बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को सुगौली पुलिस ने जब्त किया ।जानकारी के अनुसार ब्लॉक की दक्षिणी श्रीपुर पंचायत के साफे हरिया में ट्रैक्टर पर रेत लादी जा रही थी। जैसे ही सूचना मिली, पुलिस थाने के एक सौ बारह पुलिस वाहनों पर साफे हरिया पहुंची, एक ट्रैक्टर पर नदी की रेत जब्त की और उसे लेकर पुलिस थाने गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के चम्पारण जिला के सुगौली प्रखंड से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अवैध खनन में पकडे गए ट्रैक्टर को पुलिस लाई थाना चालक फ़रार हो गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जिला खनन विभाग ने तीन साल के बकायेदार ईंट भट्ठा संचालकों से माइनिंग रॉयल्टी की वसूली तेज कर दी है। ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी करने के साथ माइनिंग रॉयल्टी का भुगतान शुरू कर दिया गया है। जिले के 353 ईंट भट्ठा संचालकों में अबतक 190 संचालकों के द्वारा 2.60 करोड़ माइनिंग रॉयल्टी का भुगतान किया गया है। 163 ईंट भट्ठा संचालकों पर है रॉयल्टी बकाया अभी 163 ईंट भट्ठा संचालकों पर करोड़ों रुपये रॉयल्टी का बकाया है। जिसे शीघ्र जमा कराने का सख्त निर्देश दिया गया है। इसके अलावा ईंट भट्ठा संचालन के लिए अन्य कागजात जमा कराने का निर्देश दिया गया है। सीटीई व सीटीओ के लिए 300 संचालकों को नोटिस ईंट भट्ठा संचालन के लिए संचालकों को कंसेंट टू इस्टेब्लिस व कंसेंट टू ऑपरेशन,स्वामित्व आदि का भुगतान व ईंट भट्ठा संचालन के लिए निबंधन प्रमाण पत्र जमा कराना होगा। चिमनी भटठ स्थल के जमीन का कागजात, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीई व सीटीओ देना होगा। पैन कार्ड,आधार कार्ड की छाया प्रति व वाणिज्य कर विभाग से निबंधन प्रमाण पत्र की छाया प्रति देना अनिवार्य किया गया है।अबतक 300 ईंट भट्ठा संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। 353 ईंट भट्ठा संचालित हैं। श्रेणी के अनुसार करना होगा रॉयल्टी का भुगतान ईंट भट्ठा संचालकों को श्रेणी के अनुसार रॉयल्टी का भुगतान करना होगा। जिला खनन विभाग के अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग अलग रॉयल्टी निर्धारित है। शहरी क्षेत्र श्रेणी 2 व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित ईंट भट्ठा श्रेणी 3 के अंतर्गत आता है। श्रेणी 2 के लिए आवेदन शुल्क 5 हजार रुपये व रॉयल्टी 1 लाख 57 हजार 500 रुपये सहित कुल 1 लाख 62 हजार 500 रुपये जमा कराना होगा। वहीं श्रेणी 3 के तहत आवेदन शुल्क 5 हजार रुपये ,रॉयल्टी 1 लाख 12 हजार 500 रुपये सहित कुल 1 लाख 17 हजार 500 रुपये जमा कराना होगा। उक्त रॉयल्टी की राशि समय पर भुगतान नहीं करने पर जनवरी में 105 प्रतिशत, फरवरी में 110 प्रतिशत,मार्च में 115 प्रतिशत,अप्रैल से जून तक 150 प्रतिशत व जून के बाद 200 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प0 चंपारण बेतिया जिला मोहम्मद मंजर आलम गंडक नदी के संवेदनशील बिन्दुओ पर हो रहा अवैध खनन मुक दर्शक बनी प्रशाशन।
बालू एवं पत्थर के अवैध खनन में संलिप्त कारोबारियों के विरुद्ध प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया कङा रुख अख्तियार।
रामनगर शहर के रिहायशी इलाकों से गुजरने वाली रामरेखा नदी से प्रशासन की लापरवाही से जमकर अवैध खनन हो रहा है। घाट के पास के ही कुछ स्थानीय लोग दिन रात नदी से बालू निकालकर बेच रहे हैं। रामरेखा नदी से सरेआम बालू चोरी हो रहा है। वही नदी के तटीय इलाका निवासी सोहागा देवी, शशि भूषण गोशाला, किशुन शाह, शिव चौधरी तथा अन्य लोगों का कहना है कि लंबे समय से कुछ असामाजिक लोग नदी से बालू निकालकर बेच रहे है। लेकिन पुलिस व प्रशासन को मामले की जानकारी होने के बावजूद नदी से बालू चोरी कर रहे लोगों के विरूद्व आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।जिससे अवैध खनन करने वाले लोगों के हौंसले बुलंद हो गये है। वही एक दो बार पुलिस आई और फिर चली गई वही लोगों का कहना है कि खनन करने से मना करने पर बालू माफिया मारपीट पर उतारू हो जाते हैं खनन के कारण नदी की गहराई बढ़ रही है जिससे तटीय इलाकों के कटाव का डर बना रहा है जिससे हम सभी भय में जी रहे हैं बरसात के समय हमारे मकान इस खनन के वजह से नदी कटाव का शिकार ना हो जाए। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है। जिससे शहर के लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। वही उस इलाके के वार्ड नं 3 के वार्ड पार्षद निवेदिता शाह से इस विषय में बात करने पर बताया कि महीनों से यह खनन का खेल चल रहा है । रामरेखा रेखा नदी के रतनपुरा घाट के पास रातभर अवैध खनन चलता है। जो सुबह तक चलता रहता है। जो खनन कर बालू नदी के तट के पास स्टॉक किया जाता हैं और रात के अंधेरे में बेच दिया जाता है। वही निवेदिता शाह ने बताया कि उनके द्वारा भी स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है फिर भी प्रशासन अभी तक कुछ नहीं कर पा रही है। सरेआम अवैध खनन का बालू शहर मेें बिक रहा है। पुलिस व प्रशासन को मामले की जानकारी है। इसके बावजुद सरेआम नदी के बालू अवैध खनन करके बेचा जा रहा है। इस बारे मे थाना रामनगर के प्रभारी थाना अध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि नदी में अवैध खनन करने वाले लोगों के विरूद्व पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उस इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई जायेगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पूर्वी चंपारण जिले के बालू घाट क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है चौथा जोन की बंदोबस्ती हो गई है उसके तहत सोनबरसा मन एवं गंडक नदी का क्षेत्र आता है बंदोबस्ती 40 लाख 30 हजार में की गई है शेष प्रथम यूनिटी तिलावे बंगरी 1100000 दूसरा यूनिट तीयर बुधी गंडक 61 लाख तीसरा यूनिट लालबेगिया बागमती 1100000 की बंदोबस्ती बुधवार को होनी थी अध्यक्ष डीएम होते हैं लेकिन उनके स्थानांतरण के कारण बंदोबस्ती नहीं हो सकी है तत्काल एक, दो और तीन यूनिट क्षेत्र में बालू खनन पर रोक लगा दी गई है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।