अनियमितता किए जाने एवं लाभुक समिति को राशि भुगतान नहीं कर किसी एक व्यक्ति नारायण यादव के खाते में जमा कराया गया। इस संबंध में जांच प्रतिवेदन दस्तावेज के अवलोकन में स्पष्टीकरण की मांग की गई परंतु मुखिया के द्वारा अपना पक्ष स्पष्टीकरण कार्यालय में समर्पित नहीं किया गया इस आलोक में झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 एवं विभागीय आदेश 26 सहपठित ज्ञापांक संख्या 371 दिनांक 15 2 2019 में निहित प्रावधानों को देखते हुए उपायुक्त के अनुशंसा पर निलंबित किया गया इस प्रस्ताव पर मंत्री का विभागीय अनुमोदन प्राप्त है।

विष्णुगढ़ प्रखंड के हजारीबाग बगोदर रोड संख्या 522 सात मील चौक पर बुधवार को ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर देशव्यापी बंदी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर घंटे जाम रखा। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया प्रखंड सचिव घनश्याम पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर एवं किसान के हित में बनाए गए कानून को साजिश के तहत रद्द करना चाहती है वहीं सरकार के द्वारा चार नए कानून को जबरन थोपने की प्रक्रिया चल रही है इसे सफल नहीं होने दिया जाएगा वही माले के वरिष्ठ नेता सह विष्णुगढ़ जिला परिषद सदस्य मध्य शेख तैयब ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपत्तियों और कारपोरेट घरानों की तरक्की के लिए मजदूर विरोधी कानून को थोपने की हथकंडा अपना रही है देश में यह नहीं चलने दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जानकी शर्मा भोला प्रसाद सिंह गोविंद रविदास उत्तम महतो मेहिलाल बेसरा मनोज मंडल ताज अंसारी निर्मल कुमार महतो बिरसा सिंह संतोष कुमार यादव महादेव मंडल मनोज कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Transcript Unavailable.